सोलन,23 अप्रैल : ज़िले के रामशहर में ट्राले की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बीती शाम गाबर मोङ का है। जहां एक मोटरसाइकिल सवार हेल्मेट पहने हुए सही दिशा में जा रहा था तो नंड की तरफ से एक बङा ट्राला ( HP64B-4221) तेज रफ्तारी से आया, चालक ने अचानक ही ट्राला को बाई तरफ मोड़ दिया व मोटरसाइकिल ( HP12J-7289) को रौंद दिया ,चालक मौके से भाग गया।
