Author: MBM News

पांवटा साहिब: हिमाचल के रिमिक्स किंग कुलदीप शर्मा व पार्श्व गायक विक्की चौहान को उतराखंड सांस्कृतिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दोनोें को मंगलवार को देहरादून में यह सम्मान दिया गया। इनको उतराखंड में दूसरी मर्तबा सम्मानित किया गया है। इससे पहले इन दोनों को हिमाचल में भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है। कुलदीप शर्मा ने पांवटा साहिब में यह जानकारी दी। 

Read More

नाहन: महिलाओं की सुरक्षा के मकसद से पुलिस महकमे ने सिरमौर में अस्थाई तौर पर 32 महिला आरक्षियों को नियुक्ति प्रदान की है। अब हरेक पुलिस थाना में चार-चार महिला आरक्षियों की तैनाती सुनिश्चित हो सकेगी। नवनियुक्त महिला आरक्षियों की नियुक्ति भारतीय आरक्षित महिला वाहिनी से की गई है। महिला आरक्षियों की नियुक्ति बाबत पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी हुए थे। एसपी सुमेधा द्विवेदी ने बताया कि महिला आरक्षियों को शहर के भीडभाड वाले क्षेत्रों व चौराहों इत्यादि में नियमित गश्त के आदेश दिए गए है ताकि महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होनें कहा कि इस कदम…

Read More

नाहन: एबाइड क्लब के सदस्यों ने बुधवार को एसपी सुमेधा द्विवेदी से मुलाकात की। क्लब के एसपी को शहर की ज्वलंत समस्याआंे से अवगत कराया। इस दौरान एसपी ने भी क्लब के सदस्यों से समस्याओं के निराकरण के लिए सहयोग की अपील की। गौरतलब है कि युवा वर्ग में नशे की प्रवृति लगातार बढ रही है। बाहरी राज्यों से नशे का सामान धडल्ले से शहर में पहुंच रहा है। 

Read More

पावंटा साहिब: त्रिवेणी स्कूल ऑफ एक्सीलैंस पांवटा साहिब की 10 वर्षीय छात्रा सायमा परवीन गुजरात के गांधीग्राम में आयोजित 74वीं राष्ट्रीय कैडेट एवं सब जूनियर टेबल टेनिस चैम्पियनशीप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है। सायमा परवीन का नेशनल के लिए चयन धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। यह राष्ट्रीय चैम्पियनशीप 16 से 21 जनवरी तक होगी तथा इसमें टीम मुकाबले और व्यक्तिगत मुकाबले होगें। छह दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 31 टीम के कुल 510 सदस्य भाग ले रहे है।  

Read More

नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की कमान सुखविन्द्र सिंह (सुक्खू) को मिलने से सिरमौर के युवा कांग्रेसी गदगद् है। अपनी खुशी का इजहार करने के लिए सिरमौर के कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अजय सोलंकी के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का सोलन के केथलीघाट में जमकर स्वागत किया। इस अवसर पर सैंकडों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व लीगल सेल अध्यक्ष सुभाष तोमर ने भी प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया है। अपना पदभार ग्रहण करने के लिए सुखविन्द्र सिंह (सुक्खू) अपने गृहक्षेत्र हमीरपुर से शिमला जा रहे थे। इस दौरान सिरमौर के कांग्रेसियों ने करीब…

Read More

नाहन: विधायक डा. राजीव बिंदल ने सोमवार को जिला अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने ओपीडी के नव निर्माणाधीन परिसर को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया। डा. राजीव बिंदल ने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान इस परिसर के लिए 7 करोड रूप्ये की राशि मंजूर की गई थी। बिंदल ने कहा कि इस राशि का सही इस्तेमाल होना चाहिए ताकि दुर्गम क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पडे। अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर भी बिंदल ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही अस्पताल प्रशासन की सफाई व्यवस्था…

Read More

नाहन: यूको आरसेटी द्वारा जारी कम्पयूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता डीआरडीए की अतिरिक्त प्रोजैक्ट आफिसर सुरति चौहान ने की। उन्होनें प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि केवल स्वरोजगार से ही अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक प्रताप चौहान ने युवाओं को अवसाद से दूर रहने का आहवान किया । 

Read More

नाहन: मकर संक्राति के पुण्य पर्व पर सैंकडो श्रद्धालुओं ने रेणुका झील में डुबकी लगाई। साथा ही मोक्ष की कामना भी की। रेणुका झील में स्नान करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। यहां पर किए गए स्नान को गंगा की तरह पवित्र व विशेष माना गया है। मकर संक्राति के पर्व पर सैंकडो श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान के बाद मंदिरों मंे शीश नवाया। साथ ही स्नानघाट के पास बने आश्रमांे में पूजा अर्चना की। इस मौके पर रेणुका जी में भंडारे का भी आयोजन किया गया। 

Read More

नाहन: क्षेत्र में लग रहे बिजली के अघोषित कटो से तंग आकर भारत सोमवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा ने शिलाई में बिजली बोर्ड के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदेश जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद विरसांटा की अध्यक्षता में बिजली बोर्ड के स्विचयार्ड में लगभग आधा घंटा तक जमकर हुई नारेबाजी में नौजवान जनवादी सभा के युवाओं का कहना है कि जब बिजली की जरूरत होती है तो बिजली बोर्ड अघोषित कट लगा देता है। जिससे क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। युवाओं का कहना है कि बिजली बोर्ड के अधिकारी मिलीभगत से निजी…

Read More

Nahan: Ignoring the norms of the state as well as the central pollution control board, the Paonta Sahib municipal council is dumping the solid waste of the town on the bank of the Yamuna river at Yamuna Ghat.As per as the information, about 6-7 tonnes of solid waste of the town is being dumped on the bank of the river every day so that it could be thrown in the river during rain. Surprisingly, the dumpers of the council continue to throw solid waste on the bank of the river in broad daylight and no action is being taken against…

Read More