• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

फिल्मी दुनिया

अमिताभ, अक्षय को महाराष्ट्र कांग्रेस की चेतावनी…राज्य में शूटिंग नहीं होने देंगे

February 18, 2021 by MBM News Network

भंडारा, 18 फरवरी : महाराष्ट्र कांग्रेस ने गुरुवार को चेतावनी दी कि सार्वजनिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने में विफल अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की फिल्मों की शूटिंग राज्य में नहीं होने देगी। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने पेट्रोल-डीजल-गैस की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी की है, जबकि किसान पिछले तीन महीनों से दिल्ली के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।अमिताभ, अक्षय को महाराष्ट्र कांग्रेस की चेतावनी...राज्य में शूटिंग नहीं होने देंगे

पटोले ने कहा कि इन गंभीर संकटों के बीच अमिताभ बच्चन और अक्षय सहित कई हस्तियां, जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अतीत में कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी, वे इस समय बिल्कुल चुप हैं। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि पार्टी प्रदेश में इन लोगों की फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देगी।

कांग्रेस नेता ने कहा, “मोदी सरकार ने पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर 100 रुपये तक और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 800 रुपये तक पहुंचा दिया है। इस महंगाई से आम जनता के लिए गुजारा करना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि किसान तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली की समीमाओं पर लगभग तीन महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कार्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार अपनी जिद पर अड़ी है।” उन्होंने कहा, “यूपीए सरकार के दौरान ईंधन की दरों की तुलना में, भाजपा शासन के सात वर्षो में ईंधन की कीमतें लगभग दोगुनी हो चुकी हैं। उस समय इन सभी हस्तियों ने सरकार के खिलाफ बात की थी, लेकिन यही लोग अब भाजपा से डरते हैं और चुप्पी साधे रहते हैं।”

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख किसान संगठनों के साथ एकजुटता दिखाते हुए चार घंटे लंबे देशव्यापी रेल-रोको आंदोलन के समर्थन में भंडारा में एक बैलगाड़ी-सह-ट्रैक्टर रैली में बोल रहे थे। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ताज्जुब है कि अब ये बड़ी हस्तियां बेतहाशा महंगाई, ईंधन की बढ़ती कीमतों और किसानों पर हो रहे अत्याचार पर एकदम चुप हैं।

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: National News In Hindi

मुंबई में देवभूमि के लाल ने तजुर्बे से तलाशा हिमाचल का अनछुआ पहलू…रिलीज हो गई ‘‘घराट’’

February 18, 2021 by MBM News Network

शिमला, 18 फरवरी: चकाचौंध की दुनिया में दाखिल होने के बाद चंद ही ऐसी शख्सियतें होती हैं, जो अपनी माटी से नाता नहीं तोड़ती। वहां रहकर भी अपनी जन्मभूमि के लिए उनका दिल धड़कता है। जीवन में मुकाम हासिल कर अपना तजुर्बा जन्मभूमि के लिए इस्तेमाल करने की चाह रखे होते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं, सुन्नी क्षेत्र के रहने वाले उम्दा कलाकार हैप्पी शर्मा। करीब 15 साल से मायानगरी मुंबई में अपनी कला का डंका बजा रहे हैप्पी शर्मा अब अपने हिमाचल को समर्पित एक खास पेशकश लेकर आए हैं। हैप्पी शर्मा द्वारा निर्देशित रोमांटिक शार्ट फिल्म ‘‘घराट’’ मेक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई है।

मुंबई में देवभूमि के लाल ने तजुर्बे से तलाशा हिमाचल का अनछुआ पहलू...रिलीज हो गई ‘‘घराट’’
लक्की शर्मा (बाएं), फिल्म का एक दृश्य

      बड़ी बात ये है कि फिल्म को मेक्स प्लेयर पर स्थान मिला है। शायद ऐसा पहली बार है, जब किसी हिमाचली द्वारा निर्देशित फिल्म को इस प्लेटफार्म पर स्थान मिला हो। बेशक ही हिमाचल में घराट विलुप्त हो रहे हों, लेकिन इस फिल्म को एक रोमांटिक अंदाज में पेश किया गया है, ताकि देखने वाले को घराट की अहमियत का भी पता चल सके। इस फिल्म को कांगड़ा व चंबा की सीमा पर ऐसी खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है, जो निश्चित तौर पर दर्शकों को पसंद आएगी। लाजमी तौर पर हैप्पी शर्मा जैसे कलाकारों को उत्साहवर्द्धन मिलना चाहिए। करीब 28 मिनट की फिल्म को रिलीज करने की तिथि 18 फरवरी 2021 तय हुई थी। वीरवार को  मूवी मैक्स प्लेयर पर उपलब्ध हो गई है।

