• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

क्राइम

सोलन में चरस व चिट्टे सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार 

February 25, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 25 फरवरी : जिला में पुलिस चौकी व नालागढ़ पुलिस ने चिट्टा व चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सिटी चौकी सोलन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर देउघाट में एक चौपाल के व्यक्ति से 14.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवक पेशे से ड्राइवर है और देउघाट में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। व्यक्ति की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ गांठा पुत्र सतदेव चौपाल जिला शिमला के रूप में हुई है।उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।सोलन में चरस व चिट्टे सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार 
वहीं दूसरे मामले में एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि नालागढ़ पुलिस की एसआईयू टीम ने डुंगीप्लेट (उपरली बनेड़) में स्थित टायर पंचर की दुकान से 698 ग्राम चरस बरामद की। जिसमें पुलिस ने रमेश कुमार सपुत्र स्वामी राम नालागढ जिला सोलन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग़ौरतलब है कि पुलिस छोटे पेडलर्स को ही पकड़ पा रही है।अभी नशे के काले कारोबार के बड़े मगरमच्छ पुलिस की गिरफ़्त से दूर है। अब देखना यही होगा कि कब तक नशे के बड़े सौदागरों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ पहुंचते हैं और पुलिस ऐसे काले कारोबारियों को सलाखों के पिछे पहुंचाती है।

Filed Under: क्राइम, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

ठियोग और कुमारसेन में मादक पदार्थों के साथ दो तस्कर काबू

February 24, 2021 by MBM News Network

शिमला, 24 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठियोग और कुमारसेन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अफीम और चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। मंगलवार की रात पुलिस को यह कामयाबी मिली। ठियोग और कुमारसेन में मादक पदार्थों के साथ दो तस्कर काबू

पहले मामले में ठियोग पुलिस ने फागू के पास नाकेबंदी के दौरान आल्टो कार के-टेन (एचपी09सी-6036) को निरीक्षण के लिए रोका। कार के भीतर 9.70 ग्राम अफीम बरामद होने पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इशांत वर्मा (29) निवासी गांव सेनघाटी तहसील ठियोग के रूप में हुई है।

दूसरे मामला कुमारसेन तहसील के जोगशा क्षेत्र का है। पुलिस की एसआईयू ने यहां एचआरटीसी बस एचपी63-7879 को चैकिंग के लिए रोका और तलाशी के दौरान एक यात्री से 220 ग्राम चरस पकड़ी गई। आरोपी की पहचान जीवन चंद (51) निवासी आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।

एसपी शिमला मोहित चावला ने बुधवार को बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Filed Under: क्राइम, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Shimla News

#Solan : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के परिसर से 24 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग छीनकर भागा शातिर

February 24, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 24 फरवरी: शहर के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के परिसर से एक शातिर 24 लाख की नकदी से भरा बैग छीनकर चंपत हो गया। इसके बाद बैंक परिसर में हडकंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। अंतिम समाचार तक शातिर का पता नहीं चल पाया है। #Solan : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के परिसर से 24 लाख रुपए की नकदी से भरा बैग छीनकर भागा शातिर

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शहर में आईटीआई के समीप रहने वाला एक व्यक्ति राजगढ़ रोड़ स्थित एसबीआई की शाखा में रकम जमा करवाने पहुंचा था। 45 हजार रुपए की राशि को वो अकाउंट में जमा करवा चुका था, जबकि एक बैग में 24 लाख की राशि उसके पास ही थी। जैसे ही वो बैंच से उठा तो कोई शातिर पैसों से भरा बैग छीनकर चंपत हो गया।

उधर, पुलिस सीसी कैमरों को भी खंगाल रही है, ताकि शातिर की पहचान की जा सके। इसी बीच एसपी अभिषेक यादव ने पुष्टि करते हुए कहा कि सदर थाना में 24 लाख की चोरी का मामला दर्ज किया गया है। हरेक पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

Filed Under: क्राइम, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal crime news, Solan news

#Himachal : ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची टीम के साथ मारपीट…SDO जख्मी 

February 24, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 24 फरवरी : जिला के बजूरी स्थित जल शक्ति विभाग के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में रास्ते के निर्माण के लिए पहुंची विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में विभाग एसडीओ के सिर पर गहरी चोट आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल शक्ति विभाग के एसडीओ और जेई जब वार्ड नंबर 9 और 10 के बीच लगे प्लांट पर रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए साइट पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो वहां पर साथ लगती जमीन के मालिक वहां पर पहुंच गए।

