• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

खेलकूद

बैडमिंटन ट्रायल 6 मार्च को शिमला में…

March 4, 2021 by MBM News Network

शिमला, 4 मार्च : कांगड़ा जिला के देहरा में 12 से 14 मार्च तक आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए शिमला जिला की बैडमिंटन टीम का ट्रायल 6 मार्च को इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में होगा। शिमला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विजय धौटा ने बताया कि ट्रायल में केवल वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे जो शिमला जिला से सम्बद्ध हैं।बैडमिंटन ट्रायल 6 मार्च को शिमला में...

       इच्छुक खिलाड़ियों को बैडमिंटन कोच सन्नी पापटा के पास 5 मार्च को सायं पांच बजे तक अपना नाम पंजीकृत करवाना होगा। टीम का चयन वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी चंद्रशेखर तुर्की, बलवंत झौटा, विकास सूद और ज्ञान ठाकुर करेंगे।

      विजय धौटा ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन नहीं होगा क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2020-21 के लिए नैशनल चैंपियनशिप नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ट्रायल के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

Filed Under: खेलकूद, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Shimla News

शहीद प्रशांत ठाकुर की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता, नवयुवक मंडल गुरु कृपा ठाक्कर बना सूत्रधार

March 2, 2021 by MBM News Network

नाहन, 2 मार्च : देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले धारटीधार के सपूत प्रशांत ठाकुर की यादगार में 18 से 23 मार्च तक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि 17 अगस्त 2020 को हिमाचल के प्रशांत ने मां भारती की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी थी। शहीद प्रशांत ठाकुर की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता, नवयुवक मंडल गुरु कृपा ठाक्कर बना सूत्रधार

       क्रिकेट नवयुवक मंडल गुरु कृपा ठाक्कर-गवाणा द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन पंचायत घर भनेत हल्द्वाड़ी के गिरि गंगा मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हजार की नकद राशि दी जाएगी। जबकि उपविजेता को 15 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

       आयोजन मंडल के सदस्य अंशुल भंडारी, पारूल, विशाल, संजीव, अरुण पाल, अनुज चौहान व रोहित इत्यादि ने बताया कि मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच के अलावा 6 वर्गों में पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर शहीद की जन्मस्थली का मान बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि शहीद दिवस के मौके पर फाइनल मैच खेला जायेगा।

Filed Under: खेलकूद, युवा, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour news

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, विधायक ने लगाया पहला शॉट

March 1, 2021 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 01 मार्च : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ शुभारंभ हो गया। विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्यातिथि प्रतियोगिता मैदान में बैट से शॉट लगाकर प्रतियोगिता का आगाज किया। प्रतियोगिता का पहला मैच बिजली विभाग और तकनीकी एकादश के बीच खेला गया। जिसमें बिजली विभाग ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तकनीकी एकादश को 27 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, विधायक ने लगाया पहला शॉट
वहीं दूसरे मैच में जलशक्ति विभाग ने सीआरसी सुंदरनगर को 8 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने के बाद बिजली विभाग ने निर्धारित 15 ओवर में 153 रन बनाए। जिसमें राहुल ने सर्वाधिक 43, दिनेश ने 39 और अनिल कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया।
तकनीकी एकादश की ओर से सतवीर से 2 और इंद्र व जस्सू ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तकनीकी एकादश की पूरी टीम 126 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें राकेश ने 69 और अभिषेक ने 16 रन बनाए। इसके कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।
बिजली विभाग की ओर से राहुल ने 4 और अनिल ने 2 विकेट चटकाए। पहले दिन के दूसरे मैच में जलशक्ति विभाग ने सीआरसी सुंदरनगर को 8 विकेट से हरा दिया। सीआरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 92 रन बनाए। टीम के खिलाड़ी जय ठाकुर के 24 और चमन के 12 रनों को छोड़ अन्य कोई भी खिलाड़ी मैदान पर टिक नहीं पाया। जलशक्ति विभाग की ओर से ठाकुर ने 4 और रजत, विशाल व विनय ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में जलशक्ति विभाग ने दस ओवर में ही मात्र दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया।
सीआरसी की ओर से अनिल व रवि ने 1-1 विकेट लिया। विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि मेले की खेलकूद प्रतियोगिताओं में इस बार टेबल टेनिस को भी शामिल किया गया है। इसके साथ इस बार मेले में कुल 16 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। अन्य प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, रस्सा-कस्सी, कबड्डी, बेडमिंटन, फुटबाल, शतरंज, खो-खो, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, क्रॉसकंट्री, हैंडबाल और बास्केटबाल शामिल है।

