• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

himachal hindi news

सिरमौर में फिर बड़ा लैंडस्लाइड, अब रेणुका जी के पास भरभरा कर गिरा पहाड़

August 3, 2021 by विनोद ठाकुर

संगड़ाह, 03 अगस्त : पहाड़ी दरकने व भारी भूस्खलन से मंगलवार सुबह रेणुका जी के समीप संगड़ाह-नाहन मार्ग बंद हो गया। गत माह से क्षेत्र में भारी बारिश के चलते बार-बार भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही है। क्षेत्र में सड़क पर हुआ इस साल का यह सबसे बड़ा भूस्खलन है। 

यातायात बंद होने से सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री व वाहन जाम में फंस गए हैं व पैदल निकलने की भी जगह नहीं है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए जेसीबी तैनात की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि भूस्खलन होने के चलते यातायात बहाल करने में समय लग सकता है। पुलिस थाने से मिलीं जानकारी के अनुसार कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। 

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal hindi news, Sirmour news

फौजी पति सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला

June 14, 2021 by MBM News Network

ऊना,14 जून : उपमंडल गगरेट के एक गांव की विवाहिता महिला ने अपने फौजी पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर महिला के पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

demo pic

पुलिस को दी शिकायत में विवाहिता ने बताया कि मेरी शादी अप्रैल 2019 में मुकेरियां, पंजाब में हुई थी। विवाहिता ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय के बाद ही सास, ससुर व देवर दहेज को लेकर ताने मारते थे। जब पति छुट्टी लेकर घर आता था, तो मारपीट करता था। मामले को लेकर विवाहिता ने महिला थाना में शिकायत कर दी।

 एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है, आगामी जांच जारी है।

Filed Under: ऊना, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal hindi news, Una News in Hindi

#Himachal : मारुति के शोरूम से बेचे एक्सजेंच में आए 17 वाहन, लेखाकार गिरफ्तार

June 12, 2021 by MBM News Network

कुल्लू ,12 जून : मुख्यालय स्थित मारुति (Maruti Suzuki) के शोरूम से 17 वाहनों को कंपनी को बिना बताए बेचने का आरोप है। पुलिस ने इस मामले में  कंपनी में बतौर लेखाकार बलदेव कुमार (29) काम कर चुके व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इस कंपनी का अधिकारी पहले ही संलिप्त पाया गया था, जिसकी जांच चल रही है। अब लेखाकार के रूप में काम करने वाला व्यक्ति भी शामिल पाया गया है। 

सांकेतिक तस्वीर

        एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मारूति कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर 18-7-2020 को आईपीसी की धारा 420, 408 के तहत मामला दर्ज किया था। जिसमें छानबीन में पाया कि एक्सजेंच ऑफर (Exchange offer) में शो रूम में आए 17 वाहनों को कंपनी में ही कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों ने  ही बेच डाला था। कंपनी को न तो इसका पैसा दिया गया और न ही किसी तरह की रसीद तैयार की गई थी। 

         एसपी गौरव सिंह ने बताया कि हालांकि कंपनी के एक अधिकारी किशन देव की पहले ही पुलिस जांच कर चुकी है, लेकिन अब मारुति में अप्रैल 2019 से दिसंबर 2019 तक बतौर लेखाकार कार्य करने वाले एक 29 वर्षीय बलदेव कुमार पुत्र हेम राज निवासी कोटली (मंडी) को गिरफ्तार किया गया है। 

     उन्होंने बताया कि मारुति में लेखाकार के पद पर रहते हुए वो 17 वाहनों को बेचने में शामिल था। ये वाहन ग्राहकों को ट्रू वैल्यू पर बेच दिए गए थे। पुलिस ने सभी 17 वाहनों को बरामद कर लिया है। जबकि मामले की जांच अभी जारी है।

Filed Under: कुल्लू, क्राइम, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Crime News in Himachal, himachal hindi news, kulunews

शिमला : सेब के पौधौं के बीच पकड़ी अफीम की खेती, एक गिरफ्तार

May 30, 2021 by MBM News Network

शिमला, 30 मई : राजधानी के ढली थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापा मार अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। यहां पर सेब के पौधों के बीच अफीम की खेती की गई थी। पुलिस ने मौके से अफीम के 830 पौधे बरामद किए हैं। इन्हें घटनास्थल पर नष्ट कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रेम सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

demo pic

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ढली इलाके के मुंडाघाट में अफीम की खेती की जा रही है। शनिवार शाम पुलिस की टीम ने मुंडाघाट में दबिश दी और मौके पर पाया कि एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा सेब के पौधों के बीच अफीम की खेती की गई है। पुलिस की दबिश के बाद यहां हड़कंप मच गया।

उधर, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने मुंडाघाट में अफीम की खेती पकड़ी है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