#Himachal : ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने पहुंची टीम के साथ मारपीट...SDO जख्मी 
चोटिल एसडीओ

      अधिकारियों ने पहले ही विभागीय तौर पर इस जमीन की निशानदेही कर ली थी। जिसमें पाया गया कि यह जमीन श्यामलात है। इसी आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए विभाग ने प्लांट के साथ रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए प्लान तैयार किया था। उसके निरीक्षण के लिए बुधवार को एसडीओ और जेई वहां पहुंचे तो जमीन के मालिकों ने उनके ऊपर डंडे से हमला कर दिया। इसमें एसडीओ को गहरी चोटें आई हैं। प्लांट के साथ लगती जमीन के मालिक भी इस मामले को लेकर पुलिस थाना में पहुंचे ।

      इस बारे में एसडीओ हमीरपुर सुखदेव सिंह ने कहा कि जब हम वहां पर गए तो हमारे ऊपर साथ लगती जमीन के मालिक द्वारा डंडे से हमला किया गया। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

         इस बारे में जब सदर थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उधर जमीन के मालिक पवन कुमार का कहना है कि जिस जमीन को विभाग अपनी बता रहा है, वह 22 कनाल जमीन हमारी है। विभाग द्वारा जबरदस्ती वहां पर रिटेनिंग वॉल लगाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही  विभाग मारपीट की बात कर रहा है, जिसकी शुरुआत विभागीय अधिकारियों द्वारा की गई, जिसमें मुझे भी चोटें आई है। इस बारे मैंने पुलिस को पहले ही अवगत करवाया था पर पुलिस का कोई भी कर्मचारी वहां पर नहीं पहुंचा और मुझसे कहा गया कि आप थाने आओ, वहां पर पूछताछ की जाएगी।

Filed Under: क्राइम, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

नेरवा व चिडग़ांव में नशीली दवा और चरस बरामद, चार गिरफ्तार

February 22, 2021 by MBM News Network

शिमला, 22 फरवरी: अप्पर शिमला के नेरवा और चिडग़ांव में मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्ज़े से नशीली दवा और चरस बरामद हुई है।  पहले मामले में नेरवा थाना क्षेत्र के तहत झमराड़ी में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार (HP08-5555) को निरीक्षण के लिए रोका और तलाशी के दौरान कार से नशीली व प्रतिबंधित दवा कोडियन फॉस्फेट और क्लोफेनिरमिन मालेट सिरप की 5 बोतलें बरामद कीं। नेरवा व चिडग़ांव में नशीली दवा और चरस बरामद, चार गिरफ्तार

     आरोपी कार सवारों की पहचान चौपाल के लोकेंद्र सिंह (30), रनिष (30) और मनोज नेगी (30) के रूप में हुई है। ये तीनों चौपाल उपमंडल के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। दूसरे मामले में पुलिस ने चिडग़ांव थाना अंतर्गत शुथार कैंची में एक राहगीर से 18 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान ब्रिजेश निवासी गौनसेरी तहसील चिडग़ांव के रूप में हुई है।

     एसपी शिमला मोहित चावला ने सोमवार को बताया कि सभी आरोपितों के  खिलाफ नेरवा और चिडग़ांव थानों में एनडीपीएस एक्ट में  केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Filed Under: क्राइम, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Shimla News

#Himachal : बेरहमी से कत्ल के बाद बोरी में फेंकी गई युवक की लाश, खाकी को हत्यारों की तलाश

February 22, 2021 by MBM News Network

नालागढ़, 22 फरवरी : सोमवार को हिमाचल में दूसरी सनसनीखेज खबर आई है। उपमंडल में कसोम्बोवाल संपर्क मार्ग पर एक उद्योग के समीप बोरी में युवक की लाश बरामद की गई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इस नतीजे पर पहुंच चुकी है कि बेरहमी से कत्ल के बाद शव को बोरी में बंद कर फैंक दिया गया। शुरूआती जांच में युवक की उम्र 23 से 25 साल के बीच प्रतीत हो रही है।  #Himachal : बेरहमी से कत्ल के बाद बोरी में फेंकी गई युवक की लाश, खाकी को हत्यारों की तलाश

फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस हत्यारों की तलाश में भी जुट गई है। मोबाइल टावर का डंप डाटा भी खंगाला जा रहा है। डीएसपी नवदीप शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है।

हिमाचल के जंगल में सड़ी गली अवस्था में मिला युवक-युवती के शव, फोरेंसिक टीम… 

बता दें कि सोमवार को ही ऊना से भी एक सनसनीखेज खबर सामने आई थी। वहां पुलिस ने जंगल से युवक व युवती के क्षत-विक्षिप्त हालत में शव बरामद किए हैं। दोनों ही मामलों में फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। नालागढ़ क्षेत्र में बोरी में बंद लाश के मिलने से सनसनी है।

Filed Under: क्राइम, मुख्य समाचार, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Solan news

कांगड़ा : कार सवार व्यक्ति 123 ग्राम चिट्टा व 1.34 लाख की नकदी सहित गिरफ्तार 

February 21, 2021 by MBM News Network

कांगड़ा, 21 फरवरी : हिमाचल की  कांगड़ा पुलिस लगातार नशा तस्करों के बुलंद हौसलों पर पानी फेर रही है। पुलिस लगातार तस्करों को दबोचने में कामयाब हो रही है। ताजा मामले में डमटाल थाना के अंतर्गत पुलिस ने एक व्यक्ति को 123 ग्राम चिट्टा व 1,34000 की नगदी सहित गिरफ्तार किया है।कांगड़ा : कार सवार व्यक्ति 123 ग्राम चिट्टा व 1.34 लाख की नकदी सहित गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक संपर्क मार्ग तोकी में एक कार को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस ने जब कार(PB10FV-2982) की तलाशी ली तो कार से 123 ग्राम चिट्टा व एक लाख 34 हजार की नगदी बरामद हुई। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आरोपी की पहचान माईकल कुमार निवासी तोकी डाकघर छन्नी तहसील इन्दौरा ज़िला काँगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।

Filed Under: कांगड़ा, क्राइम, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kangra news

APG यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहे युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

February 21, 2021 by MBM News Network

शिमला, 21 फरवरी : राजधानी शिमला में एपीजी यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने रविवार को आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त  कर ली। छात्र ने एपीजी यूनिवर्सिटी के समीप दोची गांव में स्थित अपने किराए के घर में फंदा लगाया। APG यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहे युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

मृतक की पहचान 20 वर्षीय आर्यन के तौर पर हुई है। वह अरुणाचल प्रदेश का निवासी था। एपीजी यूनिवर्सिटी में बीए-एलएलबी का छात्र था। वह यहां अपने एक दोस्त के साथ किराये के कमरे में रह रहा था। उसका दोस्त बिलासपुर स्थित अपने गांव गया था। 

पुलिस को घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। लिहाजा अभी तक आत्महत्या के कारणों से पर्दा नहीं उठ पाया है।

पुलिस के अनुसार रविवार को आर्यन का शव कमरे में लटका हुआ था। बेड शीट को रस्सी के रूप में इस्तेमाल किया गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कसुम्पटी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। पुलिस ने छात्र का मोबाइल सहित मौके पर मौजूद अन्य सामान को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।

एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला पाया गया है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Filed Under: क्राइम, मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

रोहड़ू में अनुसूचित जाति के परिवार की बेरहमी से पिटाई, SP की कार्रवाई पर संतोष   

February 21, 2021 by लीलाधर चौहान

शिमला, 21 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के  रोहडू विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुई में  अनुसूचित जाति परिवार से संबंध रखने वाले विक्रम पुत्र शुक्ररू और एक अन्य बुजुर्ग  को  बेरहमी से पीटा गया है। पीड़ित विक्रम ने बताया कि वह पिछले 7 वर्षों से पिटाई करने वालो  के घर मजदूरी का काम करते आए हैं।

        इस बार भी  विक्रम और उसके साथी ने खेत और बगीचे का सारा काम कर दिया था। हालांकि  कुछ कार्य रह गया था, वे अपने घर के किसी कार्य से व्यस्त रहने के कारण उनके काम में जाने को असमर्थता जता रहे थे, जिससे दोषी ने उसे और उसके साथी को बेरहमी से मारा।

