सोलन, 28 जनवरी : हिमाचल के सोलन से ताल्लुक रखने वाले शार्प शूटर्स ने सीमापार उत्तराखंड में 7 फुट 2 इंच लंबे आदमखोर तेंदुए को मार गिराया है। करीब एक महीने से उत्तराखंड की बरांगल पंचायत में आदमखोर तेंदुए की दहशत बढ़ती ही जा रही थी। अलमोड़ा के शूटर्स आदमखोर तेंदुए को मौत के घाट उतारने में नाकामयाब रहे थे। इसके बाद हिमाचल के शार्प शूटर्स को संपर्क साधा गया था। दो दिन की कड़ी मशक्कत के बाद हिमाचल के शार्प शूटर्स की टीम ने तेंदुए को मारने में सफलता हासिल की।

इस टीम में कुम्हारहट्टी के हितेंद्र, रमेश चैहान, आशीष दास व ललित शामिल थे। जानकारी के मुताबिक टीम ने आदमखोर तेंदुए को रात के वक्त कन्याल बाखल में मार गिराया। गौरतलब है कि कुछ साल पहले शिमला के रामपुर क्षेत्र में भी एक तेंदुए को आदमखोर घोषित किया गया था। शूटर्स ने उस तेंदुए को भी मौत के घाट उतार दिया था। बता दें कि अगर तेंदुआ आदमखोर हो जाता है तो एक व्यवस्था के मुताबिक उसे मौत के घाट उतारने की अनुमति दी जाती है।
तेंदुआ उसी सूरत में आदमखोर होता है, जब वो लोगों पर लगातार हमला करना शुरू कर दे। अधिकतर मामलों में तेंदुआ किसी व्यक्ति को मारने के बाद ही आदमखोर होता है।
Leave a Reply