• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

Sirmour news

मालगाड़ी पर लंबी सवारी कर हिमाचल आ रही HRTC बसें, ये है जुड़ी खास बातें…

May 16, 2022 by MBM News Network

शिमला, 16 मई : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Road Transport Corporation) की नई बसों की खेप कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बैंगलुरू (Bangalore) से मालगाड़ी पर सवार होकर आ रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि पहली मालगाड़ी मंगलवार तक अंबाला जंक्शन पर पहुंच जाएगी।

हालांकि, 5 सामान्य व दो डीलक्स बसें (deluxe bus) कुछ अरसा पहले ट्राले के जरिए पहुंच गई थी। उस समय ये प्रतीत किया गया कि नई बसें आ रही हैं, क्योंकि लगातार खटारा बसों के वीडियो सामने आने से निगम के प्रबंधन को सोशल मीडिया में खासा ट्रोल होना पड़ रहा था। फिलहाल बसों की कीमतों को लेकर तो स्थिति साफ नहीं हुई है, लेकिन इतना साफ है कि 145 ऑर्डिनरी (Ordinary) व 50 डीलक्स बसें आ रही हैं।

प्रबंधन ने हिमधारा बस सेवा को शुरू करने का ऐलान मार्च में किया था। ये भी दावा किया गया था कि नई डीलक्स बसों में किराया कम हो। साथ ही यात्रियों का सफर आरामदेह करने का भी तर्क दिया गया था।

उल्लेखनीय ये भी है कि मौजूदा भाजपा सरकार (BJP government) के कार्यकाल में पहली बार बसों को खरीदा गया है। विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले ये बसें लाई जा रही हैं। नालागढ़ में निरीक्षण के बाद इन बसों का आबंटन डिपुओं मे किया जाएगा।

जानकारों का ये भी कहना है कि इस समय प्रदेश के हरेक बस डिपो में 10 से 15 बसों की डिमांड है। इस नई खेप के बाद भी डिमांड पूरी होने की गुंजाइश नहीं है। बसों की गुणवत्ता की स्थिति उस समय ही साफ होगी, जब ये बसें रूट पर दौड़ना शुरू करेंगी।

उधर निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार से संपर्क नहीं हो पाया।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

यमुना नदी से माइनिंग इंस्पेक्टर को अगवा करने वाले तीन और काबू, अब तक 5 गिरफ्तार

May 16, 2022 by MBM News Network

नाहन, 16 मई : हाल ही में यमुना नदी से हिमाचल के खनन विभाग के निरीक्षक को अगवा करने के मामले में पांवटा साहिब पुलिस ने 3 और गिरफ्तारियां की हैं। खाकी कुल 5 को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।

आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय नासिर अली पुत्र निसार, 24 वर्षीय नदीम पुत्र नसीम, 30 वर्षीय मोहसीन पुत्र सैय्यद हसन के तौर पर की गई है। सोमवार शाम पुलिस इन आरोपियों को उत्तराखंड से लेकर वापस पांवटा साहिब पहुंची।

करीब पौने घंटे तक खनन इंस्पेक्टर सफेद रंग की स्कॉर्पियो में अवैध खनन करने वालों के शिकंजे में रहे थे। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड से अपने मालिक के इशारे पर पांच लोग स्कॉर्पियो लेकर मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल पर पुलिस के साथ गुत्थम गुत्थी भी हुई।

24 घंटे के भीतर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। ये भी बताया जा रहा है कि वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो उत्तराखंड के एक खनन कारोबारी के नाम पर रजिस्टर्ड है।

उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने तीन और गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। डीएसपी ने और गिरफ्तारियों की संभावना से इंकार नहीं किया है।

Filed Under: मुख्य समाचार, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

राज्य स्तरीय अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सिरमौर के 30 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट…

May 16, 2022 by MBM News Network

नाहन, 16 मई : हिमाचल के ऊना जिला में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता से पूर्व लगने वाले क्रिकेट शिविर के लिए जिला सिरमौर क्रिकेट संघ ने 30 खिलाडिय़ों का चयन किया है। शिविर के बाद राज्य स्तरीय टीम के लिए सिरमौर टीम का चयन किया जाएगा।

सिरमौर क्रिकेट संघ ने नाहन में रविवार को क्रिकेट ट्रायल आयोजित किए। इसमें जिला भर से आए 60 युवा खिलाडिय़ों ने भाग लिया। ट्रायल में रविंद्र तोमर, अलोक कटोच व एमपी शर्मा ने मुख्य चयनकर्ता की भूमिका अदा की। 

    संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बी ने बताया कि ट्रायल के दौरान वैभव, अक्षित कंवर, सौरभ शर्मा, आशीष शर्मा, जावेद अली, प्रियांशु, अंश चोपरा, प्रथम धवन, रोहित ठाकुर, वरुण मोहिल, अलोकित, प्रशांत तोमर, दीक्षित, साहिल, पार्थ अहलूवालिया, शिवचरण, भानु प्रताप, नीतीश, विवेक, अलंकृत, सुकेश, अंश शर्मा, गौरव सिंह पुंडीर, प्रणव राणा, तनुज, हार्दिक जिंदल, हिमांशु शर्मा, गौरव चोपड़ा एवं सन्नी शर्मा का चयन किया गया।   

   इस शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों की सिरमौर टीम गठित होगी। जो ऊना जिला में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी।

Filed Under: खेलकूद, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

नाहन के बड़ा चौक बाजार में भड़की आग, हाइड्रेंट से नहीं बना प्रेशर

May 16, 2022 by MBM News Network

नाहन, 16 मई : ऐतिहासिक शहर के संकीर्ण बाजार में सोमवार दोपहर आग भड़कने की खबर है। जानकारी के मुताबिक विशाल लोहिया की दुकान में अपनी मंजिल पर आग भड़क गई। चंद  महीने पहले शहर में अलग-अलग जगहों पर हाइड्रेंट बिछाए गए थे।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने फौरन ही हाइड्रेंट से पाइप को तो जोड़ दिया, लेकिन इसका प्रेशर न बन पाने के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में मुश्किल का सामना हो रहा था। जद्दोजहद के बाद हाइडेंट से पानी का प्रेशर बन पाया। 

बता दें कि बाजार में हर तरफ अतिक्रमण के कारण आपातकालीन स्थिति में फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस ले जाना बेहद कठिन हो चुका है। बाजार में भड़की आग ने ही इस बात को आगाह कर  दिया है कि संकीर्ण बाजार में अतिक्रमण से निपटने के लिए नगर परिषद को कड़ा कदम उठाना पड़ेगा। शहर के दिल्ली गेट से बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग पर सब्जी बेचने वालों का अतिक्रमण है।

पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि शहर के लिए सुकून देने वाली बात ये थी कि अलग-अलग जगहों पर हाइड्रेंट बन चुके हैं। लेकिन सोमवार की घटना ने इस बात की भी पोल खोल दी है कि ऐन मौके पर हाइडेंट फेल हो सकते हैं।

मौके से प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग को काबू करने के लिए तुरंत ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। लेकिन हाइड्रेंट से जुड़ी गई पाइप का प्रेशर नहीं बन पा रहा था। जिससे आग को काबू करने में मुश्किल का सामना करना पड़ा। 

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ में हिमाचल की भागीदारी, उपाध्यक्ष बने नाहन के “युसुफ”

May 16, 2022 by MBM News Network

नाहन, 16 मई: अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिमाचल को भी भागदारी मिली है। नाहन के रहने वाले युसुफ अली दूसरी बार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत हुए हैं।

महासंघ का अधिवेशन महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित हुआ। बता दें कि युसुफ अली द्वारा हिमाचल प्रदेश विद्युत तकनीकी कर्मचारी संघ में भी अहम जिम्मेदारियां निभाई जा चुकी हैं। संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण कपटा, कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र संधू व महामंत्री नेक राम ठाकुर ने नियुक्ति पर युसुफ अली को बधाई दी है।

संघ ने मजदूर महासंघ का हिमचल को प्रतिनिधित्व देने पर आभार भी प्रकट किया है। बता दें कि युसुफ अली वैसे तो बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हो गए थे, लेकिन शहर की बिजली को दुरुस्त करने के लिए वॉलेंटरी तौर पर सेवाएं देने के लिए 24 घंटे तत्पर रहते हैं।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

मुख्यमंत्री शगुन योजना कला देवी की बेटी के लिए बनी  वरदान  

May 16, 2022 by MBM News Network

राजगढ़, 16 मई : हिमाचल प्रदेश में कई परिवार ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपनी बेटी की शादी के खर्चे को लेकर चिंतित रहते हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के ऐसे ही आर्थिक रूप से कमज़ोर, निर्धन एवं गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से एक योजना चलाई जा रही है, जिसका नाम है मुख्यमंत्री शगुन योजना।

इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 31000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जा रही है। जिससे यह योजना ऐसे परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। जिला के विकास खण्ड राजगढ़ की ग्राम पंचायत सेर जगास के गांव नेरी रतोली की कला देवी, जोकि एक गरीब परिवार से संबंध रखती हैं। उनका कहना है कि उनके घर की माली हालत ठीक नहीं है और कुछ समय पूर्व उनके पति की आंखों की रोशनी चले जाने के बाद तो घर का खर्चा चलाने में भी अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

