सुंदरनगर,18 जून : मंडी जनपद के सुंदरनगर शहर में बढ़ रही रेहड़ियों की संख्या और इससे नेशनल हाईवे के किनारे लगने वाले जाम से निपटने के लिए पुलिस और नगर परिषद ने मुहिम छेड़ दी है। शनिवार दोपहर बाद पुलिस और नगर परिषद द्वारा छेड़े गए संयुक्त अभियान से रेहड़ी फड़ी धारकों में हड़कंप मच गया है।
इस संयुक्त अभियान में सुंदरनगर पुलिस और नगर परिषद रेहड़ी फड़ी धारको को नेशनल हाइवे के किनारे रेहड़ियां हटाने के निर्देश दिए। कुछ बिना अनुमति से सामान बेच रहे ठेला वाले मौके से आननफानन में रफूचक्कर हो गए।

डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है। प्रदेश के लोग भी अपनी आजीविका कमाने के लिए सड़क किनारे रेहड़ियां लगाकर फल-फ्रूट बेच रहे है। इस दौरान फल-फ्रूट खरीदने लिए नेशनल हाईवे के किनारे पर्यटक अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते है, जिसका कारण हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इससे हमेशा हादसा होने का भय बना रहता है।
उन्होंने नेशनल हाईवे के किनारे से बिना अनुमति रेहड़ी लगाने वालों को मौके से हटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि यहां पर जाम की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने हाईवे किनारे रेहड़ी लगाने वाले को चेताया है कि अगर उन्होंने निर्देशों की पालन न की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।