
शिकारी माता में 1 फीट हुई बर्फबारी, कपाट बंद

Indian News
संगड़ाह,16 नवंबर : गिरीपार क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाको में रविवार रात से रुक- रुक कर बरिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी है। कम ऊंचाई वाले क्षेत्रो में रातभर जमकर बारिश हुई। सिरमौर के सबसे ऊंचे शिखर चूड़धार में रविवार रात से लगातार ही बर्फबारी हो रही है। चूड़धार में सीजन की यह पहली बर्फबारी है, जबकि हरिपुरधार क्षेत्र में कई सालों बाद दिवाली में पहली बार बर्फबारी हुई है।
हरिपुरधार, थियानबाग, चांदपुरधार, भंगाइणी मंदिर, दियुड़ी खड़ाह, कुपड़ की धार, छिंडियारा, कालाबाग व आइणधार समेंत क्षेत्र की सभी चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। चूडधार में लगभग 2 इंच बर्फ जम चुकी है। सैलपाव, खड़ाह व भंगाइणी मंदिर में दो इंच से अधिक हिमपात हो चुका है। हरिपुरधार में 2 इंच बर्फ जमी है। बर्फबारी होने से समूचा गिरीपार क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है। उधर नाहन में हालांकि बारिश का क्रम बीती शाम से जारी है लेकिन सुबह ओलावृष्टि के बाद मूसलाधार बारिश का सिलसिला चल रहा है।
चौपाल, खिड़की और खड़ापत्थर में भी बर्फ की चादर बिछ गई। चौपाल उपमंडल के खिड़की में 6 इंच ताज़ा हिमपात से खिड़की- चारकी-रियूंनी संपर्क सड़क बाधित हो गई है। हालांकि कुफरी में अभी वाहनों की आवाजाही सामान्य है।