Filed Under: खेलकूद, मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Mandi news

#Himachal : योगासन प्रतियोगिता का पंजीकरण अब 3 मार्च तक, BPL बच्चों की घटाई फीस

February 28, 2021 by MBM News Network

शिमला, 28 फरवरी : हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ ने प्रदेश योगासन प्रतियोगिता में पंजीकरण की तिथि अब 03 मार्च तक बढ़ा दी है। बीपीएल परिवारों के बच्चों की प्रतियोगिता फीस  250 रुपए से घटा कर 100 रूपए कर दी गई है। यह जानकारी प्रदेश योगासन खेल संघ  के महासचिव विनोद योगाचार्य ने दी। #Himachal : योगासन प्रतियोगिता का पंजीकरण अब 3 मार्च तक, BPL बच्चों की घटाई फीस
       उन्होंने बताया कि संघ के संरक्षक एवं चेयरमैन प्रो. जीडी शर्मा की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय किए गए। योगासन खेल प्रतियोगिता में पंजीकरण की  तिथि पहले 28 फरवरी थी। यह प्रतियोगिता 7 मार्च से आरंभ होगी।
        7 मार्च को क्वार्टर फाइनल राउंड होगा, 14 मार्च को सेमीफाइनल राउंड होगा व 21 तारीख को इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा। इसके विजेता  24 से 26 मार्च तक राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ।
प्रदेश प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण निम्नलिखित लिंक पर पंजीकरण करवाना होगा :
https://forms.gle/qDS1fnX8E6BsobQ78
        इस लिंक में पांच अनिवार्य आसनों की एक वीडियो जो कि 3 मिनट से अधिक न  हो बनानी होगी और वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके यूट्यूब लिंक को पंजीकरण लिंक पर पेस्ट करना होगा। अधिक जानकारी के लिए संघ के महासचिव विनोद योगाचार्य से निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं : 7018936931

Filed Under: खेलकूद, युवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

February 27, 2021 by MBM News Network

नई दिल्ली, 27 फरवरी :  टीम इंडिया के ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। युसूफ ने 24 सितंबर 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में पदार्पण किया था। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 10 जून 2008 को पाकिस्तान के खिलाफ पदार्पण किया। टीम इंडिया के लिए युसूफ ने अपना आखिरी वनडे पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में खेला था।यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

38 वर्षीय ऑलराउंडर ने ट्वीट कर लिखा, “मैं आधिकारिक रूप से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीम और पूरे देश का मेरा समर्थन करने तथा मुझे इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि आप सभी मुझे भविष्य में भी प्रोत्साहित करते रहेंगे।”
युसूफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले हैं। युसूफ ने वनडे में 810 रन तथा टी20 में 236 रन बनाए। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 123 रन का है जो उन्होंने 2010 में बेंगलुरु में बनाए थे। युसूफ स्पिन गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने करियर में वनडे में 33 विकेट और टी20 में 13 विकेट लिए।

युसूफ 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप की विजयी टीम का हिस्सा रहे थे। इसके अलावा वह 12 वर्षो तक आईपीएल में भी खेले।
आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे और उनके टीम में शामिल रहने के दौरान दोनों टीमों ने आईपीएल का खिताब जीता। यूसुफ ने आईपीएल के 174 मैचों में 3204 रन बनाए तथा 42 विकेट लिए।

Filed Under: खेलकूद, नेशनल Tagged With: National News In Hindi

तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा

February 26, 2021 by MBM News Network

नई दिल्ली, 26 फरवरी : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज तथा रणजी में कर्नाटक की कप्तानी करने वाले विनय कुमार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 37 वर्षीय कुमार ने भारत के लिए 31 वनडे, 9 टी20 और 1 टेस्ट मैच खेला है। वनडे में उनका आखिरी मैच 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा।तेज गेंदबाज विनय कुमार ने क्रिकेट को कहा अलविदा

