अमरप्रीत सिंह/सोलन
कंडाघाट में लग्जरी गाड़ी में शराब की तस्करी का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार लग्जरी कार ऑडी से बीयर व शराब की खेप बरामद की गई है। उक्त कार्रवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। सूचना मिलते ही पुलिस ने चायल चौक कंडाघाट पर नाका लगाया तभी ऑडी कार (नं. डीएल 3सीबीएस 3600) आई। demo pic
पुलिस ने कार को रोककर जब इसकी जांच की तो कार से 96 बोतलें बीयर व 12 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसको लेकर पुलिस ने दिल्ली निवासी रामवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी योगेश जोशी ने की है। उन्होंने बताया कि शराब ले जाने वाले बाहरी राज्य के लोग हैं और यह शराब निजी होटल में परोसी जानी थी।
Latest
- नकली शराब की बरामदगी के मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से मिला स्पिरिट का बड़ा जखीरा
- संगड़ाह में बिशु मेले के समापन समारोह में शिरकत करेंगे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान
- हिमाचल में होटल, रेस्तरां, ढाबों को बंद करने की निर्धारित समय अवधि में छूट
- हिमाचल में “रेंगने वाले जीवों के राजा ने किया “हिमालयन ट्रिंकेट प्रजाति” के सांप का शिकार
- द्रंग में 85 वर्षीय बुजुर्ग को पहले पीटा…फिर 10 हजार लूटकर ले गए बदमाश