नई दिल्ली, 02 अगस्त : पुरुषों के बाद अब महिला हॉकी टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। भारतीय महिला हॉकी टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

सोमवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में भारत ने वर्ल्ड नंबर-4 ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दे दी। इस यादगार जीत की नायिका गोलकीपर सविता पूनिया रहीं, उन्होंने पुरे मैच में 9 बेहतरीन बचाव किए जिसकी बदौलत भारत महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंची। भारत के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल गुरजीत कौर ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया।
अब सेमीफाइनल में भारत 4 अगस्त को अर्जेंटीना से भिड़ेगा। अर्जेंटीना ने जर्मनी को 3-0 से हराकर से… सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारतीय पुरुष टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है।