एमबीएम न्यूज/चंबा
चोर की दाढ़ी में तिनका की कहावत चंबा में सटीक साबित हुई है। यहां जब पुलिस ने जांच के दौरान एक पिकअप गाड़ी को कागजात की जांच के लिए रोका तो वह घबरा गया। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की तलाशी ली गई। इस दौरान गाड़ी से 3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जानकारी अनुसार जब पुलिस चौकी नकरोड की टीम नाका लगाकर चांजू नाला के समीप वाहनों की जांच कर रही थी तो एक पिकअप मधुबड़ की तरफ से आई जिसे पुलिस दल ने चैकिंग के लिए रुकवाया तो उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम जगदीश शर्मा निवासी गांव सरेल्ला बताया।
इस दौरान पुलिस ने जब चालक को गाड़ी के कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह टाल मटोल करने लगा व घबरा गया। जब शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के डैशबोर्ड के अंदर से भूरे रंग का पदार्थ पाया गया। जिसे ड्रग डिटेक्शन किट से जांच करने पर हेरोइन (चिट्टा) पाया गया। जिसकी मात्रा 3 ग्राम पाई गई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी चंबा डा. मोनिका ने चिट्टा मिलने की पुष्टि की है।
Latest
- AIDS पीड़ित बच्चों के लिए अगले बजट में नई योजना लेकर आएगी सुक्खू सरकार
- घुमारवीं से शुरू हुई स्वर्ण समाज की 100 किमी की पदयात्रा, 5 दिसंबर को होगा समापन
- सैनधार में पड़दादी जी ने ली अंतिम सांस, 95 साल तक नहीं देखी अस्पताल की राह…
- 3 व 4 दिसंबर को रिकांगपिओ के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- अटल टनल रोहतांग में बिछी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन