• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

शिमला

संजौली में किराए के घर से स्मार्ट टीवी और गैस सिलेंडर ले गए चोर…

February 25, 2021 by MBM News Network

शिमला, 25 फरवरी : राजधानी शिमला के उपनगर संजौली स्थित एक बंद किराये के घर से चोर स्मार्ट टीवी और गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। जब पीडि़त परिवार पैतृक गांव से वापस लौटा तो चोरी का पता लगा। जिस पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजौली में किराए के घर से स्मार्ट टीवी और गैस सिलेंडर ले गए चोर...

संजौली निवासी आयुष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 21 फरवरी को कुमारसेन स्थित अपने गांव गया था। अगले दिन 22 फरवरी को जब वह संजोली में किराए के आवास पर लौटा तो मेन डोर का लॉक टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता लगा कि चोर उसके आवास से गैस सिलेंडर व सैमसंग का स्मार्ट टीवी चुरा ले गए हैं।

उन्होंने मामले की शिकायत ढली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बुधवार को बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। चोरों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

शिमला में दूर के रिश्तेदार चाचा ने 17 साल की भतीजी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर किया रेप…

February 25, 2021 by MBM News Network

शिमला, 25 फरवरी : राजधानी के न्यू शिमला थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है और उसका चाचा लगता है। पीड़िता अभी 17 साल की है। आरोप है कि वारदात को अंजाम देने से पहले पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक और पेस्ट्री में नशीला पदार्थ खिलाया गया। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वो पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है।

शिमला में दूर के रिश्तेदार चाचा ने 17 साल की भतीजी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर किया रेप...
demo image

मामले का खुलासा होने के बाद न्यू शिमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, आईटी व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।  मामले में पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़िता वर्ष 2017 में वाट्सअप के जरिये आरोपी के संपर्क में आई थी। आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है। अगस्त 2019 को पीड़िता शिमला के भट्टाकुफर क्षेत्र में आरोपी से मिली। इस दौरान आरोपी उसे मोटसाइकिल पर बिठाकर अपने क्वार्टर ले गया।

आरोप है कि क्वार्टर में आरोपी ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक व पेस्ट्री दी, जिसका सेवन कर वह बेहोश हो गई और ऐसी हालत में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया व इस हरकत का वीडियो भी बना लिया। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है।

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376(2)(F), आईटी के सेक्शन 67 और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी की धरपक्कड़ शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम उसकी तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां पूरी, कोरोना प्रोटोकाल का होगा पालन : विपिन परमार

February 25, 2021 by MBM News Network

शिमला, 25 फरवरी : हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फ़रवरी से शुरू होने जा रहा है। 20 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 17 बैठकें रखी गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 मार्च को अपने कार्यकाल के चौथा बजट पेश करेंगे। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद 7 सदस्यों के निधन पर शोकोदगार होगा।

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां पूरी, कोरोना प्रोटोकाल का होगा पालन : विपिन परमार
File

कारोना के बीच हो रहे बजट सत्र में नियमों का ध्यान रखा जाएगा। मानसून सत्र की तर्ज पर ही इस बार भी दर्शक दीर्घा बजट सत्र में भी खाली रहेगी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के मद्देनजर सत्र के दौरान सदन की दीर्घाओं में आगंतुकों को आने की अनुमति नहीं होगी। सत्र को लेकर आज विधानसभा में प्रेस गैलरी की बैठक आयोजित की गई।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि कारोना के बीच ये बजट सत्र भी शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए कारोना के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएगा। थर्मल सकैनिंग के बाद ही सदस्त ,प्रेस व अन्य स्टॉफ विधानसभा परिसर में आ सकेंगे। जिसको ज़ुखाम बुखार के लक्षण होंगे उनका डिस्पेंसरी में चेकअप किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने आगंतुकों से इस दौरान न आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर लिए गए है।

विपिन परमार ने कहा कि बजट सत्र से पहले वीरवार को सर्वदलीय बैठक होगी। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक राकेश सिंघा व निर्दलीय विधायक शामिल होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई की विपक्ष सदन को चलाने में सहयोग करेगा।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Shimla News