       हिमाचल प्रदेश युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर चौहान ने बताया कि उन्हें उपरोक्त मामले संबंधी जानकारी संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदान की है।  जिस पर उन्होंने तुरंत डीएसपी रोहडू को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया। हालांकि दो बार टेलीफोन भी किया मगर उनकी तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला, जिससे वे काफी आहत हुए हैं। उन्होंने डीएसपी के इस रवैया को संविधान के खिलाफ बताया है।रोहड़ू में अनुसूचित जाति के परिवार की बेरहमी से पिटाई, SP की कार्रवाई पर संतोष   

      उन्होंने पुलिस अधीक्षक शिमला  मोहित चावला की कार्रवाई पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके फोन को तुरंत उठाने के बाद उस पर संज्ञान लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से प्रदेश में अनुसूचित जाति परिवार के साथ एट्रोसिटी के मामले में बढ़ोतरी हुई है जिस पर वे अपने संगठन के माध्यम से समय-समय पर सरकार और प्रशासन को सूचित भी कर रहे हैं, मगर  संगठन को सरकार व प्रशासन का सहयोग कम मिल रहा है।

लीलाधर चौहान ने बताया कि शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री तथा पुलिस महानिदेशक को अपने संगठन के माध्यम डेपुटेशन लेकर मिलने जाएंगे।

Filed Under: क्राइम, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

ऊना में दो युवक गांजा के साथ तो एक चरस समेत गिरफ्तार 

February 20, 2021 by MBM News Network

ऊना, 20 फरवरी : ऊना पुलिस ने चरस के दो अलग -अलग मामलों में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया है। पहले मामले में मलाहत रोड़ पर पुलिस ने बिहार के दो युवकों से 771 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान राजू व समंजय निवासी बेगू सराए बिहार के रूप में हुई है, जो कि पिछले काफी समय से बाथड़ी में रहते है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऊना में दो युवक गांजा के साथ तो एक चरस समेत गिरफ्तार 
गांजा के साथ गिरफ्तार युवक

     जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को ऊना पुलिस ने मलाहत में नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रूकने का इशारा किया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से 771 ग्राम गांजा बरामद किया गया। डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अगामी जांच जारी है।

      उधर गगरेट पुलिस ने एक युवक से चरस पकडऩे में सफलता हासिल की हैं। युवक से 104.84 ग्राम बरामद हुई है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को उसको कोर्ट मे पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम अतिरिक्त थाना प्रभारी सरूप जरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गगरेट बाजार में गश्त पर थी।

     पुलिस की टीम जैसे चौक के पास पहुंची तो सामने से पैदल आ रहा एक युवक उनको देख कर घबरा गया। उसको घबराया देख पुलिस को उस पर शक हुआ, जिस पर जब उसको रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 104.84 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान वरुण वर्मा निवासी शिमला के रूप में हुई है, जो को गगरेट में एक निजी उद्योग में कार्यरत हैं।

     डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि आरोपी युवक का चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया हैं। जिसमे यह जानने को प्रयास किया जाएगा को यह चरस कहां से लेकर आता हैं।

Filed Under: ऊना, क्राइम, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, una news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 814
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली, 25 फरवरी : केंद्र सरकार ने फेसबुक, ट्विटर जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के यूजर्स की शिकायतों के मद्देनजर नई गाइडलाइंस जारी की है। सरकार ने आईटी रूल्स, 2021 को अधिसूचित किया है। अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म को यूजर्स की शिकायतों की सुनवाई के लिए ग्रीवांस रीड्रेसेल मैकेनिज्म बनाना होगा।         […]

शिमला : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में गलत सवाल का कृपांक अंक

दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों की नहीं होगी परीक्षाएं

नई दिल्ली, 25 फरवरी : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं नहीं देनी होगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला दिल्ली के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए किया है। सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • उम्मीदवारों के जनाधार के लिए सर्वे करवाएगी कांग्रेस पार्टी…बोले पूर्व मंत्री जीएस बाली
  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म नहीं कर सकेंगे मनमानी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस
  • हमीरपुर : ग्वाल पत्थर में मिले शव की हुई शनाख्त, 29 जनवरी से लापता था वृद्ध 
  • नाहन : प्लीज, लौटा दो मेरा पर्स, चौगान के पास हुआ है गुम…
  • नालागढ़ में मोबाइल डीजल पंप, जहां मर्जी वहीं भरवाओ तेल…   

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021