• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

Hamirpur News

हिमाचल में चुनाव समय से पहले करवाने पर बोले CM, मुझे नहीं लगता ऐसी कोई वजह… 

May 16, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 16 मई : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को भोरंज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। यहां दिम्मी में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने आए थे। कंज्याण हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में चल रही डॉक्टरों की कमी को शीघ्र दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बार के बजट में डाक्टरों के 500 नए पद भरने का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है इस भर्ती के बाद प्रदेश में डॉक्टरों की कमी पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी।

उधर, जब सीएम से पूछा गया कि क्या हिमाचल में विधानसभा चुनाव समय से पहले करवाए जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ऐसी कोई वजह है। हिमाचल की जनता ने हमें सेवा करने का मौका दिया है और जब तक आचार संहिता लागू नहीं होती हम प्रदेश में विकास कार्य को गति देते रहेंगे। 

उधर, पुलिस भर्ती को लेकर सीएम ने कहा कि पुलिस गहनता से जांच कर रही हैं। एक-एक को नहीं छोड़ेगे, चाहे वह बिहार में हो, उत्तर प्रदेश में हो या पंजाब में जमीन के नीचे से खोदकरनिकला जाएगा। बता दे कि इस मामले में प्रदेश भर में लगभग 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।  

 प्रदेश में खालिस्तान के झंडे लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल भले ही जो मर्जी बयानबाजी करे, लेकिन सरकार ने अपना काम पूरी ईमानदारी व सतर्कता के साथ किया है। मामले में संलिप्त दो आरोपी हैं वे आज सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के झंडे लगाने की वारदातें अन्य राज्यों में भी हुई हैं, लेकिन हिमाचल सरकार ने सबसे पहले इस मामले में कार्रवाई की है।

Filed Under: मुख्य समाचार, राजनैतिक, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

हमीरपुर के डेयरी फार्म में भड़की आग, 7 लाख का नुकसान

May 14, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 14 मई : थाना क्षेत्र के नादौन के अंतर्गत गौना पंचायत के पखरोल गांव में आग लगने से एक डेयरी फार्म जलकर पूरी तरह राख हो गया है, जिसमे करीब 7 लाख का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की करीब 1 किलोमीटर खाली भूमि भी इसकी चपेट में आ गई।

जानकारी देते हुए डेयरी फॉर्म के मालिक संजय कुमार ने बताया कि वह किसी काम से कांगड़ा गए हुए था, जहां उसे फोन पर सूचना मिली। जब वह वापस पहुंचा तब तक सब राख हो चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 1:00 बजे उन्होंने गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर डेयरी फार्म से धुआं उठता हुआ देखा, यह देख लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग इतनी भयंकर थी कि प्रयासों के बावजूद सब जलकर राख हो गया।

संजय ने बताया कि डेयरी में एक बड़ा हाल था जहां फॉर्म का समान सहित करीब 3 लाख की लकड़ी रखी हुई थी, वहीं इसके साथ ही एक कमरा था जहां पर बैड सहित अन्य घरेलू सामान रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि लकड़ी सहित सब सामान जलकर राख हो गया है और फार्म का भवन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि हल्का पटवारी को नुकसान का जायजा लेकर शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है ताकि पीड़ित परिवार को स्वीकृति शीघ्र राहत दी जा सके।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द की पोस्टकोड संख्या 936 की परीक्षा, ये कारण…

May 13, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 13 मई : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड संख्या 936 के तहत ऑपरेशन थियेटर असिस्टेंट के लिए आयोजित होने वाली छंटनी परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 11 जून 2022 को किया जाना था।

File Photo

आयोग ने छंटनी परीक्षा को आवेदकों की कम संख्या के कारण रद्द किया है। अब इस पद के लिए विज्ञापन की शर्त के अनुसार 15 अंकों के लिए पात्र आवेदकों के प्रमाणपत्रों का मूल्यांकन 30 मई 2022 को आयोग के कार्यालय में किया जाएगा। ये जानकारी आयोग के उप सचिव असीम सूद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी इस बारे अधिक जानकारी आयोग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

बाप ने गला काट कर बेटी की हत्या का किया प्रयास, टांडा रैफर…

May 12, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 12 मई : हमीरपुर में एक कलयुगी बाप ने अपनी बेटी की हत्या के इरादे से गला काट दिया। आरोपी प्रवासी है और यहां मजदूरी का कार्य करता है। घटना के बाद बेसुध हो चुकी युवती को हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज टांडा में रैफर कर दिया है। पिता ने ऐसा घिनौना काम क्यों किया अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।

मामले की जानकारी देते हुए हमीरपुर जिले के ग्राम पंचायत बरोहा के गांव के प्रधान का कहना है कि एक प्रवासी मजदूर ने अपनी लड़की का गला काट दिया था। जब वह मौके पर पहुंचे तो लड़की बेसुध होकर नीचे गिरी पड़ी थी और उसके गले से खून बह रहा था। 108 के माध्यम से लड़की को मेडिकल कॉलेज में लाया गया, लेकिन वहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

Filed Under: क्राइम, मुख्य समाचार, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

सुजानपुर में मध्य रात्रि खनन माफियाओं पर कार्रवाई, दो JCB, तीन टिप्पर जब्त 

May 10, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 10 मई : चोरी-छिपे ब्यास नदी का सीना छलनी करने वालों पर सुजानपुर पुलिस ने एक बार फिर से सख्त कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी और तीन टिप्पर कब्जे में लिए है। मध्य रात्रि करीब 3 बजे सुजानपुर पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे जिला व कांगड़ा में स्टोन क्रशर चालकों में हड़कंप मच गया है।

मौके पर पुलिस ने पांच गाड़ियों को कब्जे में लेकर गाड़ियों के चालकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने खनिज पदार्थों के चोरी करने के एवज में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में चल रहे स्टोन क्रशर की गाड़ियां हमीरपुर जिला के ब्यास नदी जंगल बेरी उपमंडल सुजानपुर के भीतर आकर खनिज पदार्थों को गाड़ियों में भरने का काम कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर नदी में अवैध खनन हो रहा है की शिकायत मिली। सुजानपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध खनन संबंधित सूचना जिला पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा को दी। उनके निर्देश पर मध्य रात्रि को ही पुलिस की दो टीमों का गठन करके अवैध खनन करने वालों को कांगड़ा और हमीरपुर की सीमा से प्रवेश करते हुए घेरा डाला गया, और उन्हें मध्य व्यास नदी के बीच में देर रात को ही पकड़ा गया।

थाना प्रभारी सतपाल शर्मा, मुंशी अनूप शर्मा की अगुवाई में एक टीम का गठन जो कांगड़ा की तरफ से और दूसरी टीम एसआई पुष्पेंद्र जो हमीरपुर की सीमा से इस अभियान को सफल बनाने के लिए देर रात को ही मोर्चा संभालते काम में जुट गई। हालांकि इस दौरान कुछ खननकारी भागने की कोशिश करने लगे ,जिन्हें पुलिसकर्मियों ने करीब 400 मीटर दूरी पर पकड़ लिया। 

पुलिस को मौके पर दो जेसीबी, तीन टिप्पर जिसमें एक टिपर खाली और दो भवन निर्माण सामग्री से भरे हुए कब्जे में लिए हैं। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भवन निर्माण खनिज सामग्री चोरी करने के एवज में मुकदमा दर्ज किया है।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

हमीरपुर : हिट एंड रन में शिक्षक की मौत 

May 9, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 9 मई : जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे पास सलासी स्थित डीएवी स्कूल के गेट के पास सड़क दुर्घटना मामले में हिट एंड रन केस दर्ज किया गया है। मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

मृतक व्यक्ति की पहचान मनोज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी गांव चंगर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। मनोज कुमार जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित एक निजी शैक्षणिक संस्थान में टीचर के रूप में कार्य करता था।

Filed Under: दुर्घटनाएं, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बाप-बेटे सहित तीन हिरासत में…

May 8, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 8 मई : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले की जांच नादौन तक पहुंच गई है। रविवार को थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बटरान गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस यहां से बाप, बेटे सहित एक व्यक्ति को गाड़ी में डालकर हमीरपुर ले गई।                  

Demo Pic

बताया जा रहा है कि इसमें से एक व्यक्ति पर शक है कि उसने पेपर उपलब्ध करवाए थे। जबकि एक युवक वह है जिसने टैस्ट पास किया है। यह भी पता चला है इस के टैस्ट में 65 से अधिक नंबर है। इस युवक के पिता को भी पुलिस साथ ले गई है।

हालांकि क्षेत्र में इस युवक को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थी। क्योंकि लोगों को हैरानी हो रही थी कि क्षेत्र के कई स्नातक व स्नातकोत्तर मेधावी युवा ये टैस्ट पास नहीं कर पाए थे। जबकि एक ऐसा युवक टैस्ट पास कर गया था जिसे ज्यादा मेधावी नहीं समझा जाता था। परंतु अब पुलिस की कार्यवाही के बाद चर्चाओं का बाजार और गरम हो गया है।