हिमाचल में पार्टी सिंबल पर नगर निगम चुनाव करवाना सराहनीय कदम : कुलदीप राठौर

February 25, 2021 by MBM News Network

शिमला, 25 फरवरी : कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्ह पर करवाने के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस इसकी मांग पहले से ही करती आ रही थी। अब इस निर्णय के बाद दलबदल पर भी अंकुश लगेगा और किसी भी खरीदफरोख्त और लोकतंत्र की मर्यादाओं के किसी भी हनन पर रोक लगेगी।हिमाचल में पार्टी सिंबल पर नगर निगम चुनाव करवाना सराहनीय कदम : कुलदीप राठौर

राठौर ने कहा कि जिला परिषद व नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने बैकडोर एंट्री कर उन लोगों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर बिठाया जो उनके,भाजपा के अधिकृत लोगों को हरा कर चुनाव जीते। उन्होंने अपनी मांग फिर दोहराई है कि भाजपा अपने अधिकृत जीते हुए लोगों की सूची जारी करें।

पत्रकारों के साथ बातचीत में राठौर ने कहा कि कांग्रेस पूरे दमखम के साथ नगर निगम के चुनावों में उतरेगी।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन चुनाव क्षेत्रों में पहले ही अपने पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्ति कर दिए है।उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रयास रहेगा कि वह स्वछ छवि वाले जिताऊ उम्मीदवारों को इन चुनावों में उतारे।

राठौर ने प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में लोगों को किसी बड़ी राहत की उम्मीद को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि भाजपा सरकार नगर निगम चुनावों के दृष्टिगत कुछ लोक लुभावने वायदे तो कर सकती है।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम वर्ग परेशान है। उन्होंने पेट्रोल, डीजल पर से वेट कम करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे बढ़ती महंगाई से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।

राठौर ने किसान आंदोलन के समर्थन में गुम्मा में आयोजित शिमला जिला कांग्रेस की पदयात्रा को अति सफल बताते हुए कहा कि प्रदेश के लोगों ने अब भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना लिया है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन शुरू करने जा रही है जिसकी जल्द ही रूपरेखा घोषित की जाएगी।

Filed Under: राजनैतिक, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

हिमाचल के कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चंबा व शिमला में पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे सैलानी…अधिसूचना जारी

February 24, 2021 by MBM News Network

शिमला, 24 फरवरी : प्रदेश सरकार ने साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पैराग्लाइडिंग और रीवर राफ्टिंग के लिए अतिरिक्त स्थान अधिसूचित किए हैं। निदेशक, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन यूनुस ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में आने वाले पर्यटक अब जिला कुल्लू, मण्डी, कांगड़ा, चम्बा और शिमला में नए स्थानों पर जाकर पैराग्लाइडिंग का आनंद उठा सकते हैं। नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत प्रदेश में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनछुए क्षेत्रों को विकसित करने की संभावनएं भी तलाश की जा रहीं हैं। हिमाचल के कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चंबा व शिमला में पैराग्लाइडिंग कर सकेंगे सैलानी...अधिसूचना जारी

     निदेशक ने कहा कि नए पैराग्लाइडिंग स्थलों पर जिला कुल्लू के पंधारा से गाड़सा और खड़गान से नंगाबाग, जिला कांगड़ा में तंग नरवाना से खिरकू, जिला चम्बा में दरोटा से लहारा (खजियार) और लहारा से दरोल तथा रेना से नैनीखड्ड जरैई आदि स्थान अधिसूचित किए गए हैं। जिला मण्डी में पैराग्लाइडिंग के लिए अधिसूचित किए गए स्थानों में पराशर और स्पेनीधार और जिला शिमला में टिक्कर, जुन्गा से चैरी/जुन्गा शामिल हैं।

       उन्होंने कहा कि जल क्रीड़ा को प्रोत्साहित करने के लिए ब्यास नदी में नादौन से देहरा पुल को रीवर राफ्टिंग के लिए अधिसूचित किया गया है। पैराग्लाइडिंग पायलट और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्यटन विभाग ने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान, मनाली के समन्वय से पैराग्लाइडिंग पायलटों को प्रशिक्षण देने की पहल की है। इसके तहत टैंडम पैराग्लाइडिंग पायलट के लिए एसआईवी पाठ्यक्रम शामिल है, जो पैराग्लाइडिंग के लिए एक सुरक्षा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम है।