Filed Under: क्राइम, शिमला, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal hindi news, Shimla News

सिरमौर में 18-44 आयु वर्ग के लोग कोरोना टीकाकरण के लिए 29 मई को करें स्लॉट बुकिंग

May 28, 2021 by MBM News Network

नाहन 28 मई : जिला सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण 31 मई को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक लोगों को 29 मई को दोपहर 2ः30 बजे से 3 बजे के बीच कोविन पोर्टल पर या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण करने के बाद अपना स्लॉट बुक करना होगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ.के.के पराशर ने बताया कि 29 मई को दोपहर 2ः25 बजे कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर लॉग इन कर लें और स्लॉट खुलने की प्रतीक्षा करें। जैसे ही स्लॉट खुले, अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर स्लॉट बुकिंग कर कन्फर्म करें। बिना स्लॉट बुकिंग के टीकाकरण नही किया जाएगा। डॉ.पराशर ने बताया कि 31 मई को धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत डॉ.यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, हेल्थ सब सेंटर कालाअंब और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा में टीकाकरण किया जाएगा। 

इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन तथा प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र कमरऊ में कोरोना टीका लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल राजगढ़, सिविल अस्पताल सराहां, प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र धामला और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र नारग में टीकाकरण किया जाएगा। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र गत्ताधार और प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र चाड़ना तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा।

Filed Under: सिरमौर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal hindi news, Sirmour News in Hindi

# Himachal : बहन के पदचिन्हों पर भाई भी बन गया सेना में लेफ्टिनेंट

May 19, 2021 by MBM News Network

ऊना, 19 मई : तहसील बंगाणा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुच्छाली गांव की डॉ.दिव्या धीमान के बाद उनका भाई मुकुल धीमान भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गया हैं। मुकूल धीमान ने पुणे से मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट कमीशन प्राप्त किया है। मुकूल धीमान के पिता जयवीर मेडिकल प्रोफेशन और माता उषा देवी बीमा कंपनी में सहायक प्रबंधक है। अपने बच्चे की इस उपलब्धि पर माता -पिता गदगद है।

मुकुल की शिक्षा सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल जगाधरी से हुई है। नीट की परीक्षा उर्तीण करने के उपरांत आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कालेज पुणे से एमबीबीएस उर्तीण करने के उपरांत हाल ही में भारतीय थल सेना के आर्मी मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी कमीशन प्राप्त किया। कोविड-19 की वजह से पासिंग आउट परेड नवनियुक्त अफसरों के अभिभावकों की गैरमौजूदगी में हुई। 

मुकुल ने सेना में इस प्रतिष्ठित पद को प्राप्त करने का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय जुलफी राम के आशीर्वाद के अलावा परिवार, अध्यापकों और कड़ी मेहनत को दिया है। मुकुल के चाचा रवि धीमान, ताया सतपाल धीमान बच्चों की सफलता से  बेहद खुश है। मुकूल धीमान ने कहा कि यदि व्यक्ति लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें तो कोई भी रुकावट बाधा नहीं बन सकती है।

Filed Under: ऊना, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal hindi news, Una News in Hindi

सुंदरनगर: अजीबो गरीब नजारा, निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर पहुंचा बैल

May 19, 2021 by नितेश सैनी

सुंदरनगर,19 मई: हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर बेसहारा घूम रहे पशुओं की समस्या लगातार लोगों की परेशानियां बढ़ा रही हैं। एक मामला सुंदरनगर की ग्राम पंचायत महादेव में सामने आया है, जहां सड़कों पर घूमने वाला एक बेसहारा बैल निर्माणाधीन 4 मंजिला भवन के सबसे ऊपर वाले लेंटर पर चढ़ गया। अजीबो गरीब मामले का पता चलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने काफी जद्दोजहद करते हुए लगभग 18 घंटों की मेहनत उपरांत बैल को नीचे उतारा। इस दौरान बेकाबू बैल भवन से दूसरे भवन के बीच छलांगें लगाता रहा। इससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना रहा। ग्रामीणों के मन में एक ही प्रश्न था कि एक चार मंजिला इमारत की छत पर एक बैल कैसे चढ़ गया। 

जानकारी के अनुसार महादेव क्षेत्र के उत्कर्ष चौधरी द्वारा अपने भवन का कार्य करवाया जा रहा था। इसी दौरान मंगलवार देर शाम एक आवारा बैल निर्माणाधीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर जा पहुंचा। जैसे ही स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत उत्कर्ष चौधरी को इसकी सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि आवारा बैल बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर इधर-उधर घूम रहा है, जैसे कि सड़कों पर आम घूमता हुआ देखा जा सकता है। लेकिन शाम होने के चलते मकान मालिक उत्कर्ष चौधरी ने सोचा कि सांड खुद ही बिल्डिंग से नीचे उतर आएगा। 

