खाई में लुढ़का टैंपो, एक की मौत सहित तीन जख्मी
ऊना, 13 नवंबर : पुलिस थाना चिंतपूर्णी के तहत थनीकपुरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लकड़ी से भरा टैंपो हादसे का शिकार हो गया है। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब एक टैंपो (एचपी72ए -6855) गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना मिलते की स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस थाना चिंतपूर्णी की टीम ने मौके पर पहुंच घायलों को रेस्क्यू किया।
बताया जा रहा है कि ये लोग लकड़ी बेचने के लिए होशियारपुर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में यह हादसा हो गया। मृतक की पहचान चालक मोनू निवासी समलैतर तहसील खुंडिया (कांगडा) के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान अनूप कुमार पुत्र देस राज व रमेश पुत्र वीरबल के रूप में हुई है।

