• Skip to primary navigation
  • Skip to content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • advertising
  • Contact
  • SUPPORT

MBM News Network

Indian News

HPPR

  • होम
  • ताजा समाचार
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • फोटो गैलरी
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • प्रेस विज्ञप्तियां
  • युवा

फिल्मी दुनिया

मां को आया सपना बेटी “कंगना” ने बनवाया मंदिर….तलाशा कुलदेवी का 1200 साल पुराना मंदिर

January 17, 2019 By MBM Leave a Comment

वी कुमार/मंडी
अभिनेत्री कंगना रणौत ने अपनी मां आशा रणौत के सपने को पूरा करते हुए पैतृक गांव धबोई में कुलदेवी के मंदिर का निर्माण करवा दिया है। वीरवार को इस मंदिर की पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। कंगना ने बताया कि उसकी मां आशा रणौत को वर्षों से स्वप्न में कन्या दिखाई देती थी। ब्राह्मणों के पास जाकर पता किया तो इसे कुलदेवी बताया गया। लेकिन परिवार वालों को अपनी कुलदेवी का पता नहीं था,क्योंकि करीब डेढ़ सौ साल पहले कंगना के पूर्वज राजस्थान से मंडी आकर बस गए थे।

कुलदेवी का मंदिर, पूजा करती कंगना

मां ने बेटी को कुलदेवी का मंदिर ढूंढने का जिम्मा सौंपा। इसकी तलाश में कंगना राजस्थान के उदयपुर के जगत गांव पहुंची,जहां पर देवी अंबिका का 1200 साल पुराना मंदिर है। इसके बाद कंगना ने अपनी मां के सपने को पूरा करने का कार्य शुरू कर दिया और अपने पैतृक गांव धबोई में कुलदेवी का मंदिर बनाकर उसकी प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। देवी अंबिका के साथ भगवान शिव का मंदिर भी बनवाया गया है।

धबोई गांव में जो मंदिर बनवाया गया है उसे राजस्थान से ही बनाकर यहां लाया गया है। पूरा मंदिर रेड स्टोन में बना है,जोकि सिर्फ राजस्थान में ही मिलता है। यहां पर व्हाईट सीमेंट के साथ मंदिर के टुकड़ों को जोड़कर पूरा मंदिर तैयार किया गया है। खासियत यह है कि मंदिर निर्माण में न तो कोई कील लगी है और न ही हथौड़े का इस्तेमाल किया गया है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी राजस्थान से आए पंडितों ने ही की। मंदिर का निर्माण काफी समय पहले शुरू हो गया था। पहले मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था, लेकिन उसमें वास्तुदोष बताकर तोड़ दिया गया और उसके स्थान पर नया मंदिर बनवाया गया। कंगना मंदिर निर्माण की जानकारी लेने के लिए कई बार गुपचुप तरीके से यहां आई, जिसकी कभी किसी को कोई भनक नहीं लगने दी गई।

अनुमान लगाया रहा है कि मंदिर निर्माण पर लाखों रूपए खर्च किए गए हैं। कंगना कहती है कि मंदिर का कोई मोल नहीं होता और यह आस्था का विषय है। कंगना के अनुसार वह नहीं चाहती थी कि मंदिर में किसी भी प्रकार की कोई कमी रह जाएए इसलिए जिस प्रकार से उचित रहा उसी प्रकार से मंदिर का निर्माण करवाया गया।

पारिवारिक सदस्यों के साथ कंगना इस मंदिर में देवी अंबिका की भव्य मूर्ति स्थापित की गई है और मूर्ति पर लाखों की कीमत वाले आभूषण भी सजाए गए हैं। वहीं मंदिर की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मंदिर गांव के बीच में है और कोई भी इस मंदिर में आकर मां के दर्शन करके आशीवार्द प्राप्त कर सकता है। इस मौके पर कंगना के दादा ब्रह्मदास, पिता अमरदीप, माता आशा रणौत, भाई अक्षत, बहन रंगोली और मामा किशोर वर्मा सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे। मंदिर की प्रतिष्ठा पर आयोजित हवन पाठ खुद कंगना ने अपने हाथों से किया और भजन कीर्तनों पर जमकर झूमी।

Filed Under: धार्मिक, फिल्मी दुनिया, मुख्य समाचार

अभिनेत्री कंगना बोली : राजनीति में आने की इच्छा नहीं, न ही शादी का विचार……

January 17, 2019 By MBM Leave a Comment

वी कुमार/मंडी
फिल्म अभिनेत्री कंगना रणौत का कहना है कि उनकी राजनीति के क्षेत्र में आने की कोई इच्छा नहीं है और न ही वह ऐसा कुछ विचार कर रही हैं। साथ ही उन्होंने अभी शादी की बात से भी साफ इनकार किया। यह बातें कंगना रणौत ने अपने पैतृक गांव धबोही में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कही। वीरवार को कंगना यहां खुद द्वारा बनवाए अंबिका माता के मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने आई हुई थी। मंदिर समारोह में भाग लेने के बाद कंगना ने करीब पांच मिनट मीडिया कर्मियों से बात की।

