क़ुल्लू, 16 जून : श्रीखंड यात्रा ट्रैक रुट में रवाना हुए एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति श्रीखंड यात्रा शुरू होने की तैयारियों को लेकर टैंट लगाने भीम डवारी नामक स्थान पर गया था। इस दौरान उक्त व्यक्ति की तबियत ख़राब हो गई। इसके लिए व्यक्ति दवाई खा रहा था। जानकारी मिली है कि दवाई खाने के बाद व्यक्ति की तबीयत और बिगड़ गई और उल्टियां करने लगा। इसके बाद व्यक्ति की मौके मौत हो गई।

उधर एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना प्रधान ग्राम पंचायत चायल ने फोन कॉल के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हुआ और शव को निरमंड लाया गया।
मृतक की पहचान हीरा लाल पुत्र मोहर सिंह निवासी चायल के रूप में हुई है। व्यक्ति श्रीखण्ड यात्रा के संदर्भ में भीम डवारी में टेंट लगवाने गया था, जिससे पिछले 2 दिनों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।