• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

सोलन

नालागढ़ में मोबाइल डीजल पंप, जहां मर्जी वहीं भरवाओ तेल…   

February 25, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 25 फरवरी : नालागढ़ में डीजल उपभोक्ताओं को चलते-फिरते पंप की सुविधा मिलेगी। जुग्गी स्टार्टअप इंडिया फयूलैंट्स चौंकीवाला द्वारा मोबाइल डीजल पंप (बाऊजर) की शुरूआत की गई है, जिसके तहत डीजल उपभोक्ताओं को अब पंप पर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि ये पंप उनके पास आएगा।

नालागढ़ में मोबाइल डीजल पंप, जहां मर्जी वहीं भरवाओ तेल...   
मोबाइल डीजल पंप

चलते-फिरते पंप (डीजल बाऊजर) का शुभारंभ एचपीसीएल के उत्तर क्षेत्र के सीजीएम राजेश मेहतानी द्वारा वर्चुअल तौर पर किया गया। इस मौके पर जुग्गी स्टार्टअप इंडिया फयूलैंट्स के प्रोमोटर जुगेश सैणी ने बताया कि सुविधा का लाभ लेकर उपभोक्ता समय व पैसे की बचत कर सकते है। मोबाइल पंप (डीजल बाऊजर) के माध्यम से डीजल लेने पर उपभोक्ता को पंप के रेट पर ही डीजल मिलेगा, कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।

शुद्ध डीजल को कैशलेस से भी हासिल  किया जा सकेगा। उपभोक्ता के सामने आधुनिक  उपकरण से से  मात्रा को भी आंका जा सकता है। इस दौरान डीजीएम(रिटेल) शिमला अजय कुमार भारद्वाज, जुग्गी स्टार्टअप इंडिया फयूलैंट्स के प्रोमोटर जुगेश सैणी, चीफ डिपू मनैजर नालागढ़  सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

सोलन में चरस व चिट्टे सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार 

February 25, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 25 फरवरी : जिला में पुलिस चौकी व नालागढ़ पुलिस ने चिट्टा व चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सिटी चौकी सोलन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देउघाट में एक चौपाल के व्यक्ति से 14.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवक पेशे से ड्राइवर है और देउघाट में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ गांठा पुत्र सतदेव चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।सोलन में चरस व चिट्टे सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार 
वहीं दूसरे मामले में एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि नालागढ़ पुलिस की एसआईयू टीम ने डुंगीप्लेट (उपरली बनेड़) में स्थित टायर पंचर की दुकान से 698 ग्राम चरस बरामद की। जिसमें पुलिस ने रमेश कुमार सपुत्र स्वामी राम नालागढ जिला सोलन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग़ौरतलब है कि पुलिस छोटे पेडलर्स को ही पकड़ पा रही है।अभी नशे के काले कारोबार के बड़े मगरमच्छ पुलिस की गिरफ़्त से दूर है। अब देखना यही होगा कि कब तक नशे के बड़े सौदागरों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंचते हैं और पुलिस ऐसे काले कारोबारियों को सलाखों के पिछे पहुंचाती है।

Filed Under: क्राइम, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

सोलन में जेबीटी अध्यापकों की बैच आधार पर भर्ती के लिए काउन्सिलिंग 5-6 मार्च को… 

February 24, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 24 फरवरी : सोलन जिला में जेबीटी अध्यापकों के 47 पदों के लिए बैच आधार पर भर्ती की काउन्सिलिंग के लिए 05 तथा 06 मार्च, 2021 की तिथि निर्धारित की गई है। यह जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोशन जसवाल ने दी।  सोलन में जेबीटी अध्यापकों की बैच आधार पर भर्ती के लिए काउन्सिलिंग 5-6 मार्च को... 