यूनुस ने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान 749 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिस पर लगभग दो करोड़ रुपये का व्यय किए गए हैं। इनमें सामान्य पर्वतारोहण पाठ्यक्रम, पैराग्लाइडिंग पाठ्यक्रम, बुनियादी, मध्यम और आधुनिक स्कींइग पाठ्यक्रम के अलावा नए चिन्हित किए गए क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एसआईवी आदि कोर्स शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि नए अधिसूचित स्थानों के अलावा प्रदेश में सहासिक खेल प्रेमियों के लिए कई अन्य स्थान भी चिन्हित किए गए हैं जहां वे पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं। इन स्थानों में जिला कांगड़ा में बीड़-बिलिंग और धर्मशाला के निकट चोहला इन्द्रू नाग, जिला सोलन में मौजा रिहाद से करगाणु, जिला सिरमौर में सेर-जगास शामिल हैं। रीवर राफ्टिंग के लिए जिला कुल्लू में शमशी से जीहरी और बबेली से पारदी, जिला शिमला में लूहरी से तत्तापानी, लाहौल-स्पीति में दारचा से जिस्पा और काजा पुल से ताबो शामिल हैं। विभाग का लक्ष्य इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण के प्रावधान के अलावा नए क्षेत्रों को पर्यटन और सहासिक खेलों की दृष्टि से प्रोत्साहित करना है।

Filed Under: मंडी, मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

ठियोग और कुमारसेन में मादक पदार्थों के साथ दो तस्कर काबू

February 24, 2021 by MBM News Network

शिमला, 24 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठियोग और कुमारसेन थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अफीम और चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। मंगलवार की रात पुलिस को यह कामयाबी मिली। ठियोग और कुमारसेन में मादक पदार्थों के साथ दो तस्कर काबू

पहले मामले में ठियोग पुलिस ने फागू के पास नाकेबंदी के दौरान आल्टो कार के-टेन (एचपी09सी-6036) को निरीक्षण के लिए रोका। कार के भीतर 9.70 ग्राम अफीम बरामद होने पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान इशांत वर्मा (29) निवासी गांव सेनघाटी तहसील ठियोग के रूप में हुई है।

दूसरे मामला कुमारसेन तहसील के जोगशा क्षेत्र का है। पुलिस की एसआईयू ने यहां एचआरटीसी बस एचपी63-7879 को चैकिंग के लिए रोका और तलाशी के दौरान एक यात्री से 220 ग्राम चरस पकड़ी गई। आरोपी की पहचान जीवन चंद (51) निवासी आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।

एसपी शिमला मोहित चावला ने बुधवार को बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Filed Under: क्राइम, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, Shimla News

तत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने पर विचार कर रही है सरकार : मुख्यमंत्री

February 24, 2021 by MBM News Network

शिमला, 24 फरवरी : प्रदेश सरकार मंडी जिला तत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट विकसित करने की योजना पर विचार कर रही है ताकि इसे सैलानियों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभारा जा सके। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज वर्चुअल माध्यम से तत्तापानी में जल क्रीड़ा गतिविधियों का शुभारम्भ करते हुए यह बात कही। तत्तापानी में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने पर विचार कर रही है सरकार  : मुख्यमंत्री

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नई राहें नई मंज़िलें योजना के तहत पर्यटन की दृष्टि से कम विकसित पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे न केवल प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ का बोझ कम होगा बल्कि पर्यटकों को नए पर्यटन गंतव्य भी मिलेंगे  उन्होंने कहा इससे स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार और रोजगार उपलब्ध करवाने के अवसर प्राप्त होंगे।

      जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल प्रेमियों के लिए खेल गतिविधियाँ और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियाँ संशोधन नियम अधिसूचित किया है। प्रदेश सरकार विभिन्न जलाशयों में स्पीड बोट, वाटर स्कीईंग, जैट स्कीईंग, स्की बोर्डिंग, वाॅटर स्कूटर, क्रूज इत्यादि गतिविधियाँ आरम्भ करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोल डैम क्षेत्र में जल परिवहन की संभावनाएं भी तलाशेगी।

      सतलुज आरती और एक बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाकर तत्तापानी को पर्यटन की दृष्टि से बड़े स्तर पर पहचान प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र में माहूनाग मन्दिर, कामाक्षा मन्दिर जैसे विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्य है, जिन्हें पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के पूर्ण राज्यत्व का स्वर्ण जयंती वर्ष शानदार तरीके से मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश की बेहतरीन विकासात्मक यात्रा पर प्रकाश डालने के लिए वर्ष भर 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि उनके द्वारा आज तत्तापानी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उदघाटन से क्षेत्र के लोगों को घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हो सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के ई-सर्विस पोर्टल को भी जारी किया जिससे उद्यमियों को अतिथि क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति जैसी समस्याओं के लिए समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित होंगी। इससे आवेदनकर्ताओं को पंजीकरण, नवीकरण, परियोजना स्वीकृतियां और अनिवार्यता प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। जय राम ठाकुर ने हिमाचल भवन नई दिल्ली और चंडीगढ़ तथा हिमाचल सदन नई दिल्ली की बुकिंग के लिए ऑनलाइन  सुविधा का भी शुभारम्भ किया।

