धर्मशाला/प्रकाश शर्मा : भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा मैच (01 मार्च से 05 मार्च) धर्मशाला में होना है। लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो (ESPNcricinfo)की रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच को धर्मशाला से स्थानांतरित किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि मैदान का निरीक्षण करने के बाद बीसीसीआई (BCCI) अगले कुछ दिनों में इसका निर्णय ले सकता है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा पहले ही कुछ वेन्यू को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया था, लेकिन इसकी घोषणा तभी की जाएगी जब धर्मशाला मैच करवाने से इनकार कर देगा।

बता दें कि धर्मशाला में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के साथ में खेला गया था। इस टी-20 मैच के बाद एचपीसीए (HPCA) ने आउटफील्ड (outfield) को रिले करने और एक नई जल निकासी प्रणाली को फिट करने का फैसला किया है। वहीं, ग्राउंड में बरमूडा ग्रास भी लगाई गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि अभी आउटफील्ड पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है, जिस कारण इस मैच को स्थानांतरित किया जा सकता है। बीसीसीआई की टीम ने 3 फरवरी को ग्राउंड का निरीक्षण किया था। इस सप्ताह के अंत तक निरीक्षण टीम मैच करवाने को लेकर अंतिम फैसला लेगी। निरीक्षण दल यह निर्धारित करेगा कि क्या आउटफील्ड फिट और सुरक्षित है या नहीं। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या पिच टेस्ट मैच के दौरान होने वाली टूट-फूट का सामना कर पाएगी या नहीं।
बैक-अप वेन्यू की शॉर्टलिस्ट के लिए विशाखापट्टनम, राजकोट, पुणे और इंदौर क्रिकेट ग्राउंड को शामिल किया गया है। हालांकि 17 फरवरी से दिल्ली में खेले जाने वाले मौजूदा सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है, लेकिन अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें अभी तक जारी नहीं किया गया है। चौथा टेस्ट नौ से 13 मार्च तक अहमदाबाद में होना है।
मध्य हिमालय में धौलाधार पर्वत श्रृंखला में बसा एचपीसीए स्टेडियम क्रिकेट के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है। यहां आखिरी बार 2020 की शुरुआत में महामारी के उतरने से ठीक पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट की मेजबानी की थी। स्टेडियम ने केवल एक टेस्ट की मेजबानी की है। संयोग से यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2016-17 का मैच ही था। भारत ने उस मैच को चार दिनों में जीतकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली।