ब्रेकिंग : हिमाचल में पुल से नीचे गिरा वाहन, बिहार के सात मजदूरों की मौत
मंडी,16 नवंबर : बिहार से मंडी मजदूरी करने पहुंचे मजदूरों को क्या मालूम था कि मंडी पहुंचते ही उन्हें काम की जगह मौत मिल जाएगी। बीती रात शहर के साथ लगते पुलघराट के पास एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सुकेती खड्ड में जा गिरी, जिसमें सवार 7 मजदूरों की मौत हो गई है।
चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तमाम मृतक बिहार के रहने वाले हैं। बीती रात ही बिहार से पहुंचे थे। दरअसल मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए यहां बुलाया था। इन मजदूरों ने चक्कर में उतरना था। लेकिन यह गलती से मंडी बस स्टैंड पहुंच गए। वहां से इन्होंने ठेकेदार को फोन किया तो ठेकेदार ने इन्हें लाने के लिए पिकअप जीप भेज दी।

पिकअप जीप पर सवार होकर यह चक्कर की तरफ निकले ही थे कि पुलघराट के पास जीप पुल से सीधे नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोडा। एएसपी आशीष शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं। इनके परिजनों को इस सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसा बीती रात दो बजे के आसपास हुआ।

शिमला : होटल से उड़ाई दो लाख की नकदी और ज्वेलरी…एक कर्मचारी गायब
शिमला : तीन साल बाद सोलन से दबोचा उद्घोषित अपराधी
#HP : बाइक के आगे कुत्ता आने से बिगड़ा संतुलन, ट्रक से टकराने पर जख्मी हुआ युवक
आर्मी ट्रक ने स्कूटी सवार युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