आरती करती कंगना रणौत

     इस दौरान जब कंगना से पूछा गया कि क्या आप राजनीति में आने की इच्छा रखती हैं तो कंगना से इससे साफ इनकार किया। वहीं जब कंगना से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो कंगना से अभी शादी करने से भी साफ इनकार किया। उन्होंने कहा कि वैवाहिक जीवन में सभी प्रवेश करते हैं लेकिन कुछ लोग इससे हटकर कुछ करना चाहते हैं और वह भी उन्हीं में से हैं। उन्होंने कहा कि उनके गुरूजी के अनुसार वह सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपना अधिक समय बिताना चाहती हैं। कंगना रणौत ने अपनी आने वाली फिल्म मनीकर्णी के बारे में भी बताया।

गुरु जी को सम्मानित करती कंगना

    उन्होंने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से उन्हें एक वीरांगना का किरदार निभाने का मौका मिला है और इसके लिए वह खुद को गौरवांवित महसूस कर रही हैं। कंगना ने कहा कि मंडी क्षेत्र में फिल्म थिएटर तो काफी कम हैं लेकिन फिर भी वह यहां के लोगों से फिल्म देखने की अपील करती हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से पायरेटिड फिल्म न देखने की अपील भी की। जब कंगना से यह पूछा गया कि आप हिमाचल के लिए क्या करने जा रही हैं तो उन्होंने कहा कि वह खुद यहां सकून लेने आती हैं तो ऐसे में यहां के लोगों को क्या देंगी। उन्होंने कहा कि यहा के लोग प्रकृति के प्रेमी हैं और वह यहां अपनी खेतीबाड़ी के कार्यों में ही खुश हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भागदौड करना चाहता है तो वह कर सकता है।

पारिवारिक सदस्यों के साथ कंगना

     मंदिर समारोह में भाग लेने के बाद कंगना सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गई। अगले कल कंगना की नई फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली में होने जा रही है। जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विशेष रूप से शामिल रहने वाले हैं। कंगना के इस टुअर को काफी गोपनीय रखा गया था। प्रशंसकों से दूर कंगना ने अधिकतर समय अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ बिताया।

Filed Under: ताजा समाचार, फिल्मी दुनिया, हिमाचल

पैतृक गांव पहुंची अभिनेत्री कंगना रणौत, मां अंबिका मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान….

January 17, 2019 By MBM Leave a Comment

वी कुमार/मंडी
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रणौत वीरवार को अपने पैतृक गांव धबोही पहुंची हैं। यहां पहुंचकर अंबिका माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा ले रही हैं। हालांकि धार्मिक अनुष्ठान में मीडिया को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है, लेकिन जानकारी मिल रही है कि प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े तमाम धार्मिक रीति-रिवाजों को कंगना खुद निभा रही हैं। अंतिम समाचार के मुताबिक मंदिर में भजन व कीर्तन का दौर भी चल रहा है। अभिनेत्री खुद भजन गाकर माता का गुणगान कर रही हैं।

अनुष्ठान में भाग लेती कंगना रणौत

यह बताया जा रहा है कि धार्मिक अनुष्ठान पूरा होने के बाद कंगना मीडिया से मुखातिब होंगी। अनुष्ठान पूरा होने के बाद कंगना अपने परिवार के साथ समय बिताएगी। उल्लेखनीय है कि पैतृक गांव में अभिनेत्री ने भव्य अंबिका माता मंदिर का निर्माण करवाया है।
मशहूर अदाकारा का मनाली की वादियों में अक्सर आना रहता है, लेकिन अपने पैतृक गांव में काफी अरसे बाद पहुंची हैं। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में हिस्सा ले रही हैं।

Filed Under: फिल्मी दुनिया, मुख्य समाचार, हिमाचल

मायानगरी लौटी हिमाचल की बेटी कंगना रणौत

January 2, 2019 By MBM Leave a Comment

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
बॉलीवुड स्टार कंगना रणौत परिजनों संग मनाली में नया साल मनाने के बाद मायानगरी मुंबई लौट गई है। कंगना की फ़िल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फ़िल्म को लेकर कुछ काम निपटाने कंगना मुंबई गई है। कंगना 13 जनवरी को अपने मंडी स्थित भावला गांव आएंगी और आराध्यदेवी अम्बिका की पूजा अर्चना करेंगी।

Photo Source – Twitter

पिता अमनदीप रणौत ने बताया कि कंगना वाहन द्वारा चंडीगढ़ रवाना हो गई और चंडीगढ़ से हवाई सेवा द्वारा मुंबई पहुंची। उन्होंने कहा कि कंगना देवी की पूजा करने 13 जनवरी को मंडी जिला के भावला घर आएगी। गौर रहे कि कंगना ने सोमवार को मनाली से सोशल मीडिया के माध्यम से देश वासियों को नए साल की बधाई दी थी और 2 से 6 जनवरी को मनाली में मनाए जा रहे विंटर कार्निवाल में आने का न्यौता भी दिया था। कंगना 28 दिसबर को मनाली आई थी।
कंगना के पड़ोसी मोती में बताया कि कंगना सेहत के प्रति बड़ी गम्भीर है। उन्होंने बताया कि माईनस तापमान में भी कंगना ने सुबह की सैर करने नहीं छोड़ी। कंगना की देवता कार्तिक स्वामी में भी गहरी आस्था है। कार्तिक स्वामी के पुजारी केवल शर्मा ने बताया कि कंगना ने अपने आशियाने का नाम भी कार्तिकेय रखा है।

