एमबीएम न्यूज़/ ऊना
शराब विक्रेता एसोसिएशन ने जिला में बिकने वाली अवैध शराब को लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलने का मन बना लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि जिला में बिक रही अवैध शराब को लेकर न तो पुलिस लगाम लगा पा रही है और न ही आबकारी विभाग। ऐसे में जिला में फल-फूल रहे अवैध धंधे की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे। यह फैसला एसोएिशन ने बुधवार को ऊना के एक निजी होटल में हुई बैठक के दौरान लिया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान मेहताब सिंह ठाकुर ने की। बैठक में जिला के अवैध रूप से ढाबों, दुकानों पर बिक रही शराब पर कोई रोक न लगने पर रोष जताया गया। शराब विक्रेता एसोसिएशन के सदस्य
प्रधान मेहताब ने कहा कि जिला में रेहडिय़ों, ढाबों व दुकानों पर लगातार अवैध शराब बिक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि फैक्ट्रियों से साीध माल माफिया के पास पहुंच रहा है। जिस पर विभाग कार्रवाई करने में पूरी तरह से असमर्थ है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो, जिला के तमाम ठेकेदार अपनी चाबियां विभाग को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की सरहदों से शराब लगातार ऊना में पहुंच रही है। मिलावटी शराब होने के चलते अगर कोई अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेवार विभाग होगा। उन्होंने कहा कि माफिया के लोग गांव-गांव में जाकर शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं।
मेहताब ठाकुर ने कहा कि बीयर बार में भी शराब की बोतल सेल हो रही है। जिसे विभाग बंद करवाने में असमर्थ है, उल्टा ठेकेदार पर प्रैशर डाला जा रहा है। मेहताब ने कहा कि हिमाचल पुलिस व विभाग नाजायज शराब बेचने वालों के आगे पूरी तरह से विफल हो गई है। मेहताब ने कहा कि आबाकारी एवं काराधान विभाग से अनेक बार अवैध शराब ब्रिकी का मसला उठाया गया । लेकिन विभाग इसे रोकने में पूरी तरह से विफल हुआ है। मामले को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की जाएगी। बैठक में संघ के उपप्रधान गौरव खन्ना, शानु वर्मा, रवि जैलदार, राजीव शर्मा, रमित शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, वासुदेव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Latest
- मैकेनिक ने बनाई रिमोट से दौड़ने वाली HRTC की वॉल्वो बस, दसवीं में छूट गई थी पढ़ाई
- हिमाचल में काली कमाई करने वाली शराब फैक्ट्री पर ED की करवाई, करोड़ो की संपत्ति जब्त
- किन्नौर के इन क्षेत्रों में 10 से 15 दिसंबर तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
- चंबा : बिजली का बिल जमा न करवाने वाले 824 उपभोक्ताओं के कटेंगे कनेक्शन
- कुल्लू : 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, युवक की मौके पर मौत