Author: विनोद ठाकुर

संगड़ाह, 07 मई : वन परिक्षेत्र की एक विशेष टीम ने पिउलीलानी के समीप एक पिकअप  HP79-2741) से 250 किलोग्राम अवैध फ़र्न बरामद की है। वन परिक्षेत्र की टीम गश्त पर थी, इसी दौरान एक गाड़ी को जब चैकिंग के लिए रोका गया। पिकअप से 250 किलोग्राम अवैध फ़र्न बरामद हुई। पिकअप में चालक कजवा निवासी नरेश पुत्र कुंबिया सहित दो अन्य सहयोगी रामस्वरूप पुत्र देवी राम तथा राकेश पुत्र रणदीप मौजूद थे। आरोपी से जब फर्न से संबंधित कागजात के बारे में पूछा गया तो इनके पास फर्न ले जाने का कोई परमिट नहीं था। वन परिक्षेत्र अधिकारी संगड़ाह विद्या सागर के नेतृत्व…

Read More

संगड़ाह, 07 मई : नौहराधार के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरतंदुला व गवाही में पिछले 7 दिनों से दो ट्रांसफार्मरों के जलने से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार हवा व तूफान के कारण सेर तंदुला व गवाही में ट्रांसफार्मर जलने से करीब दो दर्जन घरों के लोग अंधेरे में रह रहे है। लेकिन बिजली बोर्ड कर्मियों ने अभी तक ट्रांसफार्मर लगाने की जहमत नहीं उठाई है। जिससे लोगों का काम प्रभावित हो रहा है। वहीं सेर तंदुला के उप प्रधान मामराज शर्मा, टोंडा गांव के लेख राम ठाकुर ने बताया कि एक सप्ताह से क्षेत्र के लोग…

Read More

संगड़ाह, 05 मई : सिरमौर जिला के हरिपुरधार में आयोजित 3 दिवसीय छड़ी यात्रा के साथ “मां भंगायणी मेला” का समापन शुक्रवार को सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने किया।  उपायुक्त ने  कहा कि मेले के समापन अवसर पर हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था, मगर उनका कार्यक्रम तय नहीं हो सका। उपायुक्त ने कहा कि बतौर SDM नाहन रह चुके है। लिहाजा वह इलाके की भौगोलिक परिस्थितियों, लोक संस्कृति तथा समस्याओं से परिचित है। उधर, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव बृजराज ठाकुर ने मेले के समापन समारोह में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के यहां न आने…

Read More

संगड़ाह, 04 मई : शिक्षा खंड नौहराधार के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला कायरा में अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है। यहां पिछले साल जुलाई से अध्यापक के पद खाली हैं। स्कूल में हफ्ते में अलग-अलग स्कूल से अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के लिए दो-दो दिन के लिए आते हैं। स्कूल वर्ष 2017 में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व रेणुका जी विधानसभा से विधायक विनय कुमार के आग्रह पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दूर-दराज क्षेत्र होने की वजह से लोगों की समस्या को देखते हुए खोला था। उस समय अध्यापक का इंतजाम…

Read More

संगड़ाह, 3 मई : हरिपुरधार में बुधवार को छड़ी यात्रा के साथ “मां भंगायणीमेला” शुरू हो गया है। एसडीएम संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे संजीव धीमान ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया। मेले में पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 5 मई को मेले के समापन अवसर पर हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को बतौर मुख्यातिथि शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था, मगर उनका कार्यक्रम तय नहीं हो सका।  बुधवार को पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर प्रातः मां भंगायनी मंदिर से माता की छड़ी मेला ग्राउंड के लिए रवाना हुई। 3 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में सैकड़ों लोगों…

Read More

श्री रेणुका जी, 30 अप्रैल : ददाहू के समीप पुलिस टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के मुताबिक रविवार ददाहू के समीप एक कैंटर को पुलिस की एसआईयू टीम ने शक के आधार श्रीं रेणुका जी-ददाहू के समीप चैंकिंग के लिए रोका। कैंटर के अंदर कुल 84 पेटी शराब पाई गई, जिसमें 51 पेटी बीयर और 33 पेटी रॉयल स्टैग पाई गई। पुलिस टीम ने कैंटर चालक को दस्तावेज दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने शराब सहित कैंटर को भी जब्त किया और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया…

Read More

शिमला,29 अप्रैल : नगर निगम चुनाव को लेकर श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार से संबंध रखने वाले ओपी ठाकुर को वार्ड नंबर 22 शांति विहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जिसे लेकर उन्होंने वार्ड नंबर 22 शांति विहार में चुनाव प्रचार अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शिमला नगर निगम चुनाव “डोर टू डोर” चुनाव प्रचार कर रहे है। वह घर-घर जाकर कांग्रेस की नीतियों से जनता को अवगत करवा रहे है। उनका कहना है कि शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकतरफा चुनाव जीतने जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने जो जिम्मेदारी…

Read More

संगड़ाह, 26 अप्रैल : उपमंडल मुख्यालय के जोगाधार हेलीपैड पर वीरवार यानि कल ड्राइविंग टैस्ट और गाड़ियों की पासिंग होगी। गौरतलब है कि 11 जनवरी के बाद उपमंडल मुख्यालय संगडाह ना तो ड्राइविंग टेस्ट हुए और ना ही गाड़ियों की पासिंग की गई।  इच्छुक व्यक्ति वीरवार को 11:00 बजे इस प्रक्रिया में भाग ले सकता है।    टैस्ट में पारदर्शिता बरतने के लिए पहले की तरह पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। एसडीएम संगडाह का पद खाली होने के चलते चलते पिछले 3 माह से यहां ड्राइविंग टैस्ट नहीं हो सके थे।

Read More

संगड़ाह, 25 अप्रैल : 26 अप्रैल (बुधवार) को संगड़ाह में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 33/11 KV सब-स्टेशन ददाहू तथा 33/11 KV सब-स्टेशन संगड़ाह के अंतर्गत पड़ने वाली सभी विद्युत लाइनों के रखरखाव का आवश्यक कार्य किया जाना है। जिसके चलते विद्युत् उपमंडल ददाहू व संगड़ाह में सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक या कार्य समाप्ती तक विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सूचना सहायक अभियंता ई. नन्द लाल शर्मा विद्युत उपमंडल ददाहू द्वारा दी गई है। इस दौरान सभी से सहयोग की अपील की है।

Read More

संगड़ाह, 21 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजाना के कपिल मोहन को डीपीई संघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि बलदेव ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष डीपीई संघ जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा जिला सिरमौर से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके सेवानिवृत्त होने पर यह उपाध्यक्ष का पद खाली हो गया था। जिसके बाद अब संघ ने कपिल मोहन को पद की जिम्मेदारी दी है। वहीं, दिनेश शर्मा जिला सिरमौर डीपीई संघ अध्यक्ष, मधु पुंडीर इंचार्ज अंडर-19 संगड़ाह जोन, कुलदीप सिंह, एसएमसी प्रधान भाग सिंह, मीन सिंह डीपीई आदि ने कपिल मोहन को उपाध्यक्ष…

Read More