• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

Kullu News In hindi

#Kullu : 13 वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर ले गया साथ, दुष्कर्म के बाद आरोपी फरार

June 30, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 30 जून : जनपद में एक 13 वर्षीय नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म की घटना पेश आई है। पीड़ित नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर महिला थाना कुल्लू में मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिजनों ने महिला पुलिस थाना कुल्लू में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Demo Pic

  एसपी कुल्लू सागर चंद के अनुसार भुंतर क्षेत्र का परिवार है, जिसमें पीड़िता की माता ने महिला पुलिस थाना में युवक के खिलाफ शिकायत दी है कि उसकी नाबालिग बेटी को युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस दौरान युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पीड़ित नाबालिग की मेडिकल जांच करवाई है।

फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह जगह पर दबिश दे रही है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

हिमाचल : चलती कार पर गिरी आसमानी बिजली, बाल- बाल बचा चालक 

May 29, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 29 मई : उपमंडल आनी के जंगल में एक चलती कार पर आसमानी बिजली गिर गई। जानकारी के अनुसार शनिवार करीब 7 बजे के आसपास कार चालक ओम प्रकाश (वेटरनरी फार्मासिस्ट) अपने रिश्तेदारी में गए थे।

वापिस लौटते समय सनशाइन पब्लिक स्कूल के पास पहुंचते ही आसमानी बिजली कार की विंडस्क्रीन पर आ गिरी, जिससे विंड स्क्रीन (सामने वाला शीशा) पूरी तरह टूटकर चालक पर गिर गया। गनीमत यह रही कि चालक बिल्कुल सुरक्षित है। कार (HP355901) क़ी विंड स्क्रीन व आगे वाली छत क़ो भी काफी नुकसान पहुंचा है। 

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

कुल्लू : वॉल्वो बस व वैन की भिड़ंत में 25 वर्षीय युवक की मौत

January 24, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 24 जनवरी : चण्डीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में वॉल्वो बस और वैन की टक्कर होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती रात पेट्रोल पंप बबेली के पास हुआ। जिसमें वैन चालक को घायलावस्था में क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान वैन चालक (25) गोविंद राम पुत्र मोहन लाल निवासी गदेड़ डाकघर बबेली के रूप में हुई है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Filed Under: कुल्लू, दुर्घटनाएं, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

#Kullu : 5 KG चरस सहित दो तस्कर धरे

January 24, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 24 जनवरी : जिला बंजार में पुलिस लगातार चरस तस्करी पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी के तहत रविवार देर रात को पुलिस टीम ने बंजार के फागुपुल के पास दो तस्करों से पांच किलो 161 ग्राम चरस बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान चालक महेंद्र सिंह निवासी ग्राम डाकघर सालंग ,तथा दूसरे व्यक्ति का नाम खेमराज निवासी ग्राम डाकघर सालंग जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

 पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बंजार से चरस तस्करी हो रही है। इसी के तहत पुलिस ने फागुपुल के पास नाकाबंदी की। इस दौरान फागुपुल के पास एक गाड़ी (HP02k 2146) टाटा स्पेशियो में दो लोग सवार थे। शक के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार व्यक्ति घबरा गए। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली और उनके कब्जे से पांच किलो 161 ग्राम चरस बरामद हुई।

पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गयी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।

Filed Under: कुल्लू, क्राइम, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

HRTC के केलांग डिपू के परिचालक धीरज ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

January 11, 2022 by MBM News Network

कुल्लू,11 जनवरी: हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के केलांग डिपू के परिचालक धीरज ने पेश की ईमानदारी की मिसाल पेश की है। 10 जनवरी, 2022 को निगम की बस चंडीगढ़ से मनाली की तरफ रवाना हुई। जब यह बस कुल्लू पहुंची तो परिचालक धीरज कुमार को बस में एक पर्स मिला।  

    धीरज ने पर्स के बारे में यात्रियों से बात की। कोई जानकारी न मिलने पर कंडक्टर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए इसे अड्डा प्रभारी को सौंप दिया। मंगलवार सुबह दूरभाष पर किसी ने अड्डा प्रभारी को पर्स खोने बारे में जानकारी दी। प्रभारी ने पर्स के मालिक की पूरी जानकारी प्राप्त कर उसे पर्स सौंप दिया गया। पर्स में 1450/-रुपये के अलावा, आधार कार्ड,पैन कार्ड,एटीएम कार्ड इत्यादि महत्वपूर्ण दस्तावेज भी थे।


कुल्लू के मोहल की रहने वाली पर्स की मालकिन सुजाता ने निगम के परिचालक धीरज कुमार के ईमानदारी की प्रशंसा की है। क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने कहा कि निगम को ऐसे कर्मचारी पर गर्व है।

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

आनी : एक मकान में भड़की आग, चपेट में आए तीन मकान…अभी भी बेकाबू

January 2, 2022 by MBM News Network

कुल्लू, 02 जनवरी : आनी खण्ड की मुहान पंचायत के बशावल गांव में एक मकान में आग भड़क गई। आग इतनी भीषण थी की अब तक तीन मकान इसकी चपेट में आ चुके है। घटना रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पेश आई। आग लगाने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मची हुई है।

जानकारी के अनुसार गांव में आग किसी एक मकान से भड़की और अब तक आग की चपेट में तीन मकान आ चुके हैं। गांव के लोग आग पर काबू पाने में जुटे है। वहीं आग से पूरे बशावल गांव को खतरा बना हुआ है। समय रहते इसपर काबू नही पाया गया तो बड़ा हादसा पेश आ सकता है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया जा सका था। 

