• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

Mandi news

#Himachal : बंदर के हमले के बाद ट्रक की चपेट में आया 15 साल का बालक, PGI रैफर 

February 28, 2021 by नितेश सैनी

सुंदरनगर, 28 फरवरी : भवाणा में अचानक से बंदर के द्वारा हमला करने के कारण एक 15 वर्षीय बच्चा एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इस कारण बच्चे को गंभीर चोट आ गई, जिसे प्रारंभिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

#Himachal : बंदर के हमले के बाद ट्रक की चपेट में आया 15 साल का बालक, PGI रैफर 
ट्रक जिसकी चपेट में आया बच्चा

      जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को उपमंडल सुंदरनगर के भवाणा में साहिल (15) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव भंगला पर अचानक से एक बंदर ने हमला कर दिया। बंदर द्वारा किए गए इस हमले से भयभीत होकर जैसे ही साहिल भागा तो वह एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली से गुजर रहे ट्रक (एचपी-65-3193) के साथ टकरा गया। इस हादसे में साहिल को गंभीर चोटें आई हैं।

       इसके उपरांत परिजनों तथा स्थानीय लोगों के द्वारा उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की है।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में ’’लोकल फॉर वोकल’’ को मिले तरजीह :  महेंद्र सिंह ठाकुर  

February 28, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 28 फरवरी : जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मंडी में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में ’’लोकल फॉर वोकल’’ को तरजीह दी जाए। यह निर्देश उन्होंने शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दिए।अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में ’’लोकल फॉर वोकल’’ को मिले तरजीह :  महेंद्र सिंह ठाकुर  

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फॉर वोकल का नारा देकर आत्मनिर्भर भारत का सपना संजोया है और उस सपने को तभी साकार किया जा सकता है जबकि सभी मिलकर इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त है और इसके बेहतरीन आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रखी जाए।

इस मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ उन्होंने मंडी शहर के विकास को लेकर भी चर्चा की और उनसे उनके सुझाव भी मांगे। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर को अब नगर निगम का दर्जा मिल चुका है और अब शहर के विकास के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जा रहा है।

इस मास्टर प्लान में हर वर्ग के सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह सीएम जयराम ठाकुर के निर्देशों पर जल्द ही सत्र के बीच मंडी आकर मंडी शहर के लोगों से मिलकर उनके सुझाव लेंगे और उसी आधार पर शहर का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।

इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और जिला के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Mandi news

मंडी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार…पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

February 28, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 28 फरवरी : मंडी-बजौरा सड़क पर मरोगी के पास एक कार के 800 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में पिता-पुत्र सहित एक अन्य शख्स शामिल है। सभी मृतक दिल्ली निवासी बताए जा रहे हैं।

मंडी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार...पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
दुर्घटनाग्रस्त कार

मिली जानकारी के अनुसार कार (डीएल10सीएल 0878) मंडी से कुल्लू की तरफ वाया बजौरा सड़क से होकर जा रही थी। रविवार सुबह करीब 6 बजे यह कार मरोगी नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने कार को गिरते हुए देखा और पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही कार में सवार तीनों लोग दम तोड़ चुके थे।

मृतकों की पहचान हरवीन संधु (34), रमेश चंद्र (49)और योगेश के रूप में हुई है। रमेश चंद्र और योगेश पिता-पुत्र हैं। योगेश की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। सभी शवों का जोनल हॉस्पिटल मंडी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे।

Filed Under: दुर्घटनाएं, मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

#Mandi : सीएम ने फिर कसा अनिल पर तंज…उन्हें परिवार चाहिए था और हमें मंडी

February 27, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 27 फरवरी : मंडी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने आज फिर से सदर विधायक अनिल शर्मा पर कई तंज कसे। सीएम ने अनिल शर्मा पर कई तीखे जुबानी हमले किए। मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को परिवार चाहिए था और हमें मंडी। उन्होंने परिवार को चुना और हमने मंडी के विकास को।

#Mandi : सीएम ने फिर कसा अनिल पर तंज...उन्हें परिवार चाहिए था और हमें मंडी
मंडी पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

      जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सदर से अपनी ही पार्टी के विधायक बनाए थे लेकिन आजकल वो कहीं मिलते नहीं। लोकसभा चुनावों के दौरान सर्किट हाउस में अनिल शर्मा के साथ दो घंटे की बैठक हुई थी और हमने उन्हें रूकने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने अलग होने का रास्ता खुद चुना। पिता और पुत्र की विवश्ता के आगे उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी का विकास मौजूदा सरकार करवा रही है। जो लोग यहां का प्रतिनिधित्व वर्षों से कर रहे हैं, वो प्लान के साथ वर्किंग करने की हवा हवाई बातें करते हैं जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि विक्टोरिया पुल के साथ बने नए पुल को मौजूदा सरकार ने बनाया।

     पूर्व सरकार ने इसके लिए 5-7 करोड़ के बजट का प्रावधान किया था और ठेकेदारों ने पैसा न मिलने की सूरत में काम न करने का ऐलान कर दिया था। ऐसे में राज्य सरकार ने बजट मुहैया करवाकर 25 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण करवाया है।

Filed Under: मंडी, राजनैतिक, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

नेतृत्व व दिशा-विहीन हो गई है कांग्रेस # हर जगह हो रही थू-थू…कल की घटना की हर जगह हो रही निंदा

February 27, 2021 by MBM News Network

मंडी, 27 फरवरी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि पिछले कल विधानसभा परिसर में कांग्रेसी नेताओं द्वारा की गई अभद्रता से कांग्रेस पार्टी की हर जगह थू-थू हो रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना से यह स्पष्ट हो गई है कि कांग्रेस पार्टी देश और प्रदेश में पूरी तरह से नेतृत्व और दिशा-विहिन हो गई है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर ने आज मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित आभार रैली को संबोधित करते हुए कही।

नेतृत्व व दिशा-विहीन हो गई है कांग्रेस # हर जगह हो रही थू-थू...कल की घटना की हर जगह हो रही निंदा
सीएम का स्वागत करते कार्यकर्ता
     इससे पहले उन्होंने 150 करोड़ की लागत से मंडी में बनने वाले शिवधाम और 100 करोड़ की लागत से बनने वाले पार्किंग कम शॉपिंग कॉम्पलेक्स की आधारशिला भी रखी। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की इस घटना की निंदा खुद कांग्रेसी नेता भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा करने वालों को सरकार किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं करेगी और कानूनी कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

इस मौके पर उन्होंने मंडी के शिवधाम में फॉरेस्ट क्लियरेंस को लेकर आ रही बाधा को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया। उन्होंने बताया कि जब वह शिवधाम सहित अन्य प्रोजेक्ट के सुप्रीम कोर्ट में लंबित पड़े मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले तो प्रधानमंत्री ने तुरंत प्रभाव से गृहमंत्री और सॉलिसिटर जनरल को इस मामले को सुलझाने के आदेश दिए।

      उन्होंने कहा कि आज शिवधाम के कारण हिमाचल प्रदेश के 650 प्रोजेक्ट्स को सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिली है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों और भगवान शिव के आशीवार्द से संभव हो पाया है। इस मौके पर शिवधाम के वास्तविक प्रारूप एक एनिमेटिड वीडियो भी उपस्थित लोगों को दिखाया गया और यह बताया गया कि शिवधाम कितना आकर्षक और भव्य होगा।
इस मौके पर उन्होंने मंडी शहर के लोगों से आने वाले नगर निगम चुनावों के लिए सहयोग की अपील भी की। समारोह में हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और सांसद राम स्वरूप शर्मा सहित जिला के अन्य विधायक और अधिकारी भी मौजूद रहे।

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

मंडी : देख लीजिए, कैसा होगा 150 करोड़ से बनने वाला शिवधाम “Spiritual Complex” 

