• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

National News In Hindi

भारत के पहले मेक इन इंडिया मानव रहित लड़ाकू विमान का सफल परीक्षण

July 1, 2022 by MBM News Network

नई दिल्ली, 01 जुलाई : रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर (autonomous flying wing technology demonstrator) की पहली उड़ान का शुक्रवार को वैमानिकी परीक्षण (aeronautical test) रेंज, चित्रदुर्ग, कर्नाटक से सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। पूरी तरह स्वायत्त मोड में संचालन करते हुए इस विमान ने एक आदर्श उड़ान का प्रदर्शन किया, जिसमें टेक-ऑफ, वे पॉइंट नेविगेशन और एक आसान टचडाउन शामिल रहे। 

यह उड़ान भविष्य के मानव रहित विमानों के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को साबित करने के मामले में एक प्रमुख उपलब्धि है और यह सामरिक रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मानव रहित वायुयान को वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (एडीई), बेंगलुरु द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है, जो डीआरडीओ की एक प्रमुख अनुसंधान प्रयोगशाला है।

यह एक छोटे टर्बोफैन इंजन द्वारा संचालित होता है। विमान के लिए उपयोग किए जाने वाले एयरफ्रेम, अंडर कैरिज और संपूर्ण उड़ान नियंत्रण और एवियोनिक्स सिस्टम स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को बधाई देते हुए कहा कि यह स्वायत्त विमानों की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, और इससे महत्वपूर्ण सैन्य प्रणालियों के रूप में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (Defense Research and Development Department) के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने इस प्रणाली के डिजाइन, विकास और परीक्षण से जुड़ी टीमों के प्रयासों की सराहना की।

Filed Under: दिल्ली, नेशनल, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, National News In Hindi

CBI ने दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 15,000 की रिश्वत लेते किया काबू 

June 8, 2022 by MBM News Network

नई दिल्ली, 08 जून : सीबीआई ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत की  मांग एवं स्वीकार करने पर सीबीआई ने किशनगढ़ पुलिस स्टेशन, दिल्ली में कार्यरत उप निरीक्षक के खिलाफ ये कार्रवाई की है। शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ।

आरोप था कि आरोपी ने पूर्व में किशनगढ़ पुलिस स्टेशन, दिल्ली में दर्ज मामले में शिकायतकर्ता के बेटे को गिरफ्तार न करने के लिए रिश्वत मांगी थी।        

     सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 15,000 की रिश्वत की मांग एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के दिल्ली स्थित परिसरों में तलाशी ली गई जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुए। 

गिरफ्तार आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Filed Under: क्राइम, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, National News In Hindi

अल्प अवधि के अंतराल में हिमाचल आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे नरेंद्र मोदी, ये खास बातें…

June 4, 2022 by MBM News Network

शिमला, 04 जून : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का 16 व 17 जून को हिमाचल प्रवास इतिहास के पन्ने में दर्ज होगा। शायद ही इससे पूर्व कोई प्रधानमंत्री 6 महीने के भीतर तीसरी बार हिमाचल आया होगा। साथ ही इसमें एक रात्रि ठहराव भी हो।

धर्मशाला में प्रधानमंत्री एक दिन रुकेंगे। सर्किट हाउस (circuit house) को युद्धस्तर पर संवारा जा रहा है। ये तो कन्फर्म है कि इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री मात्र 15-16 दिन के भीतर दूसरी बार हिमाचल नहीं आया।

प्रवास इस कारण भी अहम है, क्योंकि पीएम स्टे भी कर रहे हैं। अमूमन देश के किसी भी हिस्से में प्रधानमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वापस दिल्ली लौट आते हैं। इसमें बड़ी वजह सुरक्षा ही रहती है।

राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के हाथ में सत्ता की चाबी रहती आई है। ऐसी प्रबल संभावना है कि प्रधानमंत्री के इस प्रवास से भाजपा को कांगड़ा में सियासी लाभ मिल सकता है।

इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि प्रधानमंत्री की शिमला रैली भी इतिहास बनी है, क्योंकि पहली बार देवभूमि से किसी प्रधानमंत्री ने समूचे देश को संबोधित किया। इस रैली में प्रधानमंत्री ने सुरक्षा का प्रोटोकॉल (protocol) भी तोड़ दिया था, क्योंकि वो भीड़ में खड़ी एक युवती से मिलने के लिए इस कदर आतुर हो गए थे, क्योंकि वो लड़की उनकी मां का स्कैच बनाकर उन्हें भेंट करने लाई थी।

धर्मशाला में प्रस्तावित प्रवास की तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री 16 जून को तमाम राज्यों के मुख्य सचिवों से धर्मशाला में बैठक करने जा रहे हैं। ऐसा प्रस्तावित है कि इस बैठक का आयोजन क्रिकेट स्टेडियम (cricket stadium) में किया जाएगा।

पहले ऐसा सामने आया था कि प्रधानमंत्री 16 व 17 जून को धर्मशाला में रात्रि ठहराव करेंगे, लेकिन बाद में संशोधित कार्यक्रम का हवाला देते हुए ये बात सामने आई कि प्रधानमंत्री को 16 जून की रात ही धर्मशाला में रूकना है।

दीगर है कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान रखने वाले धर्मशाला में पहली बार कोई प्रधानमंत्री नाइट स्टे (Night Stay) कर रहा है। 16 जून को देश के मुख्य सचिवों के सम्मेलन का उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाना है।

उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि 6 महीने के भीतर प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा इस बात को इंगित करता है कि उनका देवभूमि से अटूट स्नेह है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

उल्लेखनीय है कि पांच साल के कार्यकाल के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार धर्मशाला आ रहे हैं।

Filed Under: कांगड़ा, मुख्य समाचार, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, kangra news, National News In Hindi, Shimla News

सुरक्षा हटते ही मशहूर पंजाबी सिंगर “सिद्धू मूसेवाला” की गोली मारकर हत्या, दो जख्मी…

May 29, 2022 by MBM News Network

चंडीगढ़, 29 मई : पंजाबी सिंगर “सिद्धू मूसेवाला” की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दो से तीन अज्ञात हमलावरों ने सिंगर पर फायरिंग से इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमले में सिंगर के दो साथी घायल  भी हुए हैं। गोलीबारी के दौरान सिद्धू मूसेवाला थार गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच हमलावरों ने उन पर 7 से 8 राउंड फायरिंग की। हमले में सिंगर की मौके पर ही मौत हो गई।

 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दे कि सिद्धू मूसेवाला पर हमला मानसा के जवाहरपुर गांव में हुआ है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

विधानसभा चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने मानसा सीट से कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव में वे हार गए थे। अहम बात ये है कि शनिवार को ही पंजाब की मान सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ली थी। एक दिन बाद सिंगर पर जानलेवा हमला हो गया।

सुरक्षा वापस लेने के बाद उनकी हत्या को लेकर पंजाब में सियासी घमासान शुरू हो गया है। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर पंजाब सरकार की लापरवाही करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंगर की हत्या भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की लापरवाही से हुई है।

दीगर है कि सिद्धू मूसेवाला पंजाब के एक मशहूर सिंगर थे। उन्होंने अब तक कई हिट गाने गाए हैं। पंजाबी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाई है।

उधर समाचार एजेंसी ANI ने सिविल सर्जन डॉ रणजीत राय के हवाले से सिंगर की मौत की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि गायक को अस्पताल में ब्रॉट डेड लाया गया था।      

Filed Under: चंडीगढ़, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, National News In Hindi

लद्दाख : नदी में गिरा 26 जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन, 7 शहीद

May 27, 2022 by MBM News Network

 नई दिल्ली, 27 मई : लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया हैं। यहां सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के 7 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

FILE PHOTO

जानकारी के मुताबिक ये हादसा थोइस से लगभग 25 किमी दूर हुआ है। 26 जवानों का एक दल परतापुर के ट्रांजिट कैंप से सब-सेक्टर हनीफ के फॉरवर्ड एरिया की ओर जा रहा था। करीब 9 बजे थोइस से लगभग 25 किमी दूर, वाहन सड़क से फिसल गया और श्योक नदी में गिर गया। यह वाहन करीब 50-60 फीट नीचे गिरा।