रणजी ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में कर्नाटक ने 2013-14 और 2014-15 में दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
कुमार ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा, “दावेनगेरे एक्सप्रेस’ जो 25 वर्षो से चल रही थी और उसने क्रिकेट के कई स्टेशनों को पार किया, वो आज उस स्टेशन पर पहुंच गई जिसे रिटारमेंट कहते हैं।”
उन्होंने लिखा, “यह आसान फैसला नहीं था। हालांकि, हर एक खिलाड़ी के जीवन में एक दिन ऐसा आता है जहां उसे यह निर्णय लेना पड़ता है। मैं विनय कुमार अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं।”

कुमार ने 2004 में रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के खिलाफ कर्नाटक के लिए खेलते हुए अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी। अपने 17 साल के लंबे प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 139 मैचों में 22.44 के औसत से 504 विकेट लिए।
कुमार ने आईपीएल के 11 सत्र भी खेले। वह कोच्चि टस्कर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले। उन्होंने आईपीएल में 105 विकेट झटके।
वनडे में कुमार ने 38 विकेट और टी20 में 10 विकेट लिए। अपने एकमात्र टेस्ट में उन्होंने एक विकेट लिया।

Filed Under: खेलकूद, नेशनल Tagged With: National News In Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी : कप्तान ऋषि धवन के हरफनमौला प्रदर्शन से हिमाचल ने राजस्थान को हराया

February 23, 2021 by MBM News Network

जयपुर, 23 फरवरी : कप्तान ऋषि धवन (6/27) और नाबाद 73 रन के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन से हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में मंगलवार को चार विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने महिपाल लोमरोर के 101 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 67 और अर्जित गुप्ता के 65 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों के सहारे 45 रन की बदौलत 48 ओवर में 199 रन बनाए।विजय हजारे ट्रॉफी : कप्तान ऋषि धवन के हरफनमौला प्रदर्शन से हिमाचल ने राजस्थान को हराया

लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल ने ऋषि के 64 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन की पारी की मदद से 33.3 ओवर में छह विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हिमाचल प्रदेश के इस जीत के बाद दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ चार अंक हैं और वह अपने ग्रुप में फिलहाल तीसरे नंबर पर है।

राजस्थान की पारी में एसके शर्मा ने 28 और कप्तान अशोक मेनारिया ने 21 रन बनाए। हिमाचल की तरफ से ऋषि के अलावा वैभव अरोड़ा, पंकज जायस्वाल, दिग्विजय रंग्जी औक आयुष जामवाल ने एक-एक विकेट लिया।

हिमाचल की पारी में प्रशांत चोपड़ा ने 39, निखिल गांग्टा ने 39 और आरआई ठाकुर ने 20 रनों का योगदान दिया। राजस्थान की ओर से रवि बिश्नोई और आकाश सिंह ने दो-दो विकेट जबकि एसके शर्मा ने एक विकेट लिया।

— आईएएनएस

Filed Under: खेलकूद, नेशनल

हिमाचल हॉकी गर्ल्स टीम का ट्रायल ऊना में 27 फरवरी को…

February 23, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 23 फरवरी : हॉकी हिमाचल सब जूनियर गर्ल्स स्टेट टीम के लिए ट्रायल 27 फरवरी को प्रात 9 बजे इंदिरा ग्राउंड एस्ट्रो ट्रफ ग्राउंड में होगा। यह जानकारी देते हुए हिमाचल हॉकी के स्टेट जनरल सेक्रेटरी रमेश पठानिया ने बताया कि खिलाड़ियों को एज प्रूफ, बोनाफाइड सर्टिफ़िकेट व मेडिकल सर्टिफ़िकेट आदि साथ लाने होंगे।

हिमाचल हॉकी गर्ल्स टीम का ट्रायल ऊना में 27 फरवरी को...
Demo pic
      इस ट्रायल में 1 जनवरी 2002 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। पठानिया ने बताया कि जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा वे खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान सिलेक्शन कमेटी में इंटरनेशनल खिलाड़ी सुरेश ठाकुर, दीदार सिंह, अजीत कुमार, अनिल कटवाल, और सुमन पुरी, तवी चौहान, सुषमा शर्मा एंड कोच आशीष सेन व प्रकाश धीमान उपस्थित रहेंगे।
      रमेश पठानिया ने बताया कि सिलेक्शन कमेटी का निर्णय अंतिम निर्णय होगा। पठानिया ने बताया कि 11वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर गर्ल्स नेशनल चैंपियनशिप झारखंड में 1 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होगी।