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने मंडी क्षेत्र में प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। करसोग के विधायक हीरा लाल ने विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के शुभारम्भ के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण तत्तापानी क्षेत्र पर्यटन गंतव्य बनकर उभर रहा है। सचिव पर्यटन देवेश कुमार, निदेशक पर्यटन यूनुस और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Filed Under: शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Shimla News

विभाग ने देशी शराब के लेबल पर नाटी चित्र की अनुमति को लिया वापिस….

February 23, 2021 by MBM News Network

शिमला, 23  फरवरी : जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य कर एवं आबकारी एवं कराधान ने देशी शराब के ब्रांड नाटी नम्बर-1 सन्तरा लेबल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को तुरंत प्रभाव से वापिस ले लिया है।विभाग ने देशी शराब के लेबल पर नाटी चित्र की अनुमति को लिया वापिस....
      विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मीडिया के माध्यम से विभाग के ध्यान में मामला आया था कि प्रदेश में बिक रहे देशी शराब के ब्रांड नाटी नम्बर-1 सन्तरा के लेबल पर छपे नाटी के चित्र से समाज के कुछ वर्गों के लोगों की सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
      उन्होंने स्पष्ट किया कि जब भी विभाग द्वारा किसी भी ब्रांड के लेबल को स्वीकृत किया जाता है, तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है कि इससे किसी भी रूप से किसी धर्म व जाति विशेष की भावनाओं ठेस न पहुंचे  इस ब्रांड को भी कुछ दिन पहले ही विभाग द्वारा निर्माता की ओर से सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के उपरान्त ही अनुमोदित किया गया था।
      उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में भांगड़ा ढोल बजाते हुए चित्र के साथ तथा पंजाबी हीर के नाम से देसी शराब की पूरे राज्य में बिक्री की जाती है। इसी प्रकार घूमर व ढोलामारू नाम के ब्रांडो की राजस्थान में बिक्री की जाती है। इन सभी का उपरोक्त राज्यों की सांस्कृतिक विरासत में विशेष स्थान है। यद्यपि इस ब्रांड के लेबल का अनुमोदन सभी प्रकार के कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखकर ही किया जाता है, परन्तु जन-मानस की भावनाओं का सम्मान करते हुए विभाग द्वारा इस लेबल पर छपे नाटी के चित्र की अनुमति को तुरंत प्रभाव से वापिस ले लिया गया है।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

धौलाकुआं में नौणी विश्वविद्यालय को 120 बीघा भूमि का पट्टा…एक क्लिक पर मंत्रिमंडल के तमाम निर्णय

February 23, 2021 by MBM News Network

शिमला, 23 फरवरी : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में हिमाचल प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1994 और हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव नियमों, 2012 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया। इन संशोधनों से पार्टी चिन्हों पर चुनाव आयोजित करवाने, अन्य पिछडे़ वर्गों को आरक्षण प्रदान करने और दल-बदल पर अयोग्य घोषित करने तथा अविश्वास प्रस्ताव आदि को मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

धौलाकुआं में नौणी विश्वविद्यालय को 120 बीघा भूमि का पट्टा...एक क्लिक पर मंत्रिमंडल के तमाम निर्णय
मंत्रिमण्डल की बैठक

     मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र के लिए राज्यपाल के अभिभाषण को भी स्वीकृति प्रदान की।

      बैठक में किसानों के हितों के लिए के लिए जिला सिरमौर की तहसील पांवटा साहिब के मौजा धौलाकुआं में स्थापित किए जाने वाले क्षेत्रीय बागवान अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र के लिए डाॅ. वाई.एस. परमार औद्यानिकी व वानिकी विश्वविद्यालय नौणी को 122-08 बीघा सरकारी भूमि 99 वर्ष की अवधि के लिए एक रुपया प्रति माह की दर पर पट्टे पर देने को स्वीकृति प्रदान की गई।