पंचायत प्रधान हरीश शर्मा ने बताया कि वे मौके के लिए रवाना हो गए हैं। आनी से फायर ब्रिगेड की टीम फायर टेंडर लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, घटना को लेकर पुलिस थाना को भी सूचना दी गई है। अभी तक आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।  

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

हिमाचल में पर्यटकों ने फिर निकाली तलवारें, मनाली में टैक्सी चालक से मारपीट 

December 19, 2021 by MBM News Network

 कुल्लू, 19 दिसंबर : हिमचाल में एक बार फिर पर्यटकों की गुंडागर्दी देखने को मिली। पर्यटन नगरी मनाली के सोलांग नाला में वाहन चालक और पर्यटकों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट गाली -गलौज करने पर हुई है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 54, 59 के तहत मारपीट करने वाले पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद दिनेश शर्मा निवासी जोगिंद्रनगर (मंडी) ने पुलिस को बताया कि जब वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलंग नाला के पास था तो इस दौरान एक टैक्सी चालक वहां गाड़ी मोड़ रहा था। अचानक दो कारें पजेरो कार (CH 01CC 8119) और होंडा सिटी (DL 3 LBA 005) वहां आई और पजेरो कार का चालक टेक्सी चालक सागर नेगी के साथ गाली- गलौज  करने लगा। जब टेक्सी चालक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो हौंडा सिटी (DL 3 LBA 005) में बैठे लोग छड़ी और तलवार लेकर बाहर निकले और टैक्सी चालक से मारपीट करने लगे। इस दौरान सागर नेगी के सर पर चोटें आई है। 

एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच एसआई गोविंद कर रहे हैं। मारपीट करने वाले 6 पर्यटकों को हिरासत में लिया है, जिसमें 5 पंजाब और एक हरियाणा का है। उन्होने बताया कि उपरोक्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
बता दे कि हिमाचल में यह ऐसी पहली घटना नहीं है। इससे पहले मनाली बाजार में भी सैलानी लोगों के साथ मारपीट कर चुके है, और वहां पर भी तलवारें निकली गई थी। वहीं मंडी में भी पर्यटकों की तलवारबाजी का मामला सामने आ चुका है।  

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

एक किलो चरस समेत नेपाली गिरफ्तार

October 28, 2021 by MBM News Network

कुल्लू ,28 अक्तूबर : जिला पुलिस ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मलाणा के पास राशीआगे लिंक रोड़ में जब पुलिस नाकेबंदी पर थी, तो इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से 1. 65 किलोग्राम चरस बरामद की है। 

एसपी गुरूदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि चरस के साथ गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहन साही (23) पुत्र प्रकाश साही निवासी झाजरकोट डाकघर गोरखाकोट जिला झाजरकोट आंचल भेरी नेपाल के रूप में हुई है। 

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति मलाणा की साईड से जरी की ओर आ रहा था कि राशीकोट के पास जब व्यक्ति ने पुलिस को देखा तो वह हडबड़ा गया और पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका। तलाशी लेने पर व्यक्ति से 1.65 किलोग्राम चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन का जिम्मा हैडकांस्टेबल राजन को सौंपा गया है।

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

हिमाचल : मां-बेटे को नदी किनारे फोटो खींचना पड़ा महंगा, ब्यास में बहने से दोनों की मौत 

September 21, 2021 by MBM News Network

कुल्लू, 21 सितम्बर : पर्यटन नगरी मनाली में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां दिल्ली के मां-बेटे को फोटो खिचवाना उस समय महंगा पड़ गया जब दोनों ब्यास नदी में जा गिरे। हादसा मानली के आलू ग्राउंड के पास पेश आया। मां और बेटा नदी में बह गए। दोनों के शव घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर बरामद हुए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीएस मनाली में सूचना मिली कि एक महिला और एक बच्चा ब्यास नदी में बह गए है। सूचना मिलने  पर एसएचओ मनाली टीम सहित मौके पर पहुंचे और दोनों की तलाश शुरू की। जानकारी के अनुसार ब्यास नदी में बहे महिला और बच्चे की पहचान क्रमश: प्रीति भसीन (37) पत्नी पुलकित भसीन निवासी दिल्ली व  उसका पुत्र रेहान (12) के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि ब्यास नदी में बहे महिला और उसके बेटे का शव घटनास्थल से करीब 3-4 किलोमीटर दूर नदी से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा जा रहा है।

Filed Under: कुल्लू, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

कार सवार पंजाब के दो पर्यटकों से 34 ग्राम चिट्टा बरामद

August 28, 2021 by MBM News Network

कुल्लू, 28 अगस्त : जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को भुंतर थाना के तहत पेट्रोलिंग व नाकाबंदी के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर दो पंजाब के व्यक्तियों से 34 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। 
आरोपियों की पहचान शंकर(38) पुत्र बिहारी लाल,गांव- भट्टनगर, डाकघर रोशन ग्राउंड, जिला होशियारपुर, पंजाब व राजेश कुमार(37) पुत्र सोमनाथ जिला-होशियारपुर ,पंजाब के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गाड़ी में हेरोइन की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर भुंतर पुलिस की टीम ने सैनिक चौक में नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान एक जेन सफेद रंग की कार (PB 07AL-7077) को तलाशी के लिए रोका। कार को रोककर गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी में छुपाई 34 ग्राम हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की है।

आरोपियों ने यह हेरोइन किससे खरीद की और किसको बेचने जा रहा थे, इसके बारे में आरोपियों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में प्रयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। 

Filed Under: कुल्लू, क्राइम, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Himachal News In Hindi, Kullu News In hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 13
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022