7 Indian Army soldiers lost their lives so far in a vehicle accident in Turtuk sector (Ladakh), grievous injuries to others too. Efforts on to ensure best medical care for injured, incl requisition of air effort from IAF to shift more serious ones to Western Command: Army Sources

— ANI (@ANI) May 27, 2022

सभी 26 जवानों को निकालकर परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद लेह से सर्जिकल टीमों को परतापुर भेजा गया। यहां 7 जवानों को मृत घोषित कर दिया गया हैं  जबकि अन्य का उपचार जारी हैं। फ़िलहाल सेना ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की हैं। 

Filed Under: जम्मू कश्मीर, नेशनल, मुख्य समाचार Tagged With: Himachal News In Hindi, National News In Hindi

रेंज रोवर में सवार रईसजादियों ने छीना पिता का साया, नशे में कुचली हिमाचली परिवार की कार

May 23, 2022 by MBM News Network

चंडीगढ, 23 मई : हाईवे किनारे खाने या फिर पीने के लिए अपनी कार को ब्रेक लगाना काफी महंगा साबित हो सकता है। जान तक गंवानी पड़ सकती है, क्योंकि बिगडैल युवक-युवतियां आपकी कार को रौंद सकते हैं।

ये सबक, समूचे उत्तर भारत (North India) में चर्चित मामले से सामने आया है। अंबाला (Ambala)के सैन्य क्षेत्र में हरियाणा (Haryana) के पानीपत से ताल्लुक रखने वाली युवतियों ने कीमती कार रेंज रोवर से हिमाचल की एक कार को रौंद डाला।

हिमाचल (Himachal) के पालमपुर के रहने वाले शख्स की मौके पर मौत हो गई। पत्नी व 8 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से जख्मी है। 9 माह का बच्चा बाल-बाल बच गया। शनिवार शाम की इस घटना की चर्चा दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है।

 गुरुग्राम नंबर की रेंज रोवर (Range Rover) (HR26AA-0001) से कार को टक्कर मारने के बाद युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा भी सामने आया था। आरोप के मुताबिक युवतियों ने शराब का भी सेवन किया हुआ था। हाई वोल्टेज ड्रामे में युवतियों ने एक महिला पुलिस कर्मी से हाथापाई भी की। साथ ही नेम प्लेट को भी तोड़ दिया।

बता दें कि मृतक की पहचान पालमपुर के रहने वाले 39 वर्षीय मोहित शर्मा के तौर पर की गई है। बेटी आरोही जख्मी हुई है, 9 महीने का बेटा आश्वी बाल-बाल बचा।

ऐसा भी बताया जा रहा है कि पानीपत की रहने वाली ये युवतियां शराब के नशे में ही अंबाला तक पहुंच गई थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये युवतियां घर में झूठ बोलकर अंबाला पहुंच गई थी। इनकी पहचान वरीयता जागलान व श्रेया के तौर पर हुई है।

कुल मिलाकर इस घटना ने ये बड़ा सबक दिया है कि हाईवे पर अमीर शहजादियां भी आपको कीड़े-मकौड़े की तरह कुचल सकती है, लिहाजा आपको ही अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी।

Filed Under: कांगड़ा, दुर्घटनाएं, नेशनल, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, National News In Hindi

ब्रेकिंग : देश में 9.5 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल, डीज़ल में 7 रूपये की कटौती

May 21, 2022 by MBM News Network

 नई दिल्ली,21 मई : देश में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतों को कम करने के मकसद से केंद्र ने शनिवार को पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की है।

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि  “हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। 

We are reducing the Central excise duty on Petrol by Rs 8 per litre and on Diesel by Rs 6 per litre. This will reduce the price of petrol by Rs 9.5 per litre and of Diesel by Rs 7 per litre: Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

(File Pic) pic.twitter.com/13YJTpDGIf

— ANI (@ANI) May 21, 2022

उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी भी देगी। सरकार के इस कदम के बाद देश में महंगाई पर भी नियंत्रण होने की उम्मीद है।  

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये भी कहा कि प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा। कुछ इस्पात उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।

सीमेंट की उपलब्धता में सुधार के लिए और सीमेंट की लागत को कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स के माध्यम से उपाय किए जा रहे हैं

Filed Under: नेशनल, मुख्य समाचार Tagged With: National News In Hindi

यमुनानगर में सरेआम ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, 50 लाख की लूट  

May 17, 2022 by MBM News Network

यमुनानगर,17 मई : हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) में बदमाशों ने सरेआम व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बैग लेकर फरार हो गए। बदमाशों (gangsters) ने बीच सड़क पर ही वारदात को अंजाम दिया। 50 लाख रूपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। मृतक की पहचान श्रवण कुमार (45) के रूप हुई है।

Demo Pic

शुरुआती जांच के मुताबिक एक बदमाश ने व्यापारी के ड्राइवर (Driver) पर दो फायर किए। एक गोली सिर पर और दूसरी पेट में लगी। इसके बाद बदमाश नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार व्यापारी अजय बंसल के पास ड्राइवर का काम करता था। व्यापारी अजय बंसल ने श्रवण कुमार को 50 लाख रुपए बैंक में जमा करवाने को कहा था। इसी दौरान जब श्रवण कुमार पैसों से भरा बैग लेकर कमानी चौक के नजदीक गाड़ी से उतरा तभी बदमाशों ने उसके सिर पर गोली दाग दी। इस कारण वह लहूलुहान हालत में गिर पड़ा। ड्राइवर को बेसुध देख शातिर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

पुलिस जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची। इसके बाद जख्मी ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी कमलदीप गोयल भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Filed Under: क्राइम, नेशनल Tagged With: Crime National News, National News In Hindi

73 सालो का इंतजार खत्म,14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर भारत ने जीता थॉमस कप

May 15, 2022 by MBM News Network

 नई दिल्ली, 15 मई :  भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर भारत ने थॉमस कप पपर अपना कब्ज़ा जमाया हैं।  73 साल में पहली बार भारत ने थॉमस कप जीता हैं। भारत ने इंडोनेशियाई दल को 3-0 से मात दी। भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल खेल रहा था। 5 मैचों की इस जंग में भारत ने 2 सिंगल्स और एक डबल्स मैच जीता। 

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम इंडिया को बधाई दी। थॉमस कप में फाइनल तक सफर भारत का शानदार रहा। भारतीय टीम को फाइनल तक के सफर में ग्रुप स्टेज मैच में एकमात्र शिकस्त चीनी ताइपे के खिलाफ मिली थी।

भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज मैच में जर्मनी को 5-0 से, कनाडा को 5-0 से हराया। वहीं चीनी ताइपे से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में 5 बार की विजेता मलेशिया को हराया, तो सेमीफाइनल में सबसे ज्यादा 32 बार फाइनल स्टेज खेलने वाली डेनमार्क जैसी टीम को हराया। डेनमार्क 2016 की विजेता टीम है

Filed Under: खेलकूद, नेशनल Tagged With: National News In Hindi

श्री माता वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में भड़की आग, दो की मौत

May 13, 2022 by MBM News Network

   जम्मू,13 मई : J&K के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को यात्री बस में भीषण आग लगने से   2 श्रदालुओ की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 22 यात्री झुलस गए। ये बस कटरा से जम्मू जा रही थी,बस( J&K 14-1831) में कटरा से करीब 1.5 किलोमीटर दूर खरमल के नजदीक आग लग गई।

 बस के इंजन से लगी इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। आग ने पलक झपकते ही पूरी बस को चपेट में ले लिया। हादसे में 2 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। 22 घायलों को इलाज के लिए कटरा भेजा गया,इनमे से 3 की हालत गंभीर हैं, उन्हें विशेष उपचार के लिए  हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

उधर, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘कटरा में बस दुर्घटना की खबर मिलते ही डिप्टी कमिश्नर बबीला रखवाला से बात की, घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है। हादसे में घायलों को आर्थिक मदद सहित हर संभव सहायता प्रदान की गई है।  

Filed Under: जम्मू कश्मीर, नेशनल Tagged With: jammu and kashmir News, National News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 57
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022