एमबीएम न्यूज़ /नाहन
पावंटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में बाइक की ट्रक से टक्कर की घटना में दूसरे युवक की भी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक हादसे के तीन घायलों में से दो को हायर सेंटर रैफर किया गया था,इसमें से महरुवाला के रहने वाले कुलदीप ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मोके पर ट्रक व बाइक
हादसे में लखनऊ के रहने वाले युवक अनूप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक कुलदीप को पीजीआई रैफर किया गया था,लेकिन उसके परिजन उसे देहरादून ले जा रहे थे,लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसा इस कारण भी चर्चा में है,क्योंकि बाइक पर उद्योगों में काम करने वाले चार युवक बैठे हुए थे,यही वजह मानी जा रही है कि बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हालांकि पुलिस औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पैनी नजर रखती है। बावजूद इसके इस तरह के हादसे सामने आ जाते हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि हाईवे पर ही चार युवक बाइक पर बैठकर सफर कर रहे थे,यकीनन इस बात से बेखबर थे कि सफर बेहद ही खतरनाक हो सकता है। थाना प्रभारी पहले ही कह चुके हैं कि बाइक सवार युवकों की ही गलती है।
Latest
- घुमारवीं से शुरू हुई स्वर्ण समाज की 100 किमी की पदयात्रा, 5 दिसंबर को होगा समापन
- सैनधार में पड़दादी जी ने ली अंतिम सांस, 95 साल तक नहीं देखी अस्पताल की राह…
- 3 व 4 दिसंबर को रिकांगपिओ के इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
- अटल टनल रोहतांग में बिछी बर्फ की सफेद चादर, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन
- सीनियर नेशनल बास्केटबॉल में जंग जीतने “हिमाचल पुरुष टीम” मोर्चे पर रवाना