सोलन, 21 नवंबर : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की बद्दी पुलिस ने नशे पर वार करते हुए चंद महीनों में 55 सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इन आरोपियों से पुलिस ने 2.178 किलोग्राम अफीम, 69.791 किलोग्राम गांजा, 123.78 ग्राम चिट्टा, 40570 नशीली दवाई व 9.36 किलोग्राम भुक्की की बरामदगी की है।
बद्दी पुलिस ने बताया कि चिट्टा और अन्य ड्रग्स की तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है। जिसके लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त बीबीएन में लगाए गए सीसीटीवी (CCTV) कैमरों की सहायता से भी नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है।

बद्दी पुलिस ने कुछ महीनों में नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए 36 अभियोग नारकोटिक्स ड्रग्स (Narcotics drugs) और साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के अधीन पंजीकृत कर 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अहम बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में से 7 नशे के मुख्य सौदागर है। ये सभी बीद्दी में ड्रग्स तस्करी में सक्रिय थे।
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (zero tolerance) से की जा रही कार्रवाई में जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इस मुहिम में बद्दी पुलिस की बीबीएन (BBN) की जनता से पुनः अपील है कि नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सांझा की गई हर जानकारी को गुप्त रखा जाएगा।