      उधर, मुंबई से एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में फिल्म के निदेशक हैप्पी शर्मा ने कहा कि पहली बार फिल्म को निर्देशित कर बेहतरीन महसूस हो रहा है। उनका कहना था कि एक्टर बनने की होड़ युवाओं में लगी रहती है। लेकिन ये समझना चाहिए कि कलाकार बनने के लिए पढ़ाई भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि फिल्म में कलाकारों का चयन भी हिमाचल से ही किया गया। इसमें नायक की भूमिका शिमला के प्रभात शर्मा ने निभाई है, जबकि धर्मशाला की चांदनी ठाकुर अदाकारा है। उन्होंने कहा कि फिल्म को बनाने में भरसक प्रयास किए हैं। उम्मीद है कि दर्शकों को फिल्म पसंद आएगी।

 

 

 

 

 

Filed Under: फिल्मी दुनिया, युवा, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Shimla News

सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिल पाया?, यह उजागर करेगी फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’

February 13, 2021 by MBM News Network

मुम्बई, 13 फरवरी : बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आकस्मिक मौत ने सभी को हैरत और गहन विषाद में डाल दिया। सभी एकजुट होकर सुशांत को न्याय दिलाने की मांग किए, किन्हीं कारणों से यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ किन्तु अभिनेता को न्याय दिलाने के लिए अभी भी पूरा देश प्रयासरत है। कई न्यूज चैनलों ने सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए प्रयास किया फिर भी यह रहस्य बस एक रहस्य बनकर रह गया। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मौत को कोई बेपर्दा नहीं कर पाया और उनके लिए न्याय की मांग भी अब मंद पड़ गई।सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिल पाया?, यह उजागर करेगी फिल्म 'न्याय-द जस्टिस'

सुशांत के लिए उनके चाहने वालों का अटूट प्रेम अब भी कम नहीं हुआ और इनके लिए वे सभी न्याय की मांग करते रहेंगे। इसीलिए सुशांत सिंह राजपूत के मौत का कारण, उसके मौत से जुड़े रहस्यों को जानने को जानने के लिए और कई जांच एजेंसियों को सुशांत मामले के जांच के बाद मौन धारण कर लेने के पीछे के कारणों को जानने के लिए दो निमार्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से सुशांत की याद को दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

प्रसिद्ध आपराधिक वकील अशोक सरौगी को पत्नी सरला सरौगी और राहुल शर्मा ने विकाश प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’ का निर्माण किया है।

निर्माता का कहना है, ” हमें विश्वास है कि यह फिल्म सुशांत की यादों को सदा जीवंत बनाकर रखेगी और सुशांत के चाहने वालों और न्याय दिलाने वालों को उनके लिए न्याय मांगने की कवायद को याद दिलाता रहेगा। इस वेलेन्टाइन डे पर फिल्म ‘न्याय-द जस्टिस’ के द्वारा पुन: सुशांत की यादों को और उन्हें न्याय दिलाने की कोशिश को नई दिशा दिला पाएंगे। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हमारा मौन प्रयास है।”

इस फिल्म में सुशांत की भूमिका में अभिनेता जुबेर के खान हैं जबकि और सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती की भूमिका में श्रेया शुक्ला हैं। फिल्म को दिलीप गुलाटी ने निर्देशित किया है।

–आईएएनएस

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: National News In Hindi

कंगना को युवा कांग्रेस की धमकी, ‘किसानों से मांगे माफी अन्यथा रोक देंगे शूटिंग’

February 11, 2021 by MBM News Network

बैतूल/भोपाल, 11 फरवरी : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारणी पावर प्लांट में फिल्म धाकड़ की शूटिंग चल रही है और इस फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में हैं। कंगना के द्वारा आंदोलनकारी किसानों को कथित तौर पर आतंकवादी करार दिए जाने पर युवक कांग्रेस ने रनौत से माफी मांगने की अपील की है और ऐसा नहीं होता है तो फिल्म की शूटिंग न होने की धमकी दी है।कंगना को युवा कांग्रेस की धमकी, 'किसानों से मांगे माफी अन्यथा रोक देंगे शूटिंग'

