चंबा, 29 जून : जनपद के चंबा-जोत मार्ग पर बुधवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया है। हादसा उस समय पेश आया जब चलती कार में अचानक ही आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार एक बीएसएफ (BSF) जवान की भी जिन्दा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन राणा (40) निवासी नूरपुर कांगड़ा के रूप में हुई है।

आग इतनी भीषण थी की जावन के अवशेष (remain) ही मिल पाए है जबकि कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हादसे की पुष्टि एसपी अभिषेक यादव (SP Abhishek Yadav) ने की है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक जवान के बचे हुए अवशेष पोस्टमार्टम (post mortem) के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।