Filed Under: ताजा समाचार, फिल्मी दुनिया

चर्चित फिल्म ‘‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ में नाहन का संजीव पाल कार्यकारी निर्देशक

December 28, 2018 By MBM Leave a Comment

एमबीएम न्यूज/नाहन
भूतपूर्व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू द्वारा लिखित पुस्तक के आधार पर बनी फिल्म ‘‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ में नाहन के संजीव पाल ने बड़ा दायित्व निभाया है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है। साथ ही सोशल मीडिया में इसका ट्रेलर ट्रैंड कर रहा है। 11 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म का निर्देशन वोहरा ब्रदर्स के बैनर तले विजय रत्नाकर गुट्टे ने किया है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसराज मेहता ने रचनात्मक निर्देशक की भूमिका निभाई है।
दरअसल इस फिल्म को लंदन में शूट किया गया है। शूटिंग के दौरान संजीव पाल उर्फ भय्यु पर ही लंदन में अहम जिम्मेदारियां रहीं। अप्रैल 2018 में फिल्म के मुख्य किरदार अनुपम खेर ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गेटअप में अपना लुक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था तो देश के अलावा विदेशों से भी जबरदस्त रिस्पांस आया। अब चूंकि फिल्म रिलीज होने की दहलीज पर है तो फिल्म की पटकथा को लेकर भी चर्चा चल रही है। इस फिल्म में कार्यकारी निर्देशक की जिम्मेदारी निभाने वाले संजीव पाल करीब दो दशक से मुंबई में ही सैटल हैं। करीब 10 साल से फिल्म जगत से जुड़े हुए हैं।

संजीव पाल का नाम कई चर्चित फिल्मों से पहले भी जुड़ा रहा है। इसमें मस्तराम, साहब-बीबी, गैंगस्टर व शहीद अहम हैं। ‘‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’’ के प्रोडयूसर की जिम्मेदारी सुनील वोहरा ने निभाई है, जिनकी अधिकतर फिल्मों में संजीव पाल को अहम जिम्मेदारी मिलती रही है। शहीद फिल्म की शूटिंग प्रदेश की वादियों में ही की गई थी। बातचीत के दौरान संजीव पाल ने कहा कि पहले इस फिल्म को दिसंबर के आखिरी सप्ताह में रिलीज करने की योजना थी, जिसे अब 11 जनवरी किया गया है। उन्होंने कहा कि वो अपनी जन्मभूमि से कभी भी दूर नहीं रह पाते। जब मौका मिलता है तो जरूर पहुंचते हैं। उन्होंने फिल्म को देखकर फीडबैक देने का आग्रह किया है।

Filed Under: ताजा समाचार, फिल्मी दुनिया, मनोरंजन

  • Page 1
  • Page 2
  • Page 3
  • …
  • Page 29
  • Next Page »

Primary Sidebar

HPPR

अभिलेखागार

Recent Comments

  • जानें, कौन तय करता है कि HRTC बस किस ढाबे पर रुकेगी - In Himachal | इन हिमाचल | on हाईवे के ढाबों पर यात्रियों से लूट पर चालक-परिचालक बेवजह होते हैं बदनाम, पढि़ए क्या बोले MD
  • SURESH Kumar Sablok on जन्मदिन मुबारक: कार्यकर्ता से विधानसभा अध्यक्ष पद का सफर….पढें जीवन से जुड़ी अहम बातें
  • Dr. K.S.Dogra on जन्मदिन विशेष : युवाओं के आइकॉन हैं IAS रितेश चौहान, 22 साल की उम्र में पाया था मुकाम
  • O. L. Chauhan on सिरमौर के अंतिम शासक राजेंद्र प्रकाश को 106वीं जयंती पर श्रद्धासुमन, दिव्याश्री बोली….

Recent Posts

  • मंडी : 7 कश्मीरियों के मकान पर पत्थर मारकर तोड़े शीशे, पंचायत ने इलाका छोड़ने की दी सलाह….
  • मंडी : शिकारी की गोली से 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत, शार्टकट रास्ते से जा रहा था घर….
  • वीडियो : बंदरों की मानवीयता को देख दंग हुए लोग, पतंग की डोर में फंसे कौए को छुड़ाया…..
  • किन्नौर में माघ मेला शुरू, पुरुष व महिलाएं पारंपरिक वेश भूषा पहन करते है किन्नौरी लोकनृत्य….
  • युवती ने हुंडई के शोरूम में दौड़ा दी कार, शीशे तोड़कर सड़क पर पहुंची….

Copyright © 2019