February 27, 2021 by MBM News Network

मंडी, 27 फरवरी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम का आज मंडी में शिलान्यास हो गया। अब इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और इस पर अभी अनुमानित 150 करोड़ की धनराशि को खर्च किया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार ने 40 करोड़ के बजट का प्रावधान भी कर दिया है। मंडी : देख लीजिए, कैसा होगा 150 करोड़ से बनने वाला शिवधाम "Spiritual Complex" 

2019 के वार्षिक बजट में सीएम ने शिवधाम के निर्माण का ऐलान किया था लेकिन फारेस्ट क्लियरेंस के कारण यह प्रोजेक्ट अभी तक लंबित था। सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलते ही आज सीएम जयराम ठाकुर ने इसका विधिवत रूप से शिलान्यास कर दिया। इसका दो मिनट का एक एनिमेटिड वीडियो भी टूरिज्म विभाग ने शेयर किया है, जिसमें यह बताने का प्रयास किया गया है कि शिवधाम कैसा होगा।

टूरिज्म विभाग के इस एनिमेटिड वीडियो के अुनसार इसका नाम शिवधाम स्पिरिच्युल कॉम्पलेक्स होगा जोकि साढ़े 9 हेक्टेयर क्षेत्र में बनेगा। यहां सबसे पहले पार्किंग की सुविधा होगा जहां सैंकड़ों गाडि़यों को खड़ा किया जा सकेगा। शिवधाम में प्रवेश के लिए कैलाश द्वार होगा।

वहीं शिवधाम में आपको श्री गणेश मंडल के दर्शन होंगे जिसमें भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित होगी। गंगा कुंड होगा, शिव वंदना के नाम से ओरिएंटेशन सेंटर होगा। रूद्रा मंडल और डमरू मंडल होगा जहां भगवान शिव के डमरू के दर्शन होंगे। डमरू मंडल के पास खाने पीने की वस्तुएं भी मिलेंगी।

मान सरोवर कुंड होगा, मोक्षपथ होगा, विल्वपत्रा कुंड होगा, शिवस्मृति म्यूजियम होगा और एक बड़ा शिवलिंग भी होगा। वहीं शिवधाम में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाए जाएंगे और भगवान शिव के साथ माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश भगवान की प्रतिमाएं भी होंगी।

Filed Under: धार्मिक, मंडी, मुख्य समाचार, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

देश की सबसे युवा सरपंच जबना चौहान ने नाचन को बनाया अपनी कर्मभूमि, शुरू किया NGO 

February 26, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 26 फरवरी : देश की सबसे युवा पंचायत प्रधान का तमगा हासिल करने वाली सराज क्षेत्र की थरजून पंचायत के केयोलीधार गांव की रहने वाली जबना चौहान ने अब नाचन विधानसभा क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बना दिया है।

देश की सबसे युवा सरपंच जबना चौहान ने नाचन को बनाया अपनी कर्मभूमि, शुरू किया NGO 
मुंबई में कार्यक्रम में भाग लेती जबना चौहान

इस बार के पंचायत चुनावों से किनारा करके समाज सेवा करने के उद्देश्य से जबना चौहान ने एनजीओ के माध्यम से काम करने का निर्णय लिया था। बतौर पंचायत प्रधान जबना ने अपनी पंचायत में शराबबंदी और स्वच्छता को लेकर उत्कृष्ट कार्य किया था, जिसकी देश भर में खासी प्रशंसा हुई थी।

ओरिएंटल फाउंडेशन के नाम से जबना चौहान ने एनजीओ का गठन कर दिया है, जिसकी वह संस्थापक अध्यक्षा भी हैं। इस एनजीओ का कार्यालय नाचन विधानसभा क्षेत्र की सलवाहन पंचायत के पाली गांव में जल्द ही स्थापित किया जाएगा। जबना चौहान ने बताया कि भविष्य में अब वह नाचन विधानसभा क्षेत्र में स्थायी रूप से अपना निवास करेंगी। उन्होंने बताया कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और युवाओं से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते हुए काम किए जाएंगे।

