• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

solan hindi news

4 व 5 अगस्त को सिरमौर-सोलन के इन इलाकों में बिजली बंद…  

August 2, 2021 by MBM News Network

सोलन/नाहन 02 अगस्त : सोलन व सिरमौर के कुछ इलाकों में 3 व 4 अगस्त को बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल नारग के अंतर्गत 33 केवी सोलन-सराहां लाइन में मरम्मत कार्य एवं आवश्यक रखरखाव के चलते आगामी 4 अगस्त को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नारग राजेन्द्र कुमार ने दी।

उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत उपमंडल नारग, सराहां और बागथन के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यदि इस दिन मौसम खराब रहता है तो इस कार्य को अगले दिन यानी 5 अगस्त को पूर्ण किया जायेगा।

उधर विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विकास गुप्ता ने कहा कि सराहां फीडर में आवश्यक कार्य के दृष्टिगत 33/11 केवी उपकेंद्र ओच्छघाट की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके दृष्टिगत 04 अगस्त को दिन में 01.00 बजे से 02.00 बजे तक ओच्छघाट, नौणी, दोलांजी, कालाघाट, जटोली, कोठों, टटूल, धारों की धार, धर्जा तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है।

उधर सहायक अभियंता दिनेश ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन-शिमला के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत 04 अगस्त को 11 केवी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत प्रातः 09.30 बजे से सांय 06.00 बजे तक चंबाघाट चौंक, फोरेस्ट कॉलोनी, बेर गांव, बेर पानी, डीआईसी, बेर खास, करोल विहार, एनआरसीएम, जौणाजी, दामकड़ी, फ्लाई, शिल्ली, धाली, सेर चिराग, मशीवर, भाजो, कोटला, अश्वनी खड्ड, चंगर, रालीधार, बजरोल, नडोह, शूलिनी नगर के कुछ क्षेत्रों, दुग्ध शीतन सयन्त्र एवं इसके आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में विद्युत आपूर्ति अगले कार्यदिवस पर बाधित की जाएगी। 

Filed Under: सिरमौर, सोलन Tagged With: Himachal News In Hindi, Sirmour News in Hindi, solan hindi news

HRTC बस में दिल्ली से 32.58 ग्राम हेरोइन ला रहे सोलन के दो युवक काबू

July 7, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 7 जुलाई : पुलिस की विशेष अन्वेषण ईकाई (SIU) की टीम (Team) ने दो युवको से चिट्टा (Heroine) पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता (Success) टीटीआर परवाणु के समीप मिली। पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि दो व्यक्ति एचआरटीसी (HRTC) की बस (Bus) में दिल्ली से चिट्टा लेकर आ रहे हैं। 

सूचना कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दिल्ली से आ रही एचआरटीसी रोहडू डिपू की बस को सड़क के किनारे (Road Side) रुकवाया। चैकिंग (Checking)  के दौरान बस की सीट नंबर 38 ,39  बैठे युवको से 32.58 ग्राम हेरोइन बरामद की गई ।

आरोपियों की पहचान सौरभ ठाकुर (20 वर्षीय) पुत्र अनिल ठाकुर निवासी गांव गलानग  सोलन व मंजीत (30 वर्षीय) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी कोटला( सोलन) के तौर पर की गई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Filed Under: क्राइम, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: crime in himachal, himachal crime news, solan hindi news

सप्तम अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल माध्यम से पूर्व योग दिवस गतिविधियां आरंभ

June 19, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 18 जून : योग के माध्यम से जन-जन को निरोग रखने एवं स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की दिशा में सभी को प्रेरित करने के लिए आयुर्वेद विभाग सोलन द्वारा शुक्रवार से वर्चुअल माध्यम से पूर्व योग दिवस गतिविधियां आरंभ की गई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से आरंभ की गई गतिविधियों का विधिवत शुभारंभ किया।

डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आयुर्वेद विभाग द्वारा सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्व योग दिवस गतिविधियां आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जन-जन को योगाभ्यास में पारंगत बनाने और दिनचर्या को व्यवस्थित बनाने के लिए यह गतिविधियां जूम और फेसबुक जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया पर ऑनलाइन आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि यह गतिविधियां 19 एवं 20 जून, 2021 को भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। जूम और फेसबुक पर लाइव प्रसारित की जा रही इन गतिविधियों के माध्यम से नियमित योगाभ्यास के द्वारा स्वस्थ रहने के सूत्र से अधिक से अधिक लोगों को अवगत करवाने का प्रयास किया जा रहा है। 

