एमबीएम न्यूज/हमीरपुर
जिला मुख्यालय के पास चबूतरा गांव के जंगल में सड़क के किनारे एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। शव को देखकर गांव वासियों में हड़कंप मच गया। प्रधान ने सुजानपुर पुलिस को सूचित किया। मृतक की पहचान अजय कुमार (33) पुत्र कश्मीर सिंह गांव जुल्ली कोट के रूप में हुई है। घटनास्थल पर बाईक (एचपी22 सी 5258) भी मिला है। अभी तक मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। मृतक के समीप से ही जहर की शीशी भी बरामद हुई है वहीं, बाईक भी युवक के पास से बरामद हुई है। परिवारिक सदस्यों की मानें तो करीब एक माह पहले ही युवक का विवाह हुआ था और युवक किसी भी कारण से परेशान नहीं था, फिर यदि उसने आत्महत्या की तो उसके क्या कारण हो सकते हैं या फिर मौत का कोई अन्य कारण है। बताया जा रहा है कि मृतक गगरेट में एक निजी फर्म में काम करता था। डीएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि मृतक की पत्नी शिवानी ने पिछले दिनों सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पति लापता है। पंचायत प्रधान ने बताया कि सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई और वहां पर पुलिस को जहरीली दवाई और बाइक पड़ी हुई मिली। पुलिस ने केस दर्ज करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मैडिकल कालेज भेज दिया है। लखनपाल ने बताया कि वास्तव स्थिति का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Latest
- AIDS पीड़ित बच्चों के लिए अगले बजट में नई योजना लेकर आएगी सुक्खू सरकार
- घुमारवीं से शुरू हुई स्वर्ण समाज की 100 किमी की पदयात्रा, 5 दिसंबर को होगा समापन
- सैनधार में पड़दादी जी ने ली अंतिम सांस, 95 साल तक नहीं देखी अस्पताल की राह…
- 3 व 4 दिसंबर को रिकांगपिओ के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- अटल टनल रोहतांग में बिछी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन