संगड़ाह, 26 अप्रैल : उपमंडल मुख्यालय के जोगाधार हेलीपैड पर वीरवार यानि कल ड्राइविंग टैस्ट और गाड़ियों की पासिंग होगी। गौरतलब है कि 11 जनवरी के बाद उपमंडल मुख्यालय संगडाह ना तो ड्राइविंग टेस्ट हुए और ना ही गाड़ियों की पासिंग की गई। इच्छुक व्यक्ति वीरवार को 11:00 बजे इस प्रक्रिया में भाग ले सकता है।

टैस्ट में पारदर्शिता बरतने के लिए पहले की तरह पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। एसडीएम संगडाह का पद खाली होने के चलते चलते पिछले 3 माह से यहां ड्राइविंग टैस्ट नहीं हो सके थे।