नाहन, 6 फरवरी : सिरमौर के सैनधार इलाके ने खेती व बागवानी में एक खास पहचान बना ली है। शिक्षित युवा चकाचौंध को छोडकर खेतों का रुख कर रहे हैं। अहम बात ये है कि इलाका वासी सामाजिक कार्यों में भी अपनी आहूति डालने की सफल कोशिश कर रहे हैं। वैसे तो सामाजिक कार्याें के लिए यहां के लोग ददाहू की आरोग्य सेवा समिति से जुड़े हुए है। मौका मिलने पर महापुण्य कमाने का अवसर नहीं छोड़ते हैं।

सैनधार क्षेत्र के पराड़ा से ताल्लुक रखने वाले दंपत्ति नीलम व वीरेंद्र अत्री ने शादी की सालगिरह पर रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है। हालांकि, ये इत्तफाक था कि ददाहू में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। क्षेत्र के 11 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किया।
खास बात ये है कि वीरेंद्र अत्री ने 60 दिन पहले ही रक्तदान किया था। जैसे ही ये पता चला कि शादी की वर्षगांठ के दिन रक्तदान शिविर आयोजित हो रहा है तो वो फ़ौरन ही पत्नी सहित कैंप में पहुंच गए।
उल्लेखनीय है कि श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र का सैनधार इलाका न केवल सेब की बागवानी में तेजी से आगे बढ़ रहा है, बल्कि सेब के रूट स्टाॅक के लिए भी पहचान बनाई है। इसके अलावा मशरूम की खेती भी की जा रही है। कुदरत ने भी कल-कल बहते पानी की सौगात इलाके के लोगों को दी है।
बहरहाल, वीरेंद्र व नीलम अत्री की सोच उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो शादी की सालगिरह के मौके पर हजारों रुपए पार्टी पर खर्च कर देते हैं।