एमबीएम न्यूज़/ हमीरपुर
विकास खण्ड नादौन के अंतर्गत बदारन पंचायत के टंग गांव में कुछ लोगों ने गत समय में गांव के ही एक व्यक्ति पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने तथा सरकार भूमि से पेड़ काटने के संबंध में की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई ना होने को लेकर रोष व्यक्त किया है। इन लोगों ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी देते हुए ग्रामीणों सतवीर सिंह, बलबीर सिंह, ज्ञान चंद तथा अजमेल सिंह आदि ने बताया कि करीब नौ माह पूर्व उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति पर सरकारी भूमि में टीन का शैड डालने तथा इसी भूमि में 50 से भी अधिक पेड़ काटने के संबंध में दस्तावेजों सहित एक शिकायत प्रशासन व विभाग को दी थी। परंतु इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में संबंधित विभागीय कर्मचारी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। परंतु फिर भी फाइलें कार्यालयों में ही घूम रही हैं। उन्होंने बताया कि रजस्व विभाग, पुलिस विभाग व वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीन द्वारा इस भूमि पर खुदाई करने व भूमि पर काटे गए पेड़ों के अवशेषों के सबूत साक्षात देखे थे।
जिसके बारे उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया था। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि आरोपों को साबित करने के लिए यह सबूत भी पर्याप्त थे। परंतु इसके बावजूद इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इन लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के आदेश संबंधित विभागों को दिए जाएं। शिकायतकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने भी उनकी बात नहीं सुनी तो माननीय न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
Latest
- चंबा : बिजली का बिल जमा न करवाने वाले 824 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन
- कुल्लू : 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, युवक की मौके पर मौत
- इग्नू के जनवरी 2024 सत्र के पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू, इस दिन तक करें आवेदन
- राजगढ़ : श्रीबद्रिका आश्रम में सकून तलाशने पहुंचे भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार
- लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जुन्गा में महिलाओं ने निकाली रैली