नई दिल्ली, 11 फरवरी : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच को भारत ने अढ़ाई दिन में ही अपने नाम कर लिया है। भारत ने कंगारू टीम पर 132 रनों की बड़ी जीत हासिल की है। जीत के हीरो भारत के स्पिन गेंदबाज रहे। पहली पारी में जहां रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके तो वही दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन की फिरकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रास नहीं आई। पूरे मैच में अश्विन ने 8 तो रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके। जडेजा ने बैटिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 70 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल की 84 रनों की शानदार पारी भी भारत की जीत का आधार बनी। चोट से वापसी कर रहे जडेजा ऑफ़ थे मैच भी चुने गए।

दरअसल ,टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। शुरुआती झटकों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। पहली पारी में मानस लाबुशाने व स्टीव स्मिथ की एक छोटी सी साझेदारी की बदौलत टीम का स्कोर 177 तक पहुंचा।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम भी कुछ खास शुरुआत नहीं कर पाई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक केएल राहुल पवेलियन लौट गए। लेकिन एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा पारी को बखूबी संभाले हुए थे। दूसरे दिन के खेल में रोहित शर्मा ने जहां 212 गेंदों में शतकीय पारी खेलते हुए 120 रन बनाए। वही रविंद्र जडेजा अक्षर पटेल की अर्धशतकीय पारियों ने भारत का स्कोर 400 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने 7 विकेट झटके।
दूसरी पारी में स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 91 रन पर सिमट गई। अश्विन के पांच विकेट व शमी व जडेजा के दो-दो विकेट की बदौलत भारत ने टेस्ट मैच को अढ़ाई दिनों में ही अपने नाम कर दिया।
भारत के डेब्यूटांट के लिए कुछ खास नहीं रहा मैच
भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत व टी20 के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। लेकिन दोनों ही अपने डेब्यू मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। दोनों 8-8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि केएस भरत की विकेटकीपिंग शानदार रही।