संगड़ाह, 7 फरवरी : यूको बैंक संगड़ाह में आधी रात सेंधमारी कर स्ट्रांग रूम तक पहुंचे चोरों को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस सहायता कक्ष से मात्र 20 मीटर दूरी पर मौजूद इस बैंक के पिछली तरफ की खिड़की व ग्रिलें तोड़ कर गत रात्रि करीब अढ़ाई बजे चोर सेंधमारी कर बैंक में जा घुसे। बैंक में दाखिल होते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे तथा अलार्म अथवा हूटर के कनेक्शन काट डाले। बैंक में तोड़फोड़ की आवाजें सुनकर जागे साथ रहने वाले रात्रा ज्वैलर दुकान के मालिक ने अपने पड़ोसियों को जगाया और हिम्मत जुटाकर बैंक तक पहुंचे। उनकी आवाजें सुनकर हालांकि चोर बैंक से भाग निकले, मगर कुछ ही दूरी पर लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लोगों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। फोन किए जाने के करीब 15 मिनट बाद रविवार तड़के सवा तीन बजे के करीब पुलिस बैंक में पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इन दोनों की मदद के लिए एक तीसरा शख्स भी संभावत बाहर था, जो पकड़ में नहीं आ सका। बैंक के शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि, चोरों द्वारा नाइटवीजन कैमरे सहित 5 सीसीटीवी कैमरों तथा अलार्म के कनेक्शन काटे, हालांकि वह स्ट्रांग रूम अथवा कैश तक नहीं पंहुच सके।
ग़ौरतलब है कि, कस्बे के सबसे ज्यादा खाता धारकों वाले इस बैंक में रेणुकाजी डैम के इसी पंचायत के विस्थापितों द्वारा पहले चरण में मिले मुआवज़े में से करीब 60 करोड़ की रकम जमा करवाई गई थी। चोरी के एक आरोपी के पिता मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं तथा बैंक के साथ ही उनकी कपड़े की दुकान है। पकड़ा गया दूसरा आरोपी नाबालिग बताया गया तथा वह संगड़ाह का ही रहने वाला है। बाद दोपहर एक बजे डीएसपी संगड़ाह ने बैंक में पहुंचकर मामले की तहकीकात की तथा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा मौके से सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं।
डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि, चोरी के दोनों आरोपी नाबालिग बताए जा रहे है। उन्होंने कहा कि, एक आरोपी हालांकि पैन कार्ड के मुताबिक बालिग है, मगर उसका स्कूल तथा जन्म तिथि प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही उम्र की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने कहा कि, मामले की छानबीन जारी है।
Ye Jo h na bhaar se aaye hue yhii saale hmaare airea me ye sb krwaa rhe h