लोगों को आशंका है कि इस मामले में नादौन में और खुलासे हो सकते हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि बटरान क्षेत्र से एक बाप, बेटा सहित एक अन्य युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है तथा इस संबंध में आगे छानबीन की जा रही है।

Filed Under: क्राइम, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Hamirpur News, Himachal News In Hindi

हमीरपुर : गाड़ी व स्कूटी की टक्कर में 36 वर्षीय महिला की मौत

May 7, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 7 मई :  जिला मुख्यालय से सटे पक्का भरो से बाईपास मार्ग पर स्कूटी व गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी पर बैठी महिला की मौत हो गई है। जब दंपत्ति स्कूटी पर सवार होकर भोटा की तरफ जा रहा था।

बताया जा रहा है कि भोटा की तरफ महिला का मायका पक्ष है। वहां के लिए आपत्ति जा रहा था कि बाईपास मार्ग पर कार के साथ टक्कर हो गई। कार की टक्कर के बाद स्कूटी सवार महिला की गिरकर मौत हो गई, जबकि व्यक्ति को भी चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं अचानक हुए इस हादसे के बाद ग्राम पंचायत जोलसप्पड़ के हार होलवीं गांव में मातम पसर गया है। हादसे में हार होलवीं की 36 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। वहीं महिला के पति को भी चोटें आई हैं। हादसे के बाद घायलों को हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने जांच के दौरान ही महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। 

महिला अपने पीछे पति व दो बच्चे छोड़ गई है। बेटा दसवीं कक्षा में पढ़ता है जबकि बेटी आठवीं की पढ़ाई कर रही है।  पुलिस थाना के प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Filed Under: दुर्घटनाएं, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

भोरंज का 38 वर्षीय युवक 4 मई से लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

May 7, 2022 by MBM News Network

 हमीरपुर, 7 मई : जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज  की ग्राम पंचायत लुदर महादेव के गांव भजलाह से 4 मई से अशोक कुमार उर्फ बॉबी (38) घर से लापता हो गया है। 4 मई को शाम के समय घर से चला गया और उसके बाद घर वापस नहीं आया है।

रात को घर वापस नहीं आने के बाद घर वालों ने सभी रिश्तेदारी व हर जगह तलाश की, परंतु अशोक कुमार का कोई सुराग नहीं लगा। अशोक कुमार की माता तारा देवी ने बताया कि 4 मई शाम को घर से निकला और बाद में वापस नहीं आया।  इसके बाद घरवालों ने भोरंज थाने में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज करवाई। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अगर किसी को उनके बेटे अशोक कुमार की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना  9817701615 या भोरंज पुलिस को दें।

भोरंज थाना प्रभारी सुरम सिंह ने अशोक कुमार के गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अशोक कुमार की तलाश की जा रही है।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

दिल्ली में कंडक्टर ने गटक ली दारू, बगैर परिचालक अंबाला तक पहुंची HRTC बस  

May 7, 2022 by MBM News Network

हमीरपुर, 7 मई : हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक कंडक्टर ने दिल्ली बस स्टैंड पर दारू गटक ली। इससे बस को बिना कंडक्टर ही हमीरपुर के लिए रवाना करना पड़ा। हमीरपुर डिपो की यह बस रोजाना शाम 8:30 पर दिल्ली से हमीरपुर रूट पर चलती है। बस रवाना होने से पहले कंडक्टर के नशे की हालत में होने से यात्री दुविधा में फंस गए।

इसकी सूचना एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल को दी गई। डीडीएम ने दिल्ली में तैनात तकनीकी प्रबंधक को बस चालक के पास वाउचर, वे-बिल और टिकट मशीन देने के लिए कहा। साथ ही दिल्ली काउंटर पर ही यात्रियों की टिकट काटने के बाद बस को हमीरपुर के लिए रवाना करने के निर्देश दिए। इससे बस बिना कंडक्टर के ही अंबाला तक पहुंची। यहां पर उपमंडलीय प्रबंधक ने परिचालक की वैकल्पिक व्यवस्था की थी।

वहीं, कंडक्टर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाने के साथ ही अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया। बीते माह भी हमीरपुर डिपो के एक कंडक्टर ने शराब पी ली थी। जिसे सस्पेंड कर दूसरी डिपो में ट्रांसफर किया गया है।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 90
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022