रोशन जसवाल ने कहा कि पूर्व में काउन्सिलिंग के लिए निर्धारित तिथियां न्यायालय के आदेशानुसार रद्द कर दी गई थीं। उन्होंने कहा कि 05 तथा 06 मार्च, 2021 को यह काउन्सिलिंग प्रातः 10.30 बजे से डाईट सोलन में आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त पदों के लिए भर्ती अनुबंध आधार पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न रोजगार कार्यालयों से पात्र उम्मीदवारों की सूची प्राप्त हो चुकी है। पात्र अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग के लिए बुलावा पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं। काउन्सिलिंग में प्रदेश के किसी भी जिला के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि 15 फरवरी तथा 16 फरवरी, 2021 को काउन्सिलिंग में भाग ले चुके उम्मीदवारों को पुनः काउन्सिलिंग में आने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन पदों पर काउन्सिलिंग के लिए सामान्य श्रेणी के लिए वर्ष 2011 के उत्तीर्ण विद्यार्थी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए वर्ष 2013 के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बुलाया गया है।

उपनिदेशक ने कहा कि उक्त भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के 19 पद, अनुसूचित जाति श्रेणी के 11 पद, अनुसूचित जनजाति श्रेणी का 01 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 09 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 06 पद तथा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों का 01 पद है।

रोशन जसवाल ने कहा कि पात्र अभ्यर्थियों को अपने साथ दसवीं व जमा दो या इसके समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र, जेबीटी का प्रमाण पत्र, शिक्षक योग्यता परीक्षा प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र जो अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र जो प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र तथा चरित्र प्रमाण पत्र जो कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो साथ लाना होगा।

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सोलन के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

#Solan : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के परिसर से 24 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग छीनकर भागा शातिर

February 24, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 24 फरवरी: शहर के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के परिसर से एक शातिर 24 लाख की नकदी से भरा बैग छीनकर चंपत हो गया। इसके बाद बैंक परिसर में हडकंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अंतिम समाचार तक शातिर का पता नहीं चल पाया है। #Solan : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के परिसर से 24 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग छीनकर भागा शातिर

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शहर में आईटीआई के समीप रहने वाला एक व्यक्ति राजगढ़ रोड़ स्थित एसबीआई की शाखा में रकम जमा करवाने पहुंचा था। 45 हजार रुपए की राशि को वो अकाउंट में जमा करवा चुका था, जबकि एक बैग में 24 लाख की राशि उसके पास ही थी। जैसे ही वो बैंच से उठा तो कोई शातिर पैसों से भरा बैग छीनकर चंपत हो गया।

उधर, पुलिस सीसी कैमरों को भी खंगाल रही है, ताकि शातिर की पहचान की जा सके। इसी बीच एसपी अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए कहा कि सदर थाना में 24 लाख की चोरी का मामला दर्ज किया गया है। हरेक पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

Filed Under: क्राइम, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal crime news, Solan news

सोलन में एक ने की खुदकुशी, दूसरे का सड़क किनारे मिला शव

February 24, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 24 फरवरी : जिला के साथ चंबाघाट में किराए के कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान (45) मान सिंह पुत्र तोतू राम गांव व डाकघर मंडोलघाट जिला शिमला के रूप में हुई है। मृतक मूलतः मिस्त्री का काम करता था ओर पिछले 3 महीने से किराए के कमरे में रह रहा था।

सोलन में एक ने की खुदकुशी, दूसरे का सड़क किनारे मिला शव
                                  Demo pic

वहीं एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना धर्मपुर के अंतर्गत (28) रमेश नामक व्यक्ति राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 मुकाम सनवारा रेलवे फाटक के पास नाले में लेटा हुआ मिला। यह ठेकेदार के पास फोरलेन में लेबर का काम करता है। व्यक्ति को तुरंत धर्मपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Solan news

कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरी डिपार्टमेंटल ट्रेन

February 23, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 23 फरवरी : कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर डिपार्टमेंटल  ट्रेन के टायर पटरी से उतरने की जानकारी है। अंतिम समाचार के मुताबिक करीब 2 घंटे से ट्रेन एक ही जगह पर खड़ी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बड़ोग टनल से निकलते ही ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। साथ ही बाकी ट्रेनों के रूट भी सामान्य तौर पर चल रहे हैं।

कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरी डिपार्टमेंटल ट्रेन
पटरी से उतरी डिपार्टमेंटल  ट्रेन

