शिमला, 21 नवंबर : राजधानी के ठियोग उपमण्डल में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हैं। घायलों में मां व बेटा शामिल हैं जिन्हें आईजीएमसी रैफर किया गया है। हादसा मंगलवार दोपहर बाद 3 बजे के करीब खनेवली नामक स्थान पर हुआ।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा खबरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार (CH-03-3545) में चार लोग सवार थे। इनमें तीन एक ही परिवार के थे। मृतकों की पहचान अर्चना (28) पुत्री दिवाकर दत्त और अंकिता (34) पत्नी अशोक निवासी खनेवली ग्राम पंचायत बासा के तौर पर हुई है। कार को अशोक चला रहा था। कार में उसकी माँ शकुंतला भी सवार थी। हादसे में अशोक (34) और शकुंतला (55) घायल हुए हैं। जबकि अशोक की पत्नी अंकिता की मौत हुई। हादसे की शिकार हुई अर्चना ने बीच रास्ते में कार से लिफ्ट ली थी।
जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और दो घायलों को आईजीएमसी रैफर किया गया है। घायलों में कार का चालक और उसकी मां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।