नाहन, 16 नवंबर : एमबीएम क्विज 2023 (MBM QUIZ-2023) की ओपन श्रेणी का दंगल एक खास दिशा में बढ़ा है। जैसे हरेक उम्र का प्रतिभागी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हिस्सा लेने को बेकरार रहता है, ठीक वैसे ही 15 साल से अधिक उम्र के प्रतिभागी भी 19 नवंबर को होने वाली परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
समूचे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सामान्य ज्ञान से जुड़ी ऐसी कोई भी प्रतियिोगिता आयोजित नहीं होती, जिसमें बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी अलग श्रेणी में हिस्सा लेने का अवसर मिलता हो। आयोजन का मूल उद्देश्य यही है कि परिवार में प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं (competitive examinations) को लेकर माहौल तैयार हो। केबीसी व एमबीएम क्विज में केवल एक अंतर ये है कि यहां ऑफलाइन मॉड (offline mode) में लिखित परीक्षा के बाद मंच पर कुशाग्र बुद्धि व सामान्य ज्ञान (GK) के महारथी पहुंचते हैं, वहीं केबीसी (KBC) में डिजिटल तरीके से खिलाड़ी खेलते हैं।

ददाहू के निजी विद्यालय के 53 वर्षीय शिक्षक हरीश जोशी ने भी आवेदन किया है। जोशी के बेटे ने जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया था। मात्र एक अंक के अंतर से वो अगले राउंड में प्रवेश नहीं कर पाया था। विशेष बातचीत में जोशी ने कहा कि एमबीएम न्यूज नेटवर्क (MBM News Network) ने हरेक उम्र के शख्स को स्वयं के ज्ञान का मूल्यांकन करने का शानदार अवसर प्रदान किया है।
प्रिटिंग व स्टेशनरी के क्षेत्र से जुड़ी अंजना कुमारी भी प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित हैं। जेओए काका राम भी प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं। यही नहीं, सेना से सेवानिवृत (retired) बलबीर शर्मा भी आवेदनकर्ता हैं।
उल्लेखनीय है कि शिलाई के तहसीलदार ने बेझिझक आवेदन किया था। इसके बाद सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों में भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को लेकर उत्साह पैदा हो गया था। संगड़ाह उपमंडल के पटवार सर्कल (Patwar Circle) में पटवारी के पद पर तैनात पंकज कुमार भी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। टीजीटी (TGT) कुलदीप तोमर, ज्ञान के बूते एमबीएम की शानदार मेगा इवेंट के प्रतिभागी बनने को आतुर हैं।

प्रतियोगिता के लिए आवेदन को एक दिन शेष है। 17 नवंबर की शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। प्रबंधन द्वारा आवेदन के लिए सरलीकरण भी किया गया है। इसके लिए एमबीएम न्यूज नेटवर्क के प्रतिनिधियों को मोबाइल नंबर 78329-66867, 82788-74731, 85806-20548 व 94180-10182 पर संपर्क किया जा सकता है।