  उनका 29 वर्षीय एक बेटा है जोकि बोलने में असमर्थ है उसका ख्याल भी उन्हें ही रखना पड़ता है। मेहनत-मजदूरी करने के बावजूद भी वह अपनी बेटी के विवाह के लिए धनराशि नहीं जुटा पाने के कारण बहुत चिंतित थी। कला देवी ने बताया कि इसी दौरान उन्हें आंगनवाडी वर्कर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बी.पी.एल. एवं गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए 31000 का अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। 

यह जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने अपनी बेटी के विवाह के लिए मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत मिलने वाली अनुदान राशि के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय राजगढ़ में आवेदन किया जिसके उपरांत उन्हें 31000 का अनुदान विभाग के माध्यम से प्राप्त हुआ।

कला देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत सरकार से आर्थिक सहायता मिलने पर जहां उन्हें अपनी बेटी का विवाह करने में आसानी हुई। वहीं किसी अन्य से आर्थिक मदद मांगने की आवश्यता भी नहीं पड़ी। प्रदेश सरकार द्वारा गरीब एवं बेसहारा बेटियों के विवाह के लिए आरम्भ की गई मुख्यमंत्री शगुन योजना उनकी बेटी के विवाह के लिए वरदान सिद्ध हुई है। उन्होंने गरीब एवं निर्धन परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए अनुदान राशि प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के लिए प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री शगुन योजना को विस्तृत जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी आभा पंवर ने बताया कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के अन्तर्गत विकास खंड राजगढ़ की 32 बेटियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है। जिसके तहत विभाग द्वारा 9,92,000 रूपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कन्या के माता-पिता या अभिभावक द्वारा बेसहारा होने की स्थिति में बेटी स्वयं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में अथवा आंगनवाडी वर्कर या सुपरवाईज़र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत विवाह के एक महीने पहले या विवाह के छः महीने के भीतर भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकृत होने के बाद योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान आवेदक के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत यदि बेटी हिमाचल से बाहर भी विवाह करती है, तब भी वह इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए वधू की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वर की आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है। प्रदेश की गरीब, असहाय व जरूरतमंद परिवार एवं बेटियां सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।  

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

नाहन में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित, महिमा पुस्तकालय की बढ़ी शोभा

May 16, 2022 by MBM News Network

नाहन, 16 मई : ऐतिहासिक शहर नाहन की खूबसूरती को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर चार चांद लगे हैं। रियासतकाल के जमाने में शुरू हुई महिमा लाइब्रेरी के आंगन में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई है।

महिमा लाइब्रेरी में स्थापित की गई महात्मा बुद्ध की प्रतिमा

सांसद सुरेश कश्यप ने स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल की मौजूदगी में भगवान बुद्ध की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। एक अरसे से शहर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा को स्थापित करने की कोशिश चल रही थी, ये कोशिश सोमवार को फलीभूत हो गई।

खास बात ये है कि बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नाहन को भगवान बुद्ध की आकर्षक प्रतिमा मिली। इसमें कोई दो राय नहीं है, भगवान बुद्ध मनुष्य के जीवन के हर पहलू में प्रेरणादायक हैं। मूर्ति की स्थापना के लिए एक कृत्रिम वटवृक्ष भी शोभा में चार चांद लगा रहा है। केवल एक बात ये है कि प्रतिमा की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी नगर परिषद सही तरीके से निभाती रही।

अनावरण कार्यक्रम में अखिल भारतीय कोली समाज की सिरमौर इकाई के अध्यक्ष संजय पुंडीर भी मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले शहर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, महाराणा प्रताप, महाराज अग्रसेन व हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार इत्यादि की प्रतिमाएं भी स्थापित हो चुकी है।

उधर, सांसद सुरेश कश्यप ने प्रदेश वासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि ये उनका  सौभाग्य है कि उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा का लोकार्पण करने का अवसर मिला है। भगवान बुद्ध का त्यागमय जीवन, अहिंसा, करुणा व मैत्री संदेश अनंतकाल तक मानव समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।

विधायक  डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बौद्ध धर्म का उदय भारत की पवित्र धरा पर हुआ और समूचे विश्व में फैला। बिंदल ने कहा कि हमें गौरव है कि भगवान बुद्ध का अवतरण भारत की पवित्र भूमि पर हुआ। विश्व ने बौद्ध धर्म को स्वीकार किया। बिंदल ने कहा कि भगवान बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना से हमारी पीढ़ियां प्रेरणा व मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे।

Filed Under: धार्मिक, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

संगड़ाह : PWD में भरे जाएंगे मल्टी टास्क वर्कर के 109 पद, युवाओं को रोजगार का मौका 

May 16, 2022 by विनोद ठाकुर

संगड़ाह, 16 मई : जिला सिरमौर के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। लोक निर्माण विभाग के संगड़ाह मंडल मे मल्टी टास्क वर्कर के 109 पदों को भरने का फैसला लिया है। यहां लोक निर्माण विभाग में सबसे ज्यादा पद खाली है। लोक निर्माण विभाग ने खाली पड़े इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पदों को भरने के लिए विभाग ने आवेदन मांगने शुरू कर दिए है।

 विभाग की और से आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। आवेदनकर्ता को अपने आवेदन फार्म के साथ सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 5 उपमंडल कार्यालय आते है। उपमंडल रेणुका जी में मल्टी टास्क वर्कर्स के सबसे अधिक 29, हरिपुरधार में 25, बोगधार में 21, नौहराधार में 18 व संगड़ाह में 16 भरे जाने हैं। 

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रतन शर्मा ने कहा की, आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे। मिनिमम आठवीं पास योग्यता जरूरी है। कुल 10 नंबर के आधार पर चयन होगा, जिसमें 5 नंबर शैक्षणिक योग्यता, एक नंबर एससी, एसटी, 2 नंबर बीपीएल, व 2 नंबर फिजिकल टेस्ट के रखे गए है। 

Filed Under: मुख्य समाचार, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

कालाअंब व सतौन में मिले दो शव, शराब का ओवरडोज मानी जा रही है वजह…

May 15, 2022 by MBM News Network

नाहन, 15 मई : हिमाचल के प्रवेश द्वार कालाअंब में रविवार को एक शख्स की शराब के ओवरडोज से मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को शाम के वक्त मिली। कालाअंब के बस स्टॉप के नजदीक आम के बगीचे से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति की मौत शराब के अधिक सेवन की वजह से हुई है। हालांकि असल वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी। पुलिस को शुरूआती जांच में पता चला है कि अमूमन ये शख्स सीमा पार हरियाणा में ही मजदूरी करता था, लेकिन रविवार को शराब की हालत में कालाअंब में ही घूम रहा था।

उधर, सतौन में भी एक शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त उत्तराखंड के रहने वाले 48 वर्षीय विनोद कुमार के तौर पर की गई है। जांच के मुताबिक मृतक पेशे से हलवाई का काम करता था।

Nahan: ट्रक और बाइक की टक्कर में 25 साल के युवक की मौत, खाई में लुढ़का ट्रक

हालांकि, विनोद कुमार की मौत की वजह भी अधिक शराब का सेवन माना जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात की तस्दीक की जा सकती है कि मौत की वजह शराब है।

हरिपुरधार में हरियाणा के पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, चार जख्मी

पुलिस को एनएच 707 के किनारे एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी। बताया ये भी जा रहा है कि मृतक व्यक्ति बोलने में सक्षम नहीं था। डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

सिरमौर में सार्वजनिक रूप से जातीय आधार पर लाइन से बवाल, वायरल हुआ वीडियो

May 15, 2022 by MBM News Network

नाहन, 15 मई : सिरमौर के शिलाई क्षेत्र में एक समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे बाकायदा लाउडस्पीकर (Loudspeaker) से अनाउंसमेंट (Announcement) की जा रही है कि भोजन की व्यवस्था जातीय आधार पर लाइन खींच कर की गई है। इस वीडियो का दलित शोषण मुक्ति मंच ने संज्ञान लिया है।       

मंच का आरोप है कि माइक से अनाउंसमेंट के माध्यम से जातिगत आधार (Caste Based) पर अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाले लोगों को अलग पंगत में बैठकर खाना खाने की बात की जा रही है, इसी वायरल वीडियो के आधार पर “दलित शोषण मुक्ति मंच” ने पुलिस अधीक्षक (Superintendent of police) को शिकायत पत्र लिखा है।      

संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि समारोह में अनुसूचित जाति वर्ग (SC Category) के लोगों को खुले मंच से माइक के जरिए अपमानित किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में दलित समुदाय पर जातीय उत्पीड़न (Caste Victimization) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र के मानल का है।      

उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही संलिप्त लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन दलित शोषण मुक्ति मंच को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। 

      जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि मंच इस तरह के कृत्य की कड़ी  निंदा करता है। आशीष कुमार ने कहा कि वीडियो आरक्षण का विरोध करने वाले उन नेताओं को जरूर देखनी चाहिए जो आरक्षण की खिलाफत करते हैं। आशीष कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार आरक्षण (Reservation) को कोसने वालों की इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नही आई है।  

   आशीष कुमार ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो को कदम -कदम पर बेइज्जत होना पड़ता है ,परिदृश्य में अगर कोई दलित समाज का शख्स मेहनत और प्रतिभा से आगे निकल जाता है तो उसकी प्रतिभा पर आरक्षण का लेबल लगा दिया जाता है। 

आशीष कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जानबूझ कर दलित विरोधी माहौल बनाया जा रहा है। ये एजेंडा समाज को तोड़ने के लिए किया जा रहा है,ताकि शोषणकारी व्यवस्था को बरकार रखा जा सके। 

Filed Under: मुख्य समाचार, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 242
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022