Filed Under: खेलकूद, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News

हिमाचल में इस तारीख से देश के डाक कर्मी दिखाएँगे बैडमिंटन के जौहर… 

February 19, 2021 by MBM News Network

धर्मशाला, 18 फरवरी: अधीक्षक, डाकघर, धर्मशाला मण्डल ने जानकारी देते हुए बताया कि 35वीं चार दिवसीय अखिल भारतीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 26 फरवरी, 2021 तक भारतीय खेल प्राधिकरण के इंडोर खेल परिसर धर्मशाला में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे सचिव, डाक विभाग एवं अध्यक्ष डाक सेवा समिति प्रदीप कुमार बिशोई करेंगे।हिमाचल में इस तारीख से देश के डाक कर्मी दिखाएँगे बैडमिंटन के जौहर... 

    उन्होंने बताया कि अर्जुन  पुरस्कार व द्रौणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी व कोच पुलेला गोपीचंद और बैडमिंटन पुरूष एकल प्रतियोगिता के राष्ट्रीय चैम्पियन व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अभिन्न श्याम गुप्ता वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

           उन्होंने बताया कि इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में संपूर्ण राष्ट्र के 19 डाक परिमण्डलों के लगभग 170 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा का ऑनलाइन प्रसारण वेबसाइट व धर्मशाला मंडल के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिस्पर्धा के दौरान कोविड-19 की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

Filed Under: कांगड़ा, खेलकूद, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal news, kangra news

हिमाचल शूटिंग प्रतियोगिता में सिरमौर के SP ने जीता कांस्य पदक, खाकी की झोली में 14 मैडल

February 17, 2021 by MBM News Network

नाहन, 17 फरवरी : सिरमौर के एसपी खुशहाल चंद शर्मा ने 26वीं हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 25 मीटर पिस्टल की स्पर्धा में कांस्य पदक पर निशाना साधा। पुलिस शूटिंग क्लब के हिस्से प्रतियोगिता में 14 मैडल आए हैं। अर्जुन अवार्डी व डीएसपी विजय कुमार ने दो स्वर्ण पदक हासिल किए। 25 मीटर स्टैंडर्ड व 25 मीटर सैंटर फायर पिस्टल में विजय कुमार को पदक हासिल हुए। इसी स्पर्धा में सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने दो पदक हासिल किए।

हिमाचल शूटिंग प्रतियोगिता में सिरमौर के SP ने जीता कांस्य पदक, खाकी की झोली में 14 मैडल
एसपी सिरमौर निशाना साधते हुए

     उप निरीक्षक नरेश कुमार ने 50 मीटर राइफल की थ्री पाॅजीशन में स्वर्ण पदक हासिल किया। मुख्य आरक्षी शुभम कुंडलस  ने 50 मीटर राइफल में स्वर्ण पदक हासिल किया। आरक्षी राजेश कुमार ने अचूक निशाने साधते हुए एक स्वर्ण, रजत व कांस्क पदक हासिल किए। राजेश ने 10, 25 व 50 मीटर में शानदार निशाने लगाए। वहीं, 50 मीटर पिस्टल में राजेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला आरक्षी वीना ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक हासिल किया।

      वहीं, महिला आरक्षी साक्षी ने 10 व 25 मीटर में रजत व कांस्य पदक हासिल किया। जुड्डा का जोहड़ शूटिंग रेंज में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। छठी भारतीय आरक्षित वाहिनी धौलाकुआं के समादेशक ने बताया कि पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कुल 14 मैडल जीते हैं।

Filed Under: खेलकूद, सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Sirmour news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 142
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

Recent Posts

  • चौपाल : युवती को शादी के लिए किया प्रपोज, इंकार पर चाकू से हमले के बाद खुद किया सुसाइड
  • हिमाचल : फर्जी दस्तावेजों से लिया 95.61 लाख रुपए का लोन, चार लोगों पर F.I.R
  • #Himachal_High_Court : सरोगेसी से मां बनने वाली महिला कर्मी भी मातृत्व अवकाश की हकदार  
  • संगड़ाह : 19 साल लापता युवक का शव जंगल से बरामद, 48 घंटे में आत्महत्या का दूसरा मामला 
  • Ease of Living Index सर्वे में शिमला शहर देशभर में श्रेष्ठ

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021