ये ट्रेन लेबर के साथ-साथ पानी लेकर शिमला जाती है। जिस बोगी में पानी की टंकी रखी गई थी, उसके टायर पटरी से उतरे हैं। ट्रेन को दुरुस्त करने के लिए तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है।

बता दें कि यह शेड्यूल ट्रेन नहीं है। यह ट्रेन कोरोना काल में 14 अप्रैल को चलाई गई थी। इसी के माध्यम से ट्रेक पर स्टेशनों के पानी की आपूर्ति की जाती है।

Filed Under: मुख्य समाचार, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

#Himachal : बेरहमी से कत्ल के बाद बोरी में फेंकी गई युवक की लाश, खाकी को हत्यारों की तलाश

February 22, 2021 by MBM News Network

नालागढ़, 22 फरवरी : सोमवार को हिमाचल में दूसरी सनसनीखेज खबर आई है। उपमंडल में कसोम्बोवाल संपर्क मार्ग पर एक उद्योग के समीप बोरी में युवक की लाश बरामद की गई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंच चुकी है कि बेरहमी से कत्ल के बाद शव को बोरी में बंद कर फैंक दिया गया। शुरूआती जांच में युवक की उम्र 23 से 25 साल के बीच प्रतीत हो रही है।  #Himachal : बेरहमी से कत्ल के बाद बोरी में फेंकी गई युवक की लाश, खाकी को हत्यारों की तलाश

फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस हत्यारों की तलाश में भी जुट गई है। मोबाइल टावर का डंप डाटा भी खंगाला जा रहा है। डीएसपी नवदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है।

हिमाचल के जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिला युवक-युवती के शव, फोरेंसिक टीम… 

बता दें कि सोमवार को ही ऊना से भी एक सनसनीखेज खबर सामने आई थी। वहां पुलिस ने जंगल से युवक व युवती के क्षत-विक्षिप्त हालत में शव बरामद किए हैं। दोनों ही मामलों में फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। नालागढ़ क्षेत्र में बोरी में बंद लाश के मिलने से सनसनी है।

Filed Under: क्राइम, मुख्य समाचार, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

साहब! बदसलूकी का बना रहे थे वीडियो तो तिलमिलाए पुलिस कर्मी, खाकी ने नकारे आरोप   

February 22, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 22 फरवरी : खाकी के खिलाफ दुर्व्यवहार व बदसलूकी का आरोप लगा है। एएसपी ने इस मामले की जांच एसएचओ रविंद्र कुमार को सौंपी है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस कर्मचारियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। जब उसका दोस्त इसका वीडियो बना रहा था तो पुलिस कर्मचारियों ने उसके साथ भी धक्कामुक्की की।

शिकायतकर्ता अंकुश कुमार ने एसपी को इस संबंध में शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया है कि वह अपने दोस्त के साथ सुबह के समय सोलन से स्लोगड़ा अपनी पत्नी को लेने जा रहा था, जब वह सोलन बाईपास की तरफ से चंबाघाट पहुंचा तो पुलिस कर्मचारियों ने उसे रोका और पुलिस कर्मचारी ने उसके वाहन की चाबी निकाल दी।साहब! बदसलूकी का बना रहे थे वीडियो तो तिलमिलाए पुलिस कर्मी, खाकी ने नकारे आरोप   

आरोप है कि चाबी निकालने के बाद पुलिस कर्मचारी द्वारा उसके साथ जोर से चिल्ला कर बात की गई। पुलिस कर्मचारी द्वारा मौके पर उसे वाहन के कागज मांगे गए। मौके पर इसने अपने दोस्त को घटनाक्रम का वीडियो बनाने के लिए कहा, लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने वीडियो बना रहे दोस्त के साथ छीना झपटी कर फोन को छीनने की कोशिश की। साथ ही दुर्व्यवहार किया गया। एक अन्य पुलिस कर्मचारी को बुलाकर चालान करवाया गया। घटनाक्रम के बाद मौके से पुलिस कर्मचारी चले गए।