वहीं नाचन विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भी आवाज बुलंद की जाएगी। जबना ने उम्मीद जताई है कि एनजीओ के माध्यम से किए जाने वाले जन उत्थान के कार्यों में उसे सभी का सहयोग और आशीवार्द प्राप्त होगा।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

मैं चार्जशीट एक्सपर्ट…सरकार कार्रवाई करे, हम तैयार : जीएस बाली  

February 25, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 25 फरवरी :  पूर्व मंत्री जीएस बाली का कहना है कि वो चार्जशीट के एक्सपर्ट है और यदि सरकार चार्जशीट पर कार्रवाई करने जा रही है तो इसके लिए हम तैयार हैं। यह बात जीएस बाली ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही।मैं चार्जशीट एक्सपर्ट...सरकार कार्रवाई करे, हम तैयार : जीएस बाली  

बाली ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार में रहे मंत्रियों के खिलाफ बनाई तथाकथित चार्जशीट की जांच करवाने जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार इसमें काफी ज्यादा लेट हो गई है। यह कार्रवाई सरकार के आते ही शुरू हो जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वो चार्जशीट के एक्सपर्ट हैं और दो बार इस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। यदि सरकार को कार्रवाई करनी है तो करे न कि डराने धमकाने का काम करे।

उन्होंने कहा कि जनता सब जातनी है कि कौन क्या कर रहा है। चुनावों से ठीक पहले इस तरह के हथकंडे अपनाने से भाजपा सरकार को कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है।

बाली ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने सत्ता में आने के बाद कहा था कि वे बदले की भावना से काम नहीं करेंगे और अब जो किया जा रहा है उससे सभी भली भांति परिचित हैं। नगर निगम चुनावों के दौरान यदि भाजपा सरकार कांग्रेस का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा करने जा रही है तो यह उसकी गलतफहमी होगी। हमारा लक्ष्य मछली की आंख है और कोई हमारा फोक्स आगे-पीछे नहीं कर पाएगा।

इस मौके पर उनके साथ शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर, पूर्व मंत्री एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Mandi news

जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने पंचायत के सभी वार्डों का किया दौरा 

February 25, 2021 by MBM News Network

लड़भडोल (मंडी)/लक्की शर्मा
जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को धरातल पर उतारने व उनका मौके पर निपटारा करने के उद्देश्य से पंचायत के हर एक वार्ड तक जा कर जनता से रूबरू हो उनकी समस्याओं को निपटाने की नई पहल की शुरुआत के दूसरे दिन उपमंडल की बदेहड़ पंचायत के सभी वार्डों का दौरा किया। जनता की समस्याओं को सुना व अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा भी किया। जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने पंचायत के सभी वार्डों का किया दौरा 
राणा का कहना है कि पहले पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी जाती थी, जिसके चलते कुछ वार्डों का विकास नहीं हो पाता था। परन्तु अब उनके द्वारा हर वार्ड का दौरा किया जा रहा है व कोशिश की जाएगी कि हर वार्ड की जनता की समस्याओं को दूर किया जा सके।
उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता की वर्षों से चली आ रही बस डिपो, उप तहसील मकरिडी, जलशक्ति विभाग का डिविज़न, लडभड़ोल में आईटीआई, सिविल अस्पताल सहित सभी मांगो को पूरा करने व 224 करोड़ रुपए की जलशक्ति विभाग द्वारा सिंचाई योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

उम्मीदवारों के जनाधार के लिए सर्वे करवाएगी कांग्रेस पार्टी…बोले पूर्व मंत्री जीएस बाली

