नाहन, 6 सितंबर : सिरमौर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पद पर आईपीएस ओमापति जम्वाल (IPS Omapati Jamwal) ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वो शिमला में भी एसपी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी का तबादला इस पद पर करीब तीन हफ्ते पहले हुआ था, लेकिन पत्नी के कोरोना (Covid) संक्रमित होने की वजह से वो भी क्वारंटाइन थे। हालांकि क्यास ये भी थे कि वो पदभार ग्रहण नहीं करेंगे, लेकिन ज्वाइनिंग के बाद ऐसी चर्चाओं पर विराम लग गया है।
बता दें कि इसी साल आईपीएस ओमापति जम्वाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक (President’s Police Medal) से भी अलंकृत किया गया था। शिमला में एसपी के बाद उनका तबादला स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो में किया गया था। शिमला में एसपी रहने के दौरान चौपाल पुलिस थाना देश भर में सर्वश्रेष्ठ आंका गया था। दोपहर बाद कार्यभार संभालने से पहले एसपी को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। गौरतलब है कि इस पद से आईआरबी बटालियन की कमांडेंट शुभ्रा तिवारी को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया है।
ये हैं चुनौतियां…
हाल ही में मुख्यमंत्री ने शिलाई में डीएसपी कार्यालय के अलावा कफोटा में पुलिस थाना की घोषणा की है। अब ये कार्यालय कितनी जल्दी क्रियान्वित होते हैं, ये गेंद एसपी के पाले में है। मुख्यालय की ट्रैफिक समस्या रोजाना विकराल रूप धारण करती जा रही है। देखना होगा कि ट्रैफिक को सुधारने के मकसद से पुलिस क्या सडकों के किनारे खड़े होने वाले अवैध वाहनों को हटा पाएगी या नहीं, क्योंकि ऐसा कोई भी नहीं कर पाया है। देखना ये भी होगा कि सख्ती से पुलिस गश्त को अमल में लाया जाएगा या नहीं।
सिरमौर की सीमाएं उत्तराखंड व हरियाणा से लगती हैं। नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस बेहतरीन कार्य करने में लगी हुई है। इसमें पांवटा साहिब को अग्रणी माना जा सकता है। इसमें और क्या सुधार होंगे, ये भी देखना होगा। यमुना के तट से जनपद की सीमा शिमला जिला तक लगती हैं। भौगोलिक दृष्टि से काफी रिमोट इलाके हैं। जहां तक नए बड़े आपराधिक मामले हैं तो हाल ही के समय में कोई बड़ा मामला अनट्रेस नहीं है। उद्योगों में कार्य करने वाले कागमारों की सुरक्षा को लेकर भी लापरवाही बरती जाती है।

पांवटा साहिब कस्बे में भी ट्रैफिक की व्यवस्था सुधारने के लिए अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता है। नाहन शहर में पार्किंग व वन वे ट्रैफिक को लेकर भी समय-समय पर अधिसूचना जारी होनी चाहिए थी, लेकिन लंबे अरसे से कदम नहीं उठाया गया है। वहीं, शहर में क्या रोड़ सेफ्टी क्लब अपने स्तर पर पीली लाइनें लगवाने के लिए अधिकृत है या नहीं, ये भी पब्लिक जानना चाहती है।
ये बोले…
एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने कहा कि महिलाओं व बच्चों के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाना प्राथमिकता में है। इसके अलावा कोविड प्रोटोकाॅल, नशे के खिलाफ अभियान, सड़क हादसों में कमी व लाॅ एंड ऑर्डर की सख्ती से पालना इत्यादि भी प्राथमिकता में रहेगा। फोन पर बातचीत में एसपी ने कहा कि वो जल्द ही स्थानीय मुद्दों को समझ कर इस पर ठोस कार्रवाई करेंगे।
मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था पर एसपी ने कहा कि पूरा फीडबैक लेने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहगीरों की सुरक्षा होनी चाहिए। एसपी ने कहा कि अभी तो कार्यभार संभाला ही है। पूरी बात समझने के बाद वो एक्शन में होंगे।