वहीं राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कंगना को भरोसा दिलाया है कि उन्हें डरने की जरुरत नहीं है। इन दिनों कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ की शूटिंग में सारणी में व्यस्त हैं। उनके एक कथित बयान को लेकर युवक कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराया है और इसको लेकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा है।

प्रदेश कांग्रेस सेवादल के सचिव मनोज आर्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नेकराम यादव ने बताया कि, “अभिनेत्री कंगना ने देश के किसानों को आतंकवादी कह कर पूरी किसान बिरादरी का अपमान किया है, जबकि किसानों को देश का अन्नदाता कहा जाता है, इसलिए कंगना रनौत अपने बयान पर किसानों से माफी मांगे, अन्यथा कांग्रेसियों के नेतृत्व में सारणी पहुंचकर उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।” साथ ही चेतावनी दी कि फिल्म की शूटिंग नहीं करने दी जाएगी।

मनोज आर्य ने आगे बताया कि 12 फरवरी तक माफी नहीं मांगे जाने पर 13 तारीख को चिचोली के बाजार चौक से किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर खेड़ी, बैतूल, रानीपुर, घोड़ाडोंगरी होते हुए सारणी पहुंचेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे।

वहीं भोपाल में राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, “फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को चिचोली (बैतूल) के युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा धमकाए जाने के मामले में मैंने बैतूल एसपी से चर्चा की है। मप्र में कानून का राज है। बेटी कंगना को किसी से डरने की जरूरत नहीं है।”

–आईएएनएस

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: National News In Hindi

ऑस्कर 2021 : लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में शॉर्टलिस्ट हुई भारत की ‘बिट्टू’

February 11, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

लॉस एंजेलिस, 11 फरवरी : बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारतीय फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ के जगह बनाने में नाकामयाब होने के बाद भी आशा की किरण बाकी है। भारत के पास अब भी 93वें अकादमी पुरस्कार में चमकने का एक मौका है क्योंकि लाइव एक्शन फिल्म कैटेगरी में भारत की फिल्म ‘बिट्टू’ शॉर्टलिस्ट हो गई है। करिश्मा देव दुबे की फिल्म ‘बिट्टू’ 10-फिल्मों की सूची का हिस्सा है। इस फिल्म को एकता कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप ने इंडियन वूमन राइजिंग इनीशियटिव के तहत प्रजेंट किया है।ऑस्कर 2021 : लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म में शॉर्टलिस्ट हुई भारत की 'बिट्टू'

अब, शॉर्ट फिल्म्स एंड फीचर एनिमेशन ब्रांच के सदस्य यह देखेंगे कि क्या फिल्म को नामांकन से हटाना चाहिए। यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है और स्कूल के 2 दोस्तों की कहानी बताती है। इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट हुईं अन्य फिल्मों में – दा यि, फीलिंग थ्रू, द ह्यूमन वॉयस, द किक्सल्ड क्वायर, द लेटर रूम, द प्रेजेंट, टू डिस्टेंट स्ट्रेंजर्स और द वैन एंड व्हाइट आई।

इसे लेकर गुनीत ने लिखा, “93वें अकादमी पुरस्कारों के लिए बिट्ट शॉर्टलिस्ट हो गई है। फिल्म और अद्भुत टीम की बहुत आभारी हूं।” वहीं एकता ने लिखा, ” यह बहुत ही रोमांचक खबर है, हम महिलाओं के लिए जो इस पर काम कर रही हैं। पूरी टीम को बधाई।”

ताहिरा ने फिल्म को सपोर्ट करने का आग्रह करते हुए लिखा, “बिट्टू 93वें अकादमी पुरस्कारों के लिए टॉप 10 में आ गई है! इंडियन वूमन राइजिंग का यह पहला प्रोजेक्ट है और बहुत खास है।” ऑस्कर के लिए अंतिम नामांकन 15 मार्च को घोषित किए जाएंगे। वहीं प्राइज सेरेमनी 25 अप्रैल को होगी।

–आईएएनएस

Filed Under: अंतर्राष्ट्रीय , फिल्मी दुनिया Tagged With: International News in Hindi

‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने तक आमिर बंद रखेंगे फोन

February 1, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

मुंबई, 1 फरवरी:| आज के दौर में जहां इंसान फोन के बिना एक पल नहीं रह सकता है, वहीं सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने तक अपना मोबाइल फोन बंद रखने का फैसला लिया है। आमिर ने अपना यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि फोन से उनके काम में रुकावटें पैदा हो रही हैं।'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने तक आमिर बंद रखेंगे फोन

आमिर जब भी किसी प्रोजेक्ट पर काम करते हैं, तो उसे वह पूरी लगन से पूरा करते हैं। इस बार भी अपनी अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रति वह पूरी तरह से समर्पित हैं और नहीं चाहते कि काम के पूरा होने तक इसमें कोई अड़चन आए और इसी बात को सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने अपने फोन को बंद रखने का निश्चय किया है।

यह फिल्म इस साल की अब तक की बहुप्रतीक्षित रिलीज है, जो कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी हैं।

 

Filed Under: फिल्मी दुनिया

कंगना रनौत अगली फिल्म में निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार

January 29, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

मुंबई, 29 जनवरी : राजनीतिक पृष्ठभूमि पर बनने वाली एक अगली फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना ने फिल्म के बायोपिक न होने की पुष्टि की है और यह भी बताया है कि कई नामी-गिरामी सितारे इस आगामी परियोजना का हिस्सा होंगे। अपने कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कंगना ने कहा है, “हां, हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट अपने अंतिम चरण में है। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक भव्य फिल्म है। इस पॉलिटिकल ड्रामा से मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीति परिदृश्य को समझने में मदद मिलेगी।”कंगना रनौत अगली फिल्म में निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार

उन्होंने आगे बताया, “कई नामी-गिरामी कलाकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे और बेशक भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता के किरदार को निभाने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।” कंगना ने यह भी कहा कि फिल्म एक किताब पर आधारित है, हालांकि यह कौन सी किताब है इसका उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया। कंगना फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक होंगे। वह इस फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।

–आईएएनएस

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: National News In Hindi

किसान प्रदर्शन को समर्थन देने वाले ‘आतंकवादी’ : कंगना

January 27, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

मुंबई, 27 जनवरी : अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को कहा कि वैसे भारतीय जो मौजूदा किसान प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं, वे आतंकवादी हैं। कंगना रनौत ने गणतंत्र दिवस पर ट्वीट किया, “छह ब्रांडों ने मेरे साथ अनुबंध रद्द कर दिया। कुछ पर पहले से ही हस्ताक्षर किए थे, कुछ पर करने वाली थी। उन्होंने कहा कि मैंने किसान को आतंकवादी बुलाया है इसलिए वे मुझे अपना एंबेसेडर नहीं बना सकते। आज मैं इस दंगे को समर्थन दे रहे एंटी नेशनल ब्रांड को आतंकवादी कहना चाहूंगी।”किसान प्रदर्शन को समर्थन देने वाले 'आतंकवादी' : कंगना

अभिनेत्री ने एक वीडियो भी साझा किया, जहां उन्होंने कहा, “आज हम दुनिया के सामने एक मजाक बन गए हैं। हमारी कोई प्रतिष्ठा नहीं बची हुई है। हमें परवाह नहीं है कि दूसरे देश के प्रधानमंत्री हमारे मेहमान हैं, हम उनके सामने नग्न अवस्था में बैठ सकते हैं।

अगर यह चलता रहा तो, इस देश में कोई प्रगति नहीं होगी। जो कोई भी इस तथाकथित किसानों के विरोध का समर्थन करता है उसे जेल भेजा जाना चाहिए। उन्होंने हमारे देश, सरकार और सुप्रीम कोर्ट को मजाक में बदल दिया है।” गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर किसानों ने अपने झंडे को फहराया, जिसकी तस्वीर वायरल होने के बाद कंगना ने यह टिप्पणी किया।

–आईएएनएस

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: National News In Hindi

गणतंत्र दिवस पर अक्षय ने लॉन्च किया फौजी मोबाइल गेम

January 26, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

नई दिल्ली, 26 जनवरी : बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर मोबाइल एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स (फौजी) के लॉन्च की घोषणा की। अक्षय ने एक एनिमेटेड ट्रेलर के साथ गेम का अनावरण किया। उन्होंने लिखा, “फौजी : फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स। दुश्मन का सामना करें, देश के लिए लड़ें, तिरंगे की रक्षा करें। भारत का सबसे प्रत्याशित एक्शन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स : फौजी, आपको फ्रंटलाइन पर लेकर जाएगा। अपने मिशन की शुरुआत आज ही करें।”गणतंत्र दिवस पर अक्षय ने लॉन्च किया फौजी मोबाइल गेम

