शिमला, 19 जून : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। कक्षा 12वीं में 93.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं। शिक्षा बोर्ड ने राज्य में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 22 मार्च से लेकर 13 अप्रैल, 2022 तक किया था। बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 87,871 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। 82342 परीक्षार्थी पास हुए हैं, 3379 को कंपार्टमेंट आई हैं, जबकि 1889 फेल हुए हैं। टॉप 10 में इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा है।

परीक्षा परिणामों में शिमला के राजकीय कन्या विद्यालय पोर्टमोर की चार छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है। इसमें तीन शगुन, आराइश शर्मा व परी आर्ट्स स्ट्रीम की है, और एक छात्रा अंकिता कॉमर्स स्ट्रीम की है। अंकिता मिस्त्री की बेटी है, जिन्होंने क्रमश 5वां, 4था 9वाँ और 7 वां स्थान हासिल किया है। स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार सूद ने बताया कि पहली बार चार छात्राओं ने टॉप टेन में स्थान हासिल किया है। जिससे विद्यालय के लिए एक मनोबल बढ़ाने का काम किया है। आने वाले समय में स्कूल और भी बेहतर प्रयास करेगा।
उधर, परीक्षा परिणामों से उत्साहित छात्राओं ने स्कूल पहुँच कर शिक्षकों का आशीर्वाद लिया। शिक्षकों ने इन होनहार छात्राओं का मुँह मीठा कर बधाई दी। छात्राओं ने बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने पढ़ाई को नहीं छोड़ा और कड़ी मेहनत के बाद आज उनके लिए अच्छा परिणाम मिला है। परी संगीत में आगे जाना चाहती है, तो अंकिता बैंक में पीओ बनना चाहती है जबकि आराइश शिक्षक बनना चाहती है।