नाहन: शहर में 33केवी लाइन व शक्ति नगर सब स्टेशन के फीडरों की मरम्मत के मकसद से 17 जनवरी को पावर कट रहेगा। इससे शहर के अलावा मोगीनंद, कटोला, विक्रमबाग, सैनवाला, जमटा, तालों, सुरला, चासी, जाबल का बाग, शंभूवाला, उत्तमवाला, कटासन व मातर भेड़ों इत्यादि में भी सुबह 9ः30 बजे से सांय 4ः30 बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग का आग्रह किया है।