• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

Sirmour News in Hindi

कैंसर से जिंदगी की जंग हारी लॉ कॉलेज कालाअंब की सहायक प्रोफेसर मीनू, PGI में निधन 

August 27, 2021 by MBM News Network

पांवटा साहिब, 27 अगस्त : उपमंडल पांवटा साहिब से एक दुखद समाचार मिला है। पांवटा साहिब की एक 32 वर्षीय होनहार बेटी मीनू सोनी कैंसर से जंग हार गई। बीती रात उनका पीजीआई चंडीगढ़ में कैंसर के चलते देहांत हो गया। इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं बेटी के निधन की खबर के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मीनू सोनी एनएसयूआई की एक कर्मठ कार्यकर्ता थी। मीनू के करीबियों ने बताया कि वह एक उम्दा कलाकार भी थी। पार्टी में कार्यकर्ता के रूप में भी उनका एक अहम योगदान रहा। मीनू सोनी ने एलएलबी, एलएलएम, हिमाचल विश्वविद्यालय से की थी। वहीं वर्तमान में वह लॉ कॉलेज कालाअंब में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी। 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पीएचडी की भी पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि वह काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी। जिसके चलते बीती रात पीजीआई चंडीगढ़ में देहांत हो गया। मीनू सोनी एनएसयूआई की भी एक बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता रहे चुकी है।  

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi

22वें दिन बहाल हुआ पांवटा साहिब-शिलाई हाईवे, सुबह 6 से शाम 7 बजे तक गुजरेंगे वाहन

August 21, 2021 by MBM News Network

नाहन, 21 अगस्त : आखिरकार, 22वें दिन पांवटा साहिब-शिलाई-हाटकोटी मार्ग बहाल (Through) हो गया है। निश्चित तौर पर हाईवे के बहाल होने से सिरमौर व शिमला के लाखों प्रभावितों (affected) को राहत मिलेगी। मौके पर मौजूद पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने जानकारी दी है कि फिलहाल बहाल किए गए हिस्से में सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक ही वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी। दोनों ही प्वाइंटस पर पुलिस व कंपनी के कर्मियों की राउंड द क्लॉक (Round the Clock) डयूटी होगी, ताकि पहले एक तरफ से ही वाहनों की क्लीयरेंस (Clearance) के बाद दूसरी तरफ से वाहनों को आने दिया जाए।

आपातकालीन वाहनों (Emergency Vehicles) के गुजरने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। हालांकि, वैकल्पिक मार्ग (alternative route) सुझाए गए थे, लेकिन लंबी दूरी व उत्तराखंड की सीमा की वजह से दिक्कतें भी थी। 30 जुलाई की सुबह बड़वास के नजदीक हाईवे का लगभग 150 मीटर हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया था। इसके बाद से हाईवे को डाइवर्ट (Divert) कर बहाल करने के प्रयास शुरू हुए थे। चूंकि नए हिस्से की दूरी 300 से 350 मीटर बताई जा रही है, लिहाजा पांवटा साहिब से शिलाई के बीच की दूरी भी 100 से 150 मीटर तक बढ़ गई है।

बता दें कि भारतीय भू सर्वेक्षण की टीम (Geological Survey of India team) ने भी भूस्खलन के कारणों को तलाशने को लेकर जायजा लिया था। इसमें एक बात ये सामने आई थी कि हाईवे के ठीक नीचे एक माइन ऑपरेशनल (operational) थी। जिसकी खुदाई के कारण हाईवे धीरे-धीरे बैठ रहा था। यह अलग बात है कि माइन कुछ सालों पहले ही बंद कर दी गई थी।

उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि प्रशासनिक टीम के निरीक्षण के बाद ट्रैफिक को बहाल किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थिति के मुताबिक व्यवस्था में बदलाव की गुंजाइश भी है।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi

नाहन डिग्री काॅलेज में प्रयोगशाला कर्मचारियों के चुनाव, अनिल कुमार बने प्रधान

August 20, 2021 by MBM News Network

नाहन, 20 अगस्त : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रयोगशाला कर्मचारियों के खंड स्तरीय चुनाव आयोजित हुए। इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधान खेमराज ने की। प्रधान पद पर अनिल कुमार को सर्व सम्मति से चुना गया। इसके अलावा उप प्रधान के पद पर बचना राम व राजवीर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसोसिएशन के सचिव की जिम्मेदारी मोहन सिंह को दी गई है। इसके अलावा सहायक सचिव व प्रेस सचिव क्रमशः गोवर्धन कुमार व पारस राम को बनाया गया है। एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार श्याम सुंदर, कोषाध्यक्ष जगत सिंह व सहायक कोषाध्यक्ष अनिता देवी होंगी। एसोसिएशन के सदस्य के तौर पर प्रेम पाल सिंह, सतपाल, रमेश चंद, प्रवीण कुमार, रूप चंद व राम राव को शामिल किया गया है।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi

हरिपुरधार में स्वास्थ्य सेवाएं राम भरोसे, एक डॉक्टर के सहारे CHC

August 14, 2021 by विनोद ठाकुर

संगडाह, 14 अगस्त : जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष ओपी ठाकुर ने हरिपुरधार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि न सीएचसी से अपग्रेड होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने का उद्घाटन पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार द्वारा 30 दिसंबर 2019 को किया गया है, लेकिन लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी यहां सीएचसी में केवल एक डॉक्टर के सहारे सीएचसी चल रही है।

सीएचसी में सबसे ज्यादा मरीज़ो की ओपीडी लगती है क्योंकि क्षेत्र की 8 पंचायत भवाई भोज एवं साथ लगते शिलाई विधानसभा की डाहर, जरवा व पनोग पंचायत सहित जिला शिमला के चौपाल विधानसभा के कुपवी क्षेत्र में एक-एक दर्जन पंचायत के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बिंदु हरिपुरधार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार होते हुए भी और क्षेत्र से पिछले 15-20 वर्षों से एकतरफा बढ़त मिलने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई है। 

ओपी ठाकुर ने कहा कि सीएचसी में फिलहाल अभी एक डॉक्टर व थोड़ा बहुत स्टाफ है वो लोग पूरी ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे है, लेकिन जिस तरह से सीएचसी में स्टाफ की कमी है। उस हिसाब से यहां पर लोगो को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भाजपा नेताओं की नाकामी के चलते राजनीतिक दृष्टि से बीजेपी सरकार की जनता का शोषण कर रही है। केवल क्षेत्र में बीजेपी वोट बैंक की राजनीति तक सीमित हो गई है। उन्होंने कहा कि रेणुका भाजपा के नेताओं के विकास के खोखले दावे केवल जनता को गुमराह करने के लिए होते है। 

ओपी ठाकुर ने कहा कि हरिपुरधार में केंद्र बिंदु होने के चलते यहां जल्दी ही सीएचसी में डॉक्टरों की तैनाती की जाए तथा स्टॉफ के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करें। क्योंकि 2 वर्ष बीत जाने के बाद में सीएचसी जैसी कोई भी सुविधाएं नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से मांग की है कि सीएचसी के लिए प्रमुख तौर स्टाफ भेजा जाए अन्यथा मजबूरन जनता को संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi

सिरमौर के धार्मिक स्थलों में RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य 

August 7, 2021 by MBM News Network

नाहन, 07 अगस्त : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 09 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण मास के नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं के लिए एसओपी जारी की गई है, जिसका अनुसरण करते हुए जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राम कुमार गौतम ने जिला के धार्मिक स्थलों/मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर आदेश जारी किए हैं। 

