सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश पुलिस नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है। वही ताजा घटनाक्रम में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम ने पुंघ में नाके के दौरान एक युवती को 41.03 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू टीम नेशनल हाईवे-21 पर पुंघ में मौजूद थी।
इस दौरान दिल्ली से मनाली जा रही वॉल्वो बस (एचआर-38वाई9033) को चैकिंग के लिए रोका तो पुलिस को देख एक 30 वर्षीय युवती घबरा गई। युवती की तलाशी लेने पर बैग से 41.03 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर टीम द्वारा युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती को सुंदरनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उक्त खेप कहाँ जानी थी किस व्यक्ति से इसे खरीदा गया था इसके बारे में पुलिस महिला से गहनतासे पूछताछ कर रही है। बाजार में चिट्टे की कीमत लगभग 4 लाख रूपये आंकी जा रही है।
आप को बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में चिट्टे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। युवा वर्ग लगातार इसकी चपेट में आ रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। युवती से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि युक्ति चिट्टा कहां से लेकर आई और और किसे सप्लाई करने जा रही थी।