      बैठक में आधिकारिक यात्राओं के दौरान कर्मचारियों और आम जनता को बेहतर ठहरने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से मण्डी जिले के सुन्दरनगर विश्राम गृह में 3.90 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई।

      मंत्रिमण्डल ने सोलन जिले के नालागढ़ में विशेष भूमि अधिग्रहण इकाई का विस्तार करने को स्वीकृति दी। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला के अधीन 18 किलोमीटर सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण क्लैक्टर नालागढ़ द्वारा किए जा रहे भू-अधिग्रहण कार्य के दृष्टिगत पहली जनवरी, 2021 से एक वर्ष की अवधि के लिए कर्मचारियों को पुनर्राेजगार अथवा निर्धारित वेतन के आधार पर नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

     मंत्रिमण्डल ने मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 की धारा 210-ए के तहत दण्ड/जुर्माने को संशोधित करने के प्रस्ताव के साथ-साथ अधिनियम की धारा-200 के तहत कम्पाउंड अपराधों में सक्षम अधिकारियों को जुर्माना लगाने के शक्तियों में संशोधन की भी मंजूरी प्रदान की। यह निर्णय लोगों को सुरक्षित ड्राईविंग अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए लिया गया है और इससे उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

     मंत्रिमण्डल ने प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभागों में एसएमसी शिक्षकों की नीति के तहत पहले से तैनात 2555 एसएमसी शिक्षकों की नियुक्ति को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है।

     मंत्रिमण्डल ने गलवान हमले के शहीद अंकुश ठाकुर के सम्मान में हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह का नाम बदलकर शहीद अंकुश ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनोह रखने को सहमति प्रदान की।

    प्रदेश के पात्र कृषि उत्पादक संगठनों को प्रोत्साहन, रियायतें और सुविधाएं  प्रदान करने के उद्देश्य से मंत्रिमण्डल ने किसान उत्पादक संगठन (एफपीओज)-2020 मुख्यमंत्री कृषि कोष योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत एफपीओ कुल परियोजना लागत की 30 प्रतिशत प्रारंभिक राशि का लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए अधिकतम सीलिंग छः लाख अथवा एफपीओ द्वारा अर्जित डेढ़ गुणा इक्विटी जो भी कम हो, का लाभ मिल सकेगा। यह योजना बैंक ऋण, ब्याज अनुदान आदि के लिए क्रैडिट गारंटी कवर भी सुनिश्चित करेगी।

    मत्रिमण्डल ने छोटा शिमला वार्ड के मोहाल बाजार के खसरा नम्बर 60 में शिमला जमीन जो वर्तमान में पुलिस विभाग के अधिकार क्षेत्र में है, को नगर निगम शिमला को हस्तांतरित करने को मंजूरी प्रदान की ताकि नगर निगम शिमला की दो दुकानों को खसरा नम्बर 60 में स्थानांतरित किया जा सके। इससे छोटा शिमला से कसुम्पटी सड़क पर यातायात की समस्या से निपटने और जनहित में सद्भावना चौक  को चौड़ा करने के कार्य में सहायता मिलेगी।

     मंत्रिमण्डल ने प्रेदश के प्रत्येक नर्सिंग संस्थान में 45 वर्ष से कम आयु की पात्र विधवाओं के लिए एएनएम या बीएससी पाठ्यक्रम में एक सीट आरक्षित करने को सहमति प्रदान की।

     बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना 2019 में संशोधन को अनुमति प्रदान की गई। इससे उद्यमियों पर ऋण का बोझ कम होगा और सब्सिडी उधारकर्ता के सावधि ऋण खातों में जमा की जाएगी। यह तीन साल के बाद ही समायोजित की जाएगी। योजना के तहत बैंक द्वारा ऋण की पहली किश्त के वितरण के बाद महाप्रबन्धक, जीआईसी पहले 60 प्रतिशत की दर से अनुदान राशि को मंजूरी प्रदान करेंगे। इकाई के व्यावसायिक उत्पादन/संचालन और इकाई के भौतिक सत्यापन शुरू होने के उपरान्त 40 प्रतिशत राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि सत्यापन के 15 दिनों के भीतर जारी की जाएगी।

      मंत्रिमण्डल ने अभियोजन विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के 12 पदों को भरने स्वीकृति प्रदान की। ये पद सीधी भर्ती के माध्यम से अनुबन्ध आधार पर भरे जाएंगे।

    बैठक में सीधी भर्ती के माध्यम से नियमित आधार पर पुलिस अधीक्षक के चार पदों को भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