आदेशानुसार जिला के मंदिरों में मेला अधिकारियों और पुलिस मेला अधिकारियों को नो मास्क-नो दर्शन पॉलिसी सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला के शक्तिपीठों में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ अधिकृत लैब से आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट, जोकि 72 घंटे से पुरानी न हो, या फिर दोनों डोज का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना होगा।

शक्तिपीठों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा होगी और मंदिर परिसर में हाथ धोने या सैनिटाइज करने की व्यवस्था होगी। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। ये बंदिशें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है, जो कि 18 अगस्त तक जारी रहेंगी।

आदेशानुसार जिला में चल रही चेक पोस्ट पर अनावश्यक भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी और इन स्थानों पर पीने के पानी, मेडिकल व बैठने की उचित व्यवस्था होगी। अगर कोई व्यक्ति नकली रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा तो उस व्यक्ति को कानून के संबंधित नियमों के तहत दंडित किया जाएगा।नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51 से 60 तक और आईपीसी की धारा 188 में किए गए प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Filed Under: धार्मिक, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi

4 व 5 अगस्त को सिरमौर-सोलन के इन इलाकों में बिजली बंद…  

August 2, 2021 by MBM News Network

सोलन/नाहन 02 अगस्त : सोलन व सिरमौर के कुछ इलाकों में 3 व 4 अगस्त को बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल नारग के अंतर्गत 33 केवी सोलन-सराहां लाइन में मरम्मत कार्य एवं आवश्यक रखरखाव के चलते आगामी 4 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नारग राजेन्द्र कुमार ने दी।

उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत उपमंडल नारग, सराहां और बागथन के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यदि इस दिन मौसम खराब रहता है तो इस कार्य को अगले दिन यानी 5 अगस्त को पूर्ण किया जायेगा।

उधर विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने कहा कि सराहां फीडर में आवश्यक कार्य के दृष्टिगत 33/11 केवी उपकेंद्र ओच्छघाट की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके दृष्टिगत 04 अगस्त को दिन में 01.00 बजे से 02.00 बजे तक ओच्छघाट, नौणी, दोलांजी, कालाघाट, जटोली, कोठों, टटूल, धारों की धार, धर्जा तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

उधर सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन-शिमला के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 04 अगस्त को 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत प्रातः 09.30 बजे से सांय 06.00 बजे तक चंबाघाट चौंक, फोरेस्ट कॉलोनी, बेर गांव, बेर पानी, डीआईसी, बेर खास, करोल विहार, एनआरसीएम, जौणाजी, दामकड़ी, फ्लाई, शिल्ली, धाली, सेर चिराग, मशीवर, भाजो, कोटला, अश्वनी खड्ड, चंगर, रालीधार, बजरोल, नडोह, शूलिनी नगर के कुछ क्षेत्रों, दुग्ध शीतन सयन्त्र एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले कार्यदिवस पर बाधित की जाएगी। 

Filed Under: सिरमौर, सोलन Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi, solan hindi news

नहरस्वार स्कूल की नई एसएमसी गठित, सुरेश शर्मा को कमान

July 31, 2021 by MBM News Network

नाहन, 31 जुलाई : राजकीय उच्च पाठशाला नहरस्वार की एसएमसी का गठन किया गया है। तीन वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी गठित की गई है। सुरेश कुमार को समिति की बतौर अध्यक्ष कमान सौंपी गई। सचिव की जिम्मेदारी सुरेश को मिली है। वहीं महिला सदस्य के रूप में सीमा देवी, सविता देवी व उषा शर्मा को शामिल किया गया है। पुरुष सदस्यों के तौर पर जगमोहन, कमल शर्मा व अशोक कुमार का चयन किया गया है।

उधर, उच्चशिक्षा से महिला सदस्य के तौर पर आशा देवी व किरण देवी को शामिल किया गया है। वहीं पुरुष सदस्यों में अशोक कुमार व सुरेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात यह है कि स्कूल प्रबंधन समिति को महिला व पुरुषों के बीच संतुलित किया गया है।

बैठक में पंचायत प्रधान अनीता देवी के अलावा शिक्षक कमल व प्रतिभा भी मौजूद रहे। उधर, नवनियुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि वो अध्यापकों व अभिभावकों के बीच समन्वय बनाकर स्कूल हित में उचित कदम उठाएंगे।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi

#CBSE_Result_2021 : JNV नाहन के 29 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक 

July 30, 2021 by MBM News Network

नाहन, 30 जुलाई : सिरमौर में जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन का केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्रा कुमारी हर्षिता ने कला संकाय में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कुमारी अंजली देवी ने विज्ञान संकाय में 97.6 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कुमारी तनुजा ने विज्ञान संकाय में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बड़े हर्ष एवं उत्साह से परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर सभी नवोदय विद्यालय स्टाफ एवं सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है और भविष्य में भी इसी प्रकार से परीक्षा परिणाम की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सभी विद्यार्थी विशिष्ट श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि कुल विद्यार्थियों में से 29 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 

विद्यालय की उप-प्राचार्य कामना गुप्ता ने भी विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों व विद्यालय स्टाफ को हार्दिक बधाई देते हुए प्रथम तीन स्थानों पर उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के नाम घोषित किए।

Filed Under: मुख्य समाचार, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi

पांवटा साहिब : कांगड़ा के युवक ने किया सुसाइड, ‘सनफार्मा’ कंपनी के HR पर प्रताड़ना का आरोप

July 30, 2021 by MBM News Network

पांवटा साहिब, 30 जुलाई : देश की नामी कंपनी सनफार्मा में कार्यरत एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। मृतक युवक की पहचान कांगड़ा के रहने वाले राकेश के तौर पर की गई है। वो हाल ही में छुट्टी से लौटा था। आरोप है कि कंपनी के एचआर प्रबंधक द्वारा मृतक युवक की लगातार प्रताड़ना की जा रही थी। इसी कारण उसने मौत को गले लगा लिया।

प्रदर्शन करते कर्मचारी 

युवक द्वारा खौफनाक कदम उठाए जाने की खबर शुक्रवार सुबह तमाम कर्मचारियों में आग की तरह फैल गई। सुबह ही सैंकड़ों की तादाद में कर्मचारी व कामगार कंपनी के परिसर में एकत्रित हो गए। अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था भी करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि उग्र प्रदर्शन के दौरान मृतक की पत्नी ने भी मौके पर पहुंचकर इस बात को स्वीकार किया कि वो कंपनी प्रबंधन के रवैये के कारण तनाव में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देखना ये है कि पुलिस अब इस मामले में कंपनी के एचआर प्रबंधक के खिलाफ आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज करती है या नहीं। उल्लेखनीय है कि इस तरह के मामले में आईपीसी की धारा-306 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है। फिलहाल ये भी साफ नहीं हुआ है कि मरने से पहले सनफार्मा कंपनी के कर्मचारी ने कोई सुसाइड नोट लिखा था या नहीं।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Sirmour news, Sirmour News in Hindi

सिरमौर : JNV में छठी के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को

July 25, 2021 by MBM News Network

नाहन 25 जुलाई :  जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा छठी-2021 की चयन परीक्षा के आयोजन की तिथि कोविड-19 के कारण पुनर्निर्धारित कर अब 11 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा जिला के 12 परीक्षा केंद्रों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहु, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकरास में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मध्यनजर परीक्षार्थियों की सुरक्षा एवं बचाव की दृष्टि को देखते हुए एमएचए के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए प्रत्येक परीक्षार्थी को  परीक्षा में बैठने के लिए मास्क पहन कर आयें। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान उचित सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। परीक्षा में बैठने के लिए सभी परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह चयन परीक्षा की पुनः निर्धारित तिथि के प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के हेल्पलाइन नंबर -94187-38078, 94593-01554, 76819-01435 तथा 97360-51766 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 22
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022