इस पूरे मामले की शिकायत एएसपी अशोक वर्मा से की गई। वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि इस व्यक्ति को नाके पर रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन वो आगे चला गया।  इसके बाद इसे पुलिस कर्मचारियों ने रोका, लेकिन यह व्यक्ति पुलिस से उलझ गया। वहीं मामले की सच्चाई जानने के लिए एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की जांच सदर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार को सौंप दी है।

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

सोलन में निजी पार्किंग पर गिरा पेड़, दर्जनों वाहनों को नुकसान 

February 22, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 22 फरवरी : जिला के राजगढ़ रोड पर कोटलानाला में बनी एक निजी पार्किंग में पेड़ गिरने से आधा दर्जन के करीब पार्किंग में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा है। यह पेड़ सड़क किनारे था जिसको कटवाने के लिए पार्किंग मालिक ने कई बार नगर निगम को पत्र भी लिखा था। लेकिन कोई कार्रवाई न होने के चलते पेड़ देर रात गिर गया और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा। जिससे वाहन मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है।सोलन में निजी पार्किंग पर गिरा पेड़, दर्जनों वाहनों को नुकसान 
गनीमत यह रही की हादसा देर रात को हुआ यदि दिन के समय यह पेड़ गिरता तो किसी की भी जान जा सकती थी। आपको बता दें कि राजगढ़ रोड पर सड़क किनारे इसी तरह  के कई पेड़ लगे हैं जोकि खतरा बने हुए हैं। लोगों द्वारा प्रशासन को इन पेड़ों को काटने के लिए कई बार लिखित तौर पर पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन ऐसे पेड़ अभी तक नहीं काटे गए हैं।
वहीं महेंद्र दत्त शर्मा ने कहा कि इन पेड़ों को लेकर वह वर्ष 2018 से कई बार नगर परिषद में पत्राचार कर चुके हैं और यह जानकारी पहले ही दे चुके थे की इस पेड़ के कारण आगामी समय में यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन पेड़ काटने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया और पेड़ वाहनों पर गिर गया जिसके कारण भारी नुकसान हुआ है।

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Solan news

सोलन में नाबालिग युवती ने फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी 

February 21, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 21 फरवरी : धर्मपुर थाना के अंतर्गत एक  किशोरी (नाबालिग) ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार नाबालिग मूलत: नेपाल की रहने वाली थी। बीते तीन साल से अपनी मासी के पास किराए के मकान में रहती थी। दिन के समय अपनी मासी को रेहड़ी पर खाना देकर आने के बाद युवती ने फंदा लगा लिया। सबसे पहले मृतका की मासी के बच्चों ने उसे फंदे से लटकते हुए देखा। सोलन में नाबालिग युवती ने फंदा लगाकर की ख़ुदकुशी 

        बच्चों ने कमरे के पास ही काम कर रहे अपने माता-पिता को आवाज़ लगाकर बुलाया। जब तक युवती को नीचे उतारते, तब तक देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।  पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के लिए एमएमयू हॉस्पिटल भेजा। पुलिस आत्महत्या या हत्या हर पहलू पर जांच कर रही है।

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Solan news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 121
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली, 25 फरवरी : केंद्र सरकार ने फेसबुक, ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के यूजर्स की शिकायतों के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की है। सरकार ने आईटी रूल्स, 2021 को अधिसूचित किया है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूजर्स की शिकायतों की सुनवाई के लिए ग्रीवांस रीड्रेसेल मैकेनिज्म बनाना होगा।         […]

शिमला : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में गलत सवाल का कृपांक अंक

दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों की नहीं होगी परीक्षाएं

नई दिल्ली, 25 फरवरी : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं नहीं देनी होगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला दिल्ली के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए किया है। सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • रामपुर : महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर…
  • उम्मीदवारों के जनाधार के लिए सर्वे करवाएगी कांग्रेस पार्टी…बोले पूर्व मंत्री जीएस बाली
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
  • हमीरपुर : ग्वाल पत्थर में मिले शव की हुई शनाख्त, 29 जनवरी से लापता था वृद्ध 
  • नाहन : प्लीज, लौटा दो मेरा पर्स, चौगान के पास हुआ है गुम…

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021