एमबीएम न्यूज/नाहन
जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर विभागों के बरसात के दौरान किए गए प्रबंधों की पोल खुलकर रह गई। बनोग में कालेज के समीप दोपहर के समय हुई बारिश में अचानक एनएच शिमला पर मलबा आ गया। इतना ही नहीं मलबा एक घर में भी घूस गया। उधर, भारी मात्रा में आए मलबे से हाईवे पुरी तरह बंद हो गया। जिसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कत्तारें लग गई।
हैरानी की बात है कि जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होने के बावजूद यहां करीब 3 घंटे तक हाईवे बंद होकर रह गया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पंहुची और यातायात को संभाला। काफी देर बाद विभाग की जेसीबी मशीन पंहुची और मलबे को हटाया। हाईवे पर इस कद्र मलबा आ गया था कि यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया था। जिसके बाद घंटो यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। उधर, सूचना मिलते ही विधानसभा अध्यक्ष डा राजीव बिंदल व आज ही पदभार संभालने वाले डीसी डा राजकृष्ण पुरथी, एसपी अजय कृष्ण शर्मा, एएसपी वीरेंद्र ठाकुर मौके पर पंहुचे और निर्देश दिए।
Previous Articleबद्दी:भीड़ ने चोर समझ युवक को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट
Next Article ठियोग में 2.38 किलोग्राम अफीम के साथ दो नेपाली काबू…