शिमला, 22 अप्रैल : राष्ट्रपति की सुरक्षा पुलिस के सामने बड़ी चुनौती होती है। इस दौरान न केवल राष्ट्रपति के प्रवास वाले जिला की पुलिस, बल्कि समीपवर्ती जिलों की खाकी को भी टास्क मिलते हैं। विभाग के शीर्ष अधिकारी की व्यस्तता का तो आलम ही नहीं होता।

ऐसी परिस्थिति के बावजूद भी पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई करे तो इससे तस्दीक होती है कि पुलिस नशे के खिलाफ शून्य सहिष्णुता (zero tolerance) से कार्य कर रही है। दीगर है कि शिमला में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्यभार संभालने के बाद आईपीएस संजीव गांधी (IPS Sanjeev Gandhi) ने नशे के कारोबार की कमर तोड़ने की ठानी हुई है। ऐसी कार्रवाई जारी रहने की सूरत में कुछ समय बाद नशा तस्कर शिमला जिला की सीमा में दाखिल होने से पहले सौ बार सोचेंगे।
गांधी कार्यभार संभालने के महज 23 दिन के भीतर ही एनडीपीएस (NDPS) के 100 मुकदमे दायर हुए। 128 नशा तस्करों को काबू किया गया था।
आप मानें या न मानें, लेकिन ये हकीकत है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के चार दिवसीय शिमला प्रवास के दौरान भी खाकी ने नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में विशेष सफलता अर्जित की है। इसमें एक युवा दंपत्ति भी शामिल है। 7 दिन में 20 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।
पुलिस ने अलग-अलग मामलों में चिट्टा, अफीम के पौधे, चरस व नशीले कैप्सूल के मामलों में कार्रवाई की। शनिवार को ढली पुलिस ने 2 किलो 311 ग्राम चरस बरामद की। इस मामले में दिल्ली के ओम प्रकाश व हरियाणा के झज्जर के मनोज को गिरफ्तार किया गया है। 20 अप्रैल को भी ढली में ही 17.07 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। रोहडू के 30 वर्षीय अश्वनी चौहान, हरियाणा के 24 वर्षीय हेमराज, कोटखाई के 25 वर्षीय सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी हुई है।
19 अप्रैल को झाकड़ी पुलिस ने 13.49 ग्राम चिट्टा बरामद किया। झाकड़ी के 28 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ लक्खा को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। शिमला की सदर पुलिस ने 19 अप्रैल को 65.4 ग्राम चरस की बरामदगी में ठियोग के सुभाष को गिरफ्तार किया। वैस्ट शिमला पुलिस ने 19 अप्रैल को ही 3.18 ग्राम चिट्टे की बरामदगी में सोलन के 23 वर्षीय कुशल भार्गव व 27 वर्षीय जितेंद्र कुमार को काबू किया।
उधर, रोहडू पुलिस ने 3.26 ग्राम चिट्टे के अलावा 35 नशीली गोलियां बरामद की। आनी के 18 वर्षीय सुरजीत को सलाखों के पीछे भेजा। 18 अप्रैल को नेरवा पुलिस ने अफीम के 138 पौधों को नष्ट करने में सफलता हासिल की। सेब के बगीचे में अफीम के पौधे उगाने पर कुमहारला गांव के गंगूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी दिन रामपुर पुलिस भी एक्शन में थी। चिट्टे की बड़ी खेप बरामद हुई। 24.70 ग्राम चिट्टे की बरामदगी के मामले में चार आरोपी धरे गए। इसमें किन्नौर के 38 वर्षीय कमल किशोर, 28 वर्षीय कुलवंत सिंह, 27 वर्षीय वीरेंद्र कुमार व 34 वर्षीय तीरथ राम को काबू किया गया।
हिमाचल दिवस के मौके पर नशे के सौदागरों को गलतफहमी रही होगी कि पुलिस की कार्रवाई से बचा जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं था। कुमारसेन पुलिस ने 4.04 ग्राम चिट्टे के मामले में सुन्नी के 25 वर्षीय रविंद्र को धरा, जबकि जुब्बल पुलिस ने 300 नशीली गोलियों के मामले में बिलासपुर के 18 वर्षीय सुशांत शर्मा को गिरफ्तार किया।
13 अप्रैल को न्यू शिमला पुलिस ने 7.49 ग्राम चिट्टे के मामले में खलीनी के 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। ज्यूरी पुलिस ने 1.29 ग्राम चिट्टे के मामले में रामपुर के 17 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि नशे के खिलाफ सख्त मुहिम जारी है। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा है।