       मंत्रिमण्डल ने उद्योग विभाग के भू-वैज्ञानिक विंग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के आठ पदों को अनुबन्ध आधार पर भरने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में अनुबन्ध आधार पर उद्योग विभाग में प्रबन्धक डीआईसी के एक पद को भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

     मंत्रिमण्डल ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अनुबन्ध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दो पदों को भरने को स्वीकृति प्रदान की।

    बैठक में श्रम एवं रोजगार विभाग में अनुबन्ध आधार पर सहायक निदेशक कारखानों (रसायन) के एक पद को भरने की सहमती दी गई।

     मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के अवसर पर आयोजित की जा रही स्वर्ण जयंती के उपक्ष्य में वर्ष भर आयोजित होने वाले विभिन्न समारोहों पर भी चर्चा की।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

कैबिनेट : पार्टी चिन्ह पर होंगे हिमाचल में नगर निगम चुनाव, SMC शिक्षकों को सेवा विस्तार

February 23, 2021 by MBM News Network

शिमला, 23 फरवरी : हिमाचल प्रदेश में नगर निगम के चुनाव पार्टी चिन्हों पर होंगे। धर्मशाला नगर निगम के अलावा तीन नए नगर निगमों मंडी, पालमपुर और सोलन में अप्रैल माह में निगम चुनाव होने हैं। प्रदेश कैबिनेट ने इन सभी नगर निगमों में पार्टी चिन्हों पर चुनाव करवाने का मंगलवार को फैसला लिया गया। बैठक में 2500 के करीब एसएमसी शिक्षकों को अगले एक वर्ष तक सेवा विस्तार देने को मंजूरी दी गई है।  कैबिनेट : पार्टी चिन्ह पर होंगे हिमाचल में नगर निगम चुनाव, SMC शिक्षकों को सेवा विस्तार

      कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि  केबिनेट ने नगर निगमों में वर्ष 2016 के पूर्व की स्थिति को बहाल किया गया है। इसके लिए एचपी एमसी एक्ट और एमसी इलेक्शन रुलज़ के कुछ प्रावधानों के संशोधन को केबिनेट ने आज मंजूरी प्रदान की। इसके तहत राजनीतिक दल अपने सिम्बलों पर नगर निगम चुनाव लड़ सकते हैं।

    उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने राज्य के पांच नगर निगमों में मेयर के पद पर ओबीसी,एससी व महिला का आरक्षण रोस्टर लागू करने का भी निर्णय लिया है। कहा कि पार्टियों की गरिमा बने रखने के लिए एंटी डिफेक्शन एक्ट के नियम में भी संशोधन को स्वीकृति दी।

     भारद्वाज ने कहा कि राज्य के 5 नगर निगमों में आयुक्त के पद के लिए आईएएस व एचएएस की नियुक्तियों के लिए नए प्रावधानों को मंजूरी दी गई। अब आईएएस अधिकारी 7 साल की सेवा और एचएएस अधिकारी 9 साल के सेवाकाल के बाद नगर निगम में आयुक्त नियुक्त किये जा सकेंगे।

Filed Under: मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 250
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

शिमला : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में गलत सवाल का कृपांक अंक

दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों की नहीं होगी परीक्षाएं

नई दिल्ली, 25 फरवरी : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं नहीं देनी होगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला दिल्ली के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए किया है। सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त […]

कोरोना की चुनौती : CBSE के सिलेबस में होगी कटौती

दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE ने घटाया सिलेबस

नई दिल्ली, 24 फरवरी : सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के छात्रों को राहत देते हुए सामाजिक विज्ञान सिलेबस कम कर दिया है। सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सहूलियत के मद्देनजर सिलेबस में यह कटौती की है। रिवाइज्ड किया गया सिलेबस सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 10वीं कक्षा में […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • नाहन : प्लीज, लौटा दो मेरा पर्स, चौगान के पास हुआ है गुम…
  • नालागढ़ में मोबाइल डीजल पंप, जहां मर्जी वहीं भरवाओ तेल…   
  • गाड़ी की डैशबोर्ड में छुपा कर ले जा रहे थे चिट्टा, पुलिस ने किया काबू 
  • #HPSSC : पोस्ट कोड 763 की लिखित परीक्षा का नतीजा जारी, क्लिक पर उपलब्ध…
  • हिमाचल में यहां सड़क निर्माण के विरोध में महिलाओं ने पीटा SDO… 

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021