Author: जीता सिंह नेगी

रिकांगपिओ, 28 दिसंबर : सीनियर सेकेंडरी स्कूल रारंग ने विद्यालय परिसर में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ डॉ सूर्य बोरस जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।  मुख्य अतिथि डॉ सूर्या बोरस ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने अपनी गारंटी के तहत सभी स्कूलों में अगले सत्र से इंग्लिश माध्यम से पढ़ाई शुरू कराने का निर्णय लिया है, जिससे छात्रों का निजी स्कूलों की…

Read More

रिकांगपिओ, 22 दिसंबर : भगवान राम जन्मभूमि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा शुक्रवार सुबह 11 बजे किन्नौर के प्रवेश द्वार चौरा में पहुंची जहां जिला की जनता द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा भावानगर व टापरी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची। टापरी बाजार में यात्रा निकालकर कलश को दुर्गा मंदिर में रखा गया, तत्पश्चात कलश का पूजन किया गया।  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के जिला संयोजक प्रताप नेगी ने कहा कि पूजित अक्षत कलश राम मंदिर अयोध्या से लाया गया है। अयोध्या से लाए इन अक्षतो को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जिला किन्नौर के…

Read More

रिकांगपिओ, 8 दिसंबर : दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय (डीएवी) किन्नौर व शिमला जिला के समस्त विद्यालयों के मध्य इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में 05 व 06 दिसम्बर, 2023 को दो दिवसीय क्लस्टर लेवल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिला किन्नौर के डीएवी विद्यालय रिकांग पिओ की 9वीं कक्षा की छात्रा अर्निका सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर डी.ए.वी विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा ने अर्निका सिंह को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में छात्रों को विभिन्न खेलों से जोड़ा जा रहा है तथा विद्यार्थी जिला…

Read More

रिकांगपिओ, 3 दिसंबर : किन्नौर जनपद के चांसू गांव की बेटी प्रीति ने केंद्रीय विद्यालय प्राथमिक शिक्षक परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग में पूरे देश में 11वां स्थान हासिल किया है। प्रीति नेगी अब केंद्रीय विद्यालय में अपनी सेवाएं देगी। उन की शिक्षा सरकारी स्कूलों से हुई है। प्रीति नेगी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में ही शिक्षित अध्यापक होते हैं, जिन के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचते हैं। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में ही पढ़ाएं। सरकारी स्कूल में सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। प्रीति नेगी ने इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी…

Read More

रिकांगपिओ, 1 दिसंबर : किन्नौर जिला के भावानगर, वांगतू व टापरी में मूल्य सूची प्रदर्शित न करने, लाभांश से अधिक विक्रय मूल्य वसूलने पर 7 व्यापारियों से 4200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह 100 किलोग्राम फल व सब्जी तथा 8 किलोग्राम मीट (बकरा) को जब्त किया गया है। निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले में किन्नौर चंदूलाल नेगी ने कहा कि जिला के निचार उपमंडल के तहत भावानगर, वांगतू व टापरी में थोक/परचून लाभांश एवं मूल्य सूची प्रदर्शित करने के संबंध में निरीक्षण किया गया।  इस दौरान अधिकतर सब्जी व फल विक्रेताओं ने सब्जियों व फल के मूल्य…

Read More

रिकांगपिओ, 24 नवंबर :  किन्नौर जिला के यांगपा-1 गांव से सम्बंधित वर्ष 1987 बैच के आईपीएस (ips)अधिकारी एसडी नेगी का शुक्रवार का उनके पैतृक गांव यांग्पा-1 में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। एसडी नेगी सिक्किम प्रदेश के डीजीपी पद पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। इसके अलावा वह सिक्किम (Sikkim) सरकार में सलाहकार (Advisor) के पद पर भी कार्यरत थे।         इस अवसर पर उपस्थित राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मंत्री जगत सिंह नेगी ने परिवार को सांत्वना देते हुए…

Read More

किन्नौर, 22 नवंबर : राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी तथा मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद प्रतिभा सिंह ने हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा रिकांग पिओ से सापनी ग्राम पंचायत के लिए शुरू की जा रही बस सेवा को रिकांग पिओ बस अड्डा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से सापनी पंचायत के लगभग 3500 से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। अब उनके घर-द्वार के निकट बस की सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आम जनता हितैषी सरकार…

Read More

रिकांगपिओ, 8 नवंबर : जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने बुधवार को यहां बताया कि जिला में सत्र 2024-25 के लिए नवमी तथा ग्यारहवीं कक्षा में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी पात्र अभ्यर्थी स्वयं, लोकमित्र केंद्र या अन्य किसी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नवोदय विद्यालय की वैबसाईट www.navodaya.gov.in के  माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।   उन्होंने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए…

Read More

रिकांगपिओ, 17 अक्तूबर : सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सांगला ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी करछम-रूकती फीडर में मरम्मत कार्य के चलते सांगला फीडर के सांदला-3, केतरा, बारचो उपकेंद्रों व छितकुल फीडर में 19 अक्तूबर को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00  बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  उन्होंने बताया कि यदि मौसम खराब रहता है तो मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

Read More

किन्नौर, 16 अक्तूबर : उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुलदीप नेगी ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश में कनिष्ठ बुनियादी अध्यापकों के कुल 1161 पदों के लिए बैच वाईज आधार पर नियुक्ति की जानी है, जिसके तहत जिला किन्नौर में कुल 10 पद भरे जाएंगे।  साक्षात्कार 20 नवम्बर से 25 नवम्बर, 2023 तक उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय जिला किन्नौर में लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला किन्नौर में अनारक्षित वर्ग के 31 दिसम्बर, 2013 तक के बैच वाईज अभ्यर्थियों के लिए कुल 05 पद भरे जाएंगे। इसी प्रकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 31 दिसम्बर, 2013 तक के बैच…

Read More