इस गेम को बैंगलुरू के स्टूडियो एनकोर गेम्स ने विकसित किया है, जिसमें खुद अक्षय का भी कॉन्सेप्ट शामिल है। गेम को आखिरकार गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है, हालांकि इस बारे में अभी भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि आईओएस यूजर्स भी इसे डाउनलोड कर पाएंगे या नहीं। फिलहाल यह गेम सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के खेलने के लिए ही उपलब्ध है।

–आईएएनएस

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: National News

जानवरों की आवाज पर रागा ट्रिप्पिन ने बनाई ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन

January 25, 2021 by MBM News Network Leave a Comment

मुंबई, 25 जनवरी : इंडियन म्यूजिकल ग्रुप रागा ट्रिप्पिन ने कुछ जानवरों की आवाज से ‘सारे जहां से अच्छा’ के एक नए वर्जन को तैयार किया है। रागा ट्रिप्पिन एक भारतीय कप्पेला समूह है, जो बिना किसी इंस्ट्रमेंट के म्यूजिक तैयार करने के लिए जाने जाते हैं। इस ग्रुप ने मिलकर मोर, हाथी, बंदर, शेर और चिम्पैंजी जैसे जानवरों और पक्षियों की आवाज से गाने को तैयार किया है, लेकिन ये आवाज असली नहीं है बल्कि इन्हें ग्रुप ने खुद तैयार किया है।जानवरों की आवाज पर रागा ट्रिप्पिन ने बनाई 'सारे जहां से अच्छा' की धुन

इस ग्रुप में शामिल सदस्यों — एलन डिसूजा, गैरी मिसक्वि टा, ग्वेन डायस, केशिया ब्रगान्जा, सुजान डी मेलो और थॉमस एंड्रयूज ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एनिमेल प्लैनेट के लोकप्रिय सीरीज ‘इंडियाज वाइल्ड टेल्स’ के लिए इस संस्करण को तैयार किया है।

ग्रुप के सदस्यों ने इस धुन के बारे में कहा, “देश के विविध वन्यजीवों का जश्न मनाते हुए इसे देशभक्ति की भावना के साथ प्रस्तुत करने व सिर्फ पांच आवाजों का इस्तेमाल करते हुए एक जिंगल बनाने के मद्देनजर जब हमसे संपर्क किया गया, तो हमने झट से हामी भर दी।”

–आईएएनएस

Filed Under: नेशनल, फिल्मी दुनिया Tagged With: National News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 27
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

शिमला : पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में गलत सवाल का कृपांक अंक

दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों की नहीं होगी परीक्षाएं

नई दिल्ली, 25 फरवरी : दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में कक्षा 3 से 8 तक पढ़ने वाले छात्रों को वार्षिक परीक्षाएं नहीं देनी होगी। दिल्ली सरकार ने यह फैसला दिल्ली के सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए किया है। सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त […]

कोरोना की चुनौती : CBSE के सिलेबस में होगी कटौती

दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए CBSE ने घटाया सिलेबस

नई दिल्ली, 24 फरवरी : सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के छात्रों को राहत देते हुए सामाजिक विज्ञान सिलेबस कम कर दिया है। सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों की सहूलियत के मद्देनजर सिलेबस में यह कटौती की है। रिवाइज्ड किया गया सिलेबस सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। 10वीं कक्षा में […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • हमीरपुर : ग्वाल पत्थर में मिले शव की हुई शनाख्त, 29 जनवरी से लापता था वृद्ध 
  • नाहन : प्लीज, लौटा दो मेरा पर्स, चौगान के पास हुआ है गुम…
  • नालागढ़ में मोबाइल डीजल पंप, जहां मर्जी वहीं भरवाओ तेल…   
  • गाड़ी की डैशबोर्ड में छुपा कर ले जा रहे थे चिट्टा, पुलिस ने किया काबू 
  • #HPSSC : पोस्ट कोड 763 की लिखित परीक्षा का नतीजा जारी, क्लिक पर उपलब्ध…

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021