शिमला, 08 सितंबर : पहाड़ी प्रदेश के नामी संस्थान जोकटा अकादमी (Jokta Academy) द्वारा हिमाचल प्रदेश के अलग -अलग परीक्षा केंद्रों में 17 सितंबर को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (HIMACHAL PRADESH ADMINISTRATIVE SERVICE) की प्रारंभिक परीक्षा से जुड़ा मेगा टेस्ट (Mega Test) आयोजित किया जा रहा है।
परीक्षा केंद्र चंडीगढ़, (Chandigarh) शिमला, धर्मशाला, नाहन, मंडी, सोलन तथा हमीरपुर में स्थापित किए गए हैं।

परीक्षा (Exam) में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) https://blog.joktacademy.com/index.php/mega-test-series-2023/ 4 सितंबर से शुरू हो गया है। 11 सितंबर तक आवेदन किये जा सकेंगे। परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन (offline registration) की सुविधा 14 सितंबर तक उपलब्ध होगी। अकादमी प्रबंधन ने बताया कि परीक्षा में दो प्रश्न पत्र पेपर होंगे। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होगा। समय सुबह 11:00 से 1:00 तक रहेगा और दूसरा पेपर 2:00 से 4:00 तक एप्टीट्यूड एनालिसिस (Aptitude analysis) का होगा।
लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा एक अक्टूबर को हिमाचल के जिला मुख्यालयों में हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बता दे कि आपदा के कारण राज्य लोक सेवा आयोग ने दो बार परीक्षा को स्थगित किया था। एक अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आयोग द्वारा 9 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए थे।
मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
बढ़ती बेरोजगारी के कारण अभ्यर्थियों पर दबाव है, वो परीक्षा केंद्र में दबाव को हैंडल नहीं कर पाते हैं। इस कारण मेहनत के बावजूद परिणाम (Result) नहीं मिलता। आखिर में निराशा ही हाथ लगती है। जोकटा अकादमी (Jokta Academy) ने तमाम विषयों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को ठीक उसी पैटर्न पर परीक्षा आयोजन करने का निर्णय लिया, जैसा की राज्य लोक सेवा द्वारा आयोजित की जाती है।
अकादमी का दावा है कि ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अभ्यर्थियों को ठीक उसी तरह का माहौल मिले जैसा कि एग्जामिनेशन हॉल (Examination Hall) में होता है। ताकि उन्हें अपनी तैयारी का अनुभव हो सके। समय रहते ही कमियों का ज्ञान भी हो जायेगा। सामान्य तौर पर देखा जाता है कि अभ्यर्थी तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी (self study) करते हैं या कोचिंग सेंटर (coaching center) का सहारा लेते हैं, लेकिन इस प्रकार वह अकादमी या अपने तक ही सीमित रह जाते हैं। अकादमी के प्रयास से तैयारी कर रहे छात्रों को पूर्ण हिमाचल के कॉम्पिटिशन (competition) का पता चलेगा और खुद के मूल्यांकन में भी सफलता मिलेगी।
अकादमी प्रबंधक सुरेश जोकटा ने बताया 17 सितंबर को होने वाली परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़, शिमला व मंडी में दो-दो परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए है। सोलन, धर्मशाला, हमीरपुर व नाहन में एक -एक परीक्षा केंद्र होगा। परीक्षा से जुड़ी जानकारी मोबाइल नंबर 8628864475,8894538211,9779464470,9779464470 व 8894604975 पर हासिल की जा सकती है।