लेकिन जब बुधवार सुबह देखा तो वो उसी तरह भवन की चौथी मंजिल के ऊपर ही घूमता हुआ नजर आया। वही जब स्थानीय लोगों सहित उत्कर्ष चौधरी ने बैल को भगाने का प्रयास किया तो वह साथ लगते घरों की मंजिल पर कूद गया जिस कारण घरों पर रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा दिया। इसके उपरांत करीब 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सीढ़ियों से होते हुए निर्माणाधीन भवन की चौथी मंजिल से नीचे उतारा गया तो स्थानीय लोगों सहित मकान मालिक ने राहत की सांस ली।

मकान मालिक उत्कर्ष चौधरी ने बताया कि आवारा बैल उनकी चौथी मंजिल पर जा पहुंचा। जब भगाने का प्रयास किया गया तो स्थानीय घरों की मंजिलों पर कुद गया। इस कारण लोगों के सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यह आवारा  बैल इस से पहले भी स्थानीय लोगों पर  हमला कर उन्हें घायल कर चुका है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व सरकार से मांग की है कि क्षेत्र में बेसहारा घूम रहे पशुओं के लिए ठोस नीति बनाई जाए।

Filed Under: मंडी, हिमाचल प्रदेश Tagged With: himachal hindi news, Mandi news in hindi

कोरोना ने ली पति की जान, दो दिन बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

May 17, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर , 17 मई : नादौन के साथ सटे बेला गांव में पति की मौत का सदमा न सहते हुए एक वृद्ध महिला की अचानक मौत होने का हृदय विदारक मामला सामने आया है।

मृतका रामप्यारी 75 वर्ष  के पति चुन्नीलाल 88 वर्षीय को बीते दिनों बीमारी की हालत में नादौन में हुए कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आने पर जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रेफर किया गया था। जहां एक बार फिर से किए गए कोरोना टेस्ट में चुन्नीलाल पॉजिटिव पाए गए थे और गत शनिवार को चुन्नीलाल की मौत हो गयी।

इस कारण रामप्यारी काफी सदमे में थी। कोरोना टेस्ट में भी रामप्यारी नेगेटिव आई थी। लेकिन उसने अपने पति की मौत के सदमे को न सहते हुए दम तोड़ दिया। उसका अंतिम संस्कार सोमवार को बेला गांव में श्मशान घाट पर अपने सगे संबंधियों की उपस्थिति में कर दिया गया।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: hamirpur hindi news, himachal hindi news

पॉजिटिव लोगों की मदद के लिए आगे आए DSP, समस्या हो तो मुझे करें संपर्क

May 17, 2021 by सुभाष कुमार गौतम

घुमारवीं, 17 मई : बिलासपुर में डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने कंटेनमेंट जोन सहित अन्य एरिया के निरीक्षण के दौरान लोगों को न केवल नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं। वहीं, उन्होंने लोगों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए कॉल करने के लिए अपना मोबाइल नंबर +91 88946 76662 भी दिया है। जिला में कोरोना कर्फ्यू के बीच सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस लोगों को नियमों का पाठ भी पढ़ा रही है। 

डीएसपी का कहना है कि यह संकट की घड़ी है और समाज में लोगों को मदद की जरूरत है। इसलिए समय की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवियों व अन्य लोगों को आमजन की मदद के लिए आगे कदम बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि गरामोड़ा से लेकर बरमाणा, सलापड़ और नम्होल से लेकर घुमारवीं, डंगार चेक सहित शाहतलाई, नयनादेवी और मलोखर बाग्गा तक पुलिस टीमें फील्ड में डटी हैं, जहां निरीक्षण के दौरान खामियां पाई जा रही हैं। वहां पर व्यवस्थाओं में सुधार करवाया जा रहा है।

पिछले दिन डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कंदरौर में स्थिति का जायजा ले रहे थे तो कुछ दुकानदारों को नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया, जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएसपी राजकुमार ने न केवल दुकानदारों को नियमों का पाठ पढ़ाया बल्कि दुकानों के आगे गोले लगवाकर भविष्य के लिए नसीहत भी दी।

इसी प्रकार जहां भी पुलिस को कोरोना नियमों की पालना में खामियां नजर आ रही हैं। वहां पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो कोरोना संकट का दौर है और ऐसे में हरेक व्यक्ति को सावधानी बरतने की जरूरत है। 

Filed Under: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: bilaspur hindi news, himachal hindi news

कोरोना को रोक पाने में असफल PM व प्रदेश CM से त्यागपत्र मांगे शांता कुमार

May 11, 2021 by MBM News Network

घुमारवीं, 11 मई : बिलासपुर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार के इस कथन पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि विपक्ष को कोरोना के संदर्भ में सरकार की आलोचना करने की बजाय पूर्ण रूप से सