सोलन, 11 फरवरी : बद्दी महिला थाना के तहत 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने बताया की वह टीपरा गांव तहसील बद्दी में किराए के मकान में रहते है। उनकी 13 वर्षीय बेटी है, जो बरोटीवाला स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ती है। उन्हीं के गांव में रह रहे एक व्यक्ति ने उसकी बेटी को ज़बरदस्ती अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है।

डीएसपी बद्दी प्रियांक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया बच्ची की मां की शिकायत पर महिला थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया है। महिला के अनुसार बेटी के साथ उनके पड़ोसी ने दुष्कर्म किया है।
डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने बताया की पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड हासिल करने के लिए अदालत में पेश किया गया है।