February 25, 2021 by विरेंद्र भारद्वाज

मंडी, 25 फरवरी : नगर निगम मंडी के चुनावों में कांग्रेस पार्टी के टिकट के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं अब पार्टी उनके जनाधार का सर्वे करवाएगी। यह बात पूर्व मंत्री एवं नगर निगम मंडी के चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से लगाए गए पर्यवेक्षक जीएस बाली ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। इससे पहले उन्होंने सर्किट हाउस मंडी में टिकट के चाहवानों के साथ लंबी मंत्रणा की।

उम्मीदवारों के जनाधार के लिए सर्वे करवाएगी कांग्रेस पार्टी...बोले पूर्व मंत्री जीएस बाली
पत्रकार वार्ता में जीएस बाली

बाली ने कहा कि नगर निगम मंडी के 15 वार्डों से दर्जनों उम्मीदवारों ने टिकट के लिए अपना आवेदन पार्टी के पास दिया है। अब पार्टी सभी वार्डों में सर्वे करवाएगी और जो सर्वे में सबसे आगे होगा उसे ही पार्टी का टिकट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि जीताउ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा जाए।

बाली ने बताया कि कांग्रेस पार्टी मार्च महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में मंडी में एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी। इस रैली में पार्टी उम्मीदवारों को अपने समर्थकों संग आने के लिए कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने नगर निगम चुनावों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी के सभी लोगों का कहना है कि टिकट जिसे भी मिले पार्टी के सभी लोग मिलकर संगठन के लिए काम करेंगे।

इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर, पूर्व मंत्री एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी और संगठन के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

 

Filed Under: मंडी, राजनैतिक, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Mandi news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 23
  • Go to Next Page »

Primary Sidebar

National

राम मंदिर के लिए 2,100 करोड़ रुपए से अधिक जमा हुए : ट्रस्ट

राम मंदिर के लिए 2,100 करोड़ रुपए से अधिक जमा हुए : ट्रस्ट

अयोध्या, 28 फरवरी : अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए 44-दिवसीय धन जुटाने का अभियान शनिवार को समाप्त हो गया। इस पहल से जुड़े ट्रस्ट ने कहा कि उन्होंने 2,100 करोड़ रुपये से अधिक का संग्रह कर लिया है। 15 जनवरी को क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत से पहले, ट्रस्ट ने राम मंदिर परिसर के […]

'सैटेलाइट लॉन्च से भारत-ब्राजील के बीच मजबूत साझेदारी की शुरुआत'

‘सैटेलाइट लॉन्च से भारत-ब्राजील के बीच मजबूत साझेदारी की शुरुआत’

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 28 फरवरी : पृथ्वी अवलोकन उपग्रह अमेजोनिया -1 का सफल प्रक्षेपण भारत और ब्राजील के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए पहला कदम है। ब्राजील के विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और संचार मंत्री मार्कोस पोंटेस ने रविवार को यह बात कही। भारत ने रविवार की सुबह अपने रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी 51 […]

More Posts from this Category

Recent Posts

  • कसौली में 35 वर्षीय विवाहिता ने मौत को लगाया गले, सुसाइड को उकसाने का आरोप  
  • हिमाचल :10 लाख की मिले मदद तो न्यूटन का नियम कर सकता हूं गलत साबित, देश को नोबल पुरस्कार…   
  • शिमला : ससुर ने बहू के साथ किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी 
  • शिमला का नर्सिंग कॉलेज बना कंटेनमेंट जाेन, 11 छात्राएं निकली कोरोना संक्रमित
  • BBN में मुख्यमंत्री ने किए 29 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास

Recent Comments

  • Ashwani Thakur on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • हितेन on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Satish on ट्रैफिक के बोझ तले दबता जा रहा नाहन शहर, टनल का विकल्प क्यों नहीं…रखें राय
  • Radhika David Gr. on नाहन : जब बाबा बनवारी दास ने तपोस्थली को राजा को दिया था सौंप, 400 वर्ष का हुआ शहर
  • Panku thakur on आधी रात को यूको बैंक संगड़ाह में सेंधमारी की कोशिश, लोगों की सूझबूझ से दो काबू 

अभिलेखागार

Copyright © 2021