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि 21 जून को आयोजित किए जा रहे सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भी ऑनलाइन व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी। सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम ‘बी विद यू बी एट होम’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित योगाभ्यास में डॉ. पूनम जरेट, डाॅ. सीमा, डाॅ. जयपाल गर्ग, डॉ. प्रवीण शर्मा और डॉ. शोभा ने ऑनलाइन  प्रतिभागियों को ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, दंडासन, भद्रासन, वक्रासन, उष्टासन, शंशाकासन, मकरासन, मण्डूकासन, भुंजगासन, शलासन, सेतबन्धु आसन, पवनमुक्तासन, शवासन जैसे बहुपयोगी आसनों सहित कपालभाति, अनुलोम, विलोम, भ्रामरी जैसे प्राणायाम की जानकारी दी गई और समुचित अभ्यास करवाया गया।

डाॅ. आशा मधानिया द्वारा इस अवसर पर कोविड-19 से बचाव में योग की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। डॉ.शर्मा ने कहा कि यह सभी योगासन विभिन्न रोगों को दूर करने एवं जीवन शैली को सुधारने में अत्यंत कारगर हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के प्रचार-प्रसार के लिए आयुर्वेद विभाग सोलन द्वारा अभी तक 211 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। उन्होंने  कहा कि ‘आयुष घर द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से कोविड-19 रोगियों को पूर्ण स्वास्थ्य प्राप्त करने में सहायता करने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम के साथ जोड़ा जा रहा है। 

‘आयुष घर द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत सोलन जिला में 79 व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इन समूहों को भी अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में योग के प्रचार-प्रसार के लिए कुल 290 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर 20,345 लोगों को इनमें जोड़ा जा चुका है।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने कहा कि सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऑनलाइन के माध्यम से घर-घर तक योग की जानकारी पहुंचाने के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा 2 जून, 2021 से ही विभिन्न विषयों पर योग विशेषज्ञों द्वारा सारगर्भित जानकारी प्रदान की जा रही है और यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया जा रहा है। 7 जून, 2021 से चिकित्सकों के साथ लाइव चैट भी आयोजित की जा रही है।

उन्होंने कहा उपायुक्त के.सी. चमन के निर्देश पर जिला में लाइव योगाभ्यास गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग प्रयासरत है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि  वर्चुअल  के माध्यम से आयोजित की जा रही पूर्व योग दिवस गतिविधियों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि लोग विभाग के फेसबुक पेज  Facebook.com/ayurvedsolan से जुड़ कर  लाभाविंत हो सकते हैं।

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, solan hindi news

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन की झूठी अफवाह पर सोलन में मामला दर्ज

June 12, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 12 जून : शुक्रवार रात पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन की झूठी अफवाह पर पुलिस में मामला दर्ज हो गया है। नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कुमार कोंडा व पार्षद सरदार सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। इसके मुताबिक शुक्रवार रात सोशल मीडिया में झूठी पोस्ट डाल दी गई कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोरोना से जंग हार गए हैं।

शिकायतकर्ताओं ने कहा कि इस झूठी पोस्ट के बाद समूचे प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया। साथ ही जनता में रोष भी पनप गया। बता दें कि शिकायत में पोस्ट करने वाले को नामजद भी किया गया है। डिप्टी मेयर व पार्षद ने अपनी शिकायत में लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया में झूठी अफवाह फैलने के बाद समूचे प्रदेश से प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई थी। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री के अपने आधिकारिक फेसबुक से भी स्वास्थ्य लाभ लेने की बात लिखी गई थी।

Filed Under: क्राइम, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, solan hindi news

सोलन : i 20 कार से चिट्टे व नगदी सहित युवक काबू …

June 10, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन,10 जून : सोलन पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर एक कार से चिट्टा व नकदी बरामद की है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कंडाघाट के अंतर्गत पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान मुखबर खास से सूचना मिली कि कुछ लोग कार में आकर चिट्टा बेचने का काम कर रहे है।

demo pic

सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक i 20 कार नंबर (PB-02DA-6577) को चेकिंग के लिए रोका और कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार के चालक उमेश सिंह(26 ) पुत्र स्वर्गीय केदार सिंह हाउस नंबर M15/3 कारगिल कॉलोनी सिरसा एयर फोर्स थाना जेजे कॉलोनी जिला सिरसा तथा साथ में बैठे 26 वर्षीय युवक तरुण प्रीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह हाउस नंबर 28 सतनगर जिला अमृतसर पंजाब के पास से तलाशी के दौरान 53.10 ग्राम चिट्टा व 90,800/- करेंसी नोट बरामद किए। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, solan hindi news

सोलन में डंगा गिरने से दो गाड़िया क्षतिग्रस्त

June 7, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 07 जून : ज़िले में हो रही बारिश ने फोरलेन के कार्यो की पोल खोल कर रख दी है। बीती रात बाईपास पर एक सड़क किनारे लगा डंगा भुरभुरा कर गिर गया। जिसकी चपेट में दो कारे आ गई। गनीमत यह रही कि यह डंगा रात को गिरा और उस समय कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं था बल्कि कोरोना कर्फ्यू सड़क पर भी कोई नहीं चल रहा था। पत्थर गिरने की वजह से कार व् स्विफ्ट गाड़ी को खासा नुकसान पहुंचा है। 

स्थानीय लोगो की मदद से गाड़ियों को वहां से हटाया गया। बताया यह भी जा रहा है की स्विफ्ट गाड़ी वाले अपने रिश्तेदारों के यहां उत्तरांचल से सोलन आये हुए थे और सुबह ही उन्होंने अपने घर वापिस जाना था। दुर्घटना से कुछ समय पहले ही वह लोग स्विफ्ट से अपना लैपटॉप निकालकर घर गए थे।

प्रथम दृष्टि देखने पर यह पाया गया की यह जो डंगा गिरा इसमें पत्थर नाममात्र व् मिट्टी ज्यादा थी और इसकी गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह खड़े होते है। हलाकि अभी यह साफ़ नहीं है की यह डंगा किसने लगाया है। 

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, solan hindi news

सोलन : कोरोना मरीज के शव के अंतिम संस्कार में टूटा प्रोटोकॉल, SDM की शिकायत पर FIR

May 26, 2021 by MBM News Network

सोलन, 26 मई : कोरोना की दूसरी लहर के तांडव के बीच कुछ दिन पहले कांगड़ा जिला में बेटे द्वारा मां के शव को अंतिम संस्कार के लिए कंधे पर उठाकर ले जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इससे  शासन-प्रशासन में हडक़म्प मच गया था। 

Demo pic

प्रदेश सरकार ने प्रशासन को सख्त निर्देश दिये थे कि कोरोना मरीजों के शवों का दाह संस्कार स्थानीय प्रशासन की निगरानी में किया जाए। अब सोलन जिला के कसौली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां परिजनों ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर मरीज के शव का अंतिम संस्कार कर पूरे गांव की जान जोखिम में डालने का प्रयास किया।  

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान परिजनों ने न केवल कोविड नियमों की अवहेलना की बल्कि प्रशासन के आदेश पर परिजनों के घर पर पीपीई किट देने पहुंचे राजस्व कर्मी के साथ बदसलूकी भी की। एसडीएम कसौली की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के परिजनों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
       मामले के अनुसार सोलन के कसौली के रहने वाले एक व्यक्ति की 24 मई को उनके आवास पर मृत्यु हो गई। वह गत 7 मई को कोरोना पॉजिटिव आने पर अपने घर में होम आइसोलेशन में था। 12 मई को कोरोना मरीज के परिवार के सदस्यों का भी कोविड टेस्ट किया गया जिसमें मृतक के परिवार के 2 सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए तथा इन्हें भी होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिये गये थे। उक्त कोरोना मरीज की मौत पर प्रशासन के निर्देश के तहत स्थानीय पटवारी रुप दत्त मृतक के बेटे बलजीत सिंह को पीपीई किट व डेड बॉडी बैग देने के लिए उनके घर गए तथा उन्हें पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार कोविड नियमावली के अंतर्गत करने को कहा।

शिकायत के मुताबिक बलजीत सिंह ने पटवारी रुपदत के साथ बदतमीजी की,अपने पद की धौंस दिखाई और पीपीई किट व डेड बाडी बैग लेने से इन्कार कर दिया। जिस पर पटवारी उनके घर पर डैड बाड़ी बैग व पीपीई किट छोड़ आया। 

पटवारी ने बलजीत सिंह व उनके परिवार को सख्त हिदायत दी कि मृतक शरीर का दाह संस्कार 25 मई की सुबह आठ बजे प्रशासन की देख रेख में किया जाए। एसडीएम के आदेश पर थाना प्रभारी कसौली ने भी फोन कर बलजीत व उसके परिवार को पूर्ण कोविड प्रोटोकॉल के अन्तर्गत मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने के निर्देश दिए थे।

शिकायत में कहा गया है कि बलजीत सिंह व उसके परिवार के अन्य सदस्य कोविड नियमों को दर किनार करते हुये मृतक के पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार के लिए 25 मई की सुबह 6.45 बजे कर दिया। जिसकी  सूचना उन्होंने न ही ग्राम पंचायत व न ही प्रशासन को दी।

कसौली के एसडीएम संजीव कुमार धीमान ने शिकायत पत्र में कहा है कि मृतक का अंतिम संस्कार कोविड नियमों तथा कोविड प्रोटोकॉल के विरुद्ध  हुआ, जिसमें 15 से 20 लोग उपस्थित थे। ऐसे में बलजीत सिंह व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा कोविड नियमों की उल्लंघना जानबूझकर की गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की सम्भावना बढ़ गई है तथा बलजीत सिंह व उसके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण गांव की जान जोखिम में डालने का प्रयास किया गया।
बहरहाल कसौली पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, solan hindi news

हिमाचल में “कौन बनेगा करोड़पति में फास्टर फिंगर फर्स्ट” से भी मुश्किल हुआ “वैक्सीन स्लॉट”

May 25, 2021 by MBM News Network

सोलन,25 मई : देश में कोरोना की दूसरी लहर में दुनिया भर के मुकाबले 45 प्रतिशत संक्रमण के मामले भारत में आ रहे हैं। लेकिन हिमाचल में 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वालो के लिए टीका लगाने के लिए स्लॉट बुक करना “कौन बनेगा करोड़पति में फास्टर फिंगर फर्स्ट” से भी मुश्किल हो गया है। एक मिनट में स्लॉट बुक हो जाते हैं। कोविन पोर्टल में ग्रामीण क्षेत्रों के पीएचसी के पिन कोड गलत अपलोड कर दिए गए है। इस कारण आम लोग भी वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करने में विफल हो रहे है। इससे सरकार की खामियां भी उजागर हुई है।   

कोविन पोर्टल में ग्रामीण क्षेत्रों की पीएचसी. व सीएचसी के पिन कोड को गलत दर्ज किया है। फिलहाल दो टीकाकरण केंद्रों के गलत पिन कोड दर्ज होने की बात सामने आई है। यह दोनों टीकाकरण केंद्र सोलन की अर्की उपमंडल के पीएचसी. डुमैहर व बसंतपुर है। हाल ही में शाम 5 बजे स्लॉट बुक करने के लिए कोविन पोर्टल ओपन हुआ, लेकिन पोर्टल में डुमैहर व बसंतपुर का पिन कोड गलत था। पोर्टल में इन दो अस्पतालों का पिन कोड कंडाघाट तहसील के कुफ्टू का दर्शाया जा रहा था। मांग है कि सरकार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन का प्रबंध करना चाहिए ताकि सभी लोगों का टीकाकरण हो सके। घटना की जांच होनी चाहिए, ताकि दोबारा इस तरह की चूक न हो। 

 वैक्सीन के स्लॉट बुकिंग को लेकर गला काट प्रतियोगिता चली हुई है, इससे तो ऐसा लग रहा है कि इन लोगों को वैक्सीन के लिए रामभरोसे ही छोड़ दिया है। टीकाकरण अभियान एक मजाक बनकर रह गया है। हिमाचल प्रदेश में आज भी सभी लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है। प्रदेश का भौगोलिक स्थिति मैदानी राज्यों से अलग है।    

 पहाड़ी राज्य होने के कारण गांव में सिग्नल की समस्या है। 18 से 44 आयु वर्ग के जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन ही नहीं है, उनके लिए वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक करना नामुमकिन है। जिन क्षेत्रों में सिग्नल  की समस्या है, वहां पर जब तक सिग्नल  जुड़ता है तब तक सभी स्लॉट बुक हो चूका होता है। 

यदि इसी गति से यह अभियान चलता रहा तो 18 से 44 वर्ष की पूरी जनंसख्या को कवर करने में करीब दो वर्ष से भी अधिक का समय लग सकता है जबकि कोरोना की तीसरी लहर की संभवाना अक्तूबर में व्यक्त की जा रही है। अनुमान है कि ये 2-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक है। हालांकि प्रदेश सरकार ने सिरिम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में 73 लाख कोविड शिल्ड वैक्सीन की बुकिंग की है। वहां से वैक्सीन की आपूर्ति होने के बाद ही प्रदेश में टीकाकरण रफ्तार पकड़ेगा। 

Filed Under: सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, solan hindi news

सनसनी : नालागढ़ में दिनदिहाड़े गोलीबारी में एक की मौत, दो जख्मी

May 24, 2021 by MBM News Network

सोलन, 24 मई: जनपद के नालागढ उपमंडल के खेडा में सोमवार दोपहर पैट्रोल पम्प के नजदीक एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।  दिन दिहाड़े पहले हाईवे पर एक स्कार्पियो ने खेडा की तरफ से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद जैसे ही कार मे सवार युवक बाहर निकले तो स्कॉर्पियो में सवार लोगो ने गोलियाॅ दागनी शुरू कर दी। जो एक के व्यक्ति  सीने में लगी। दो-तीन फायर अन्य कार सवारों को  भी मारे गए। इसमें एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो व्यक्ति जख्मी हो गए। हमलावर मौके से फरार होने में सफल हो गए है।    

कार में लगी गोली व क्षतिग्रस्त कार 

प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो सडक पर खून व दराॅत जैसे हथियार भी थे। पुलिस ने मौके पर  पहुंच कर तीनो घायलो को नालागढ अस्पताल  पहुंचाया, जहाॅ एक की  मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद एसपी रोहित मालपानी ने भी मौके का जायजा लिया। इसके बाद एसपी ने अस्पताल जाकर घायलो की जानकारी जुटाई। सुत्रो की माने तो मरने वाला पिछले कई सालो से नानोवाल खेडा में रहा रहा था।    

 अंतिम समाचार के मुताबिक दोनो घायलो की स्थिति भी नाजुक है। मृतक की पहचान फ़िलहाल सार्वजानिक नहीं की गई है। हालंकि साफ़ नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि वारदात को पुरानी रंजिश के कारण अंजाम दिया गया है।

उधर एक अन्य जानकारी मुताबिक आरोपियों की तलाश में एसपी रोहित मालपानी  ने खुद भी मोर्चा संभाला हुआ है। फ़िलहाल इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ये भी बताया जा रहा है कि कई राउंड फायर हुए है। ये भी ये बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक बैरछा का रहने वाला है। जिसकी पहचान सिमरन उर्फ़ सिम्मों के तौर पर की जा रही है।        

Filed Under: क्राइम, मुख्य समाचार, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, solan hindi news

#Solan: 85 वर्षीय लज्जा देवी ने कोरोना को दी मात,  20 दिन में जीती जंग

May 20, 2021 by अमरप्रीत सिंह

सोलन, 20 मई: रोग पर विजय डरकर नहीं अपितु ईश्वर में पूर्ण आस्था, चिकित्सकों में पूरे विश्वास, सकारात्मकता तथा आत्मबल के सहारे प्राप्त की जा सकती है। यह कहना है सोलन विकासखंड की ग्राम पंचायत मशीवर की 85 वर्षीय लज्जा देवी उम्र के इस पड़ाव पर लज्जा देवी ने न केवल कोरोना जैसे गम्भीर रोग को मात दी है अपितु विशेष रूप से युवा पीढ़ी को यह संदेश भी दिया है कि रोग से घबराएं नहीं अपितु सजग रहकर यह प्रयास करें कि कोविड-19 की चपेट में कोई आए ही न और यदि ऐसा हो जाता है तो पूरे जीवट के साथ रोग का सामना करें।

कोरोना से जीतकर घर लौटती वृद्ध 

85 वर्षीय लज्जा देवी का सामान्य लक्षण होने पर कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया। 28 अप्रैल को आई रिपोर्ट में पता चला कि वे कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। उसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें समर्पित कोविड केयर अस्पताल काठा भेजा गया। वे 20 दिन अर्थात 18 मई तक काठा में उपचाराधीन रहीं।

पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के उपरान्त 18 मई 2021 को ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। लज्जा देवी को उम्र के इस पड़ाव में सुनने में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने पुत्र सुभाष ठाकुर के माध्यम से अवगत करवाया कि समर्पित कोविड केयर केन्द्र काठा में उनका पूरा ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों एवं नर्सों के समर्पण ने उन्हें बीमारी हराने में सहायता की।

ग्राम पंचायत मशीवर के प्रधान नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत में न केवल विभिन्न कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित बनाया जा रहा है अपितु किसी व्यक्ति के खांसी, जुखाम तथा बुखार इत्यादि से पीड़ित होने पर स्वास्थ्य विभाग के परामर्श से कोविड-19 परीक्षण की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि लज्जा देवी न केवल ग्राम पंचायत मशीवर अपितु पूरे क्षेत्र के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं।

Filed Under: मुख्य समाचार, सोलन, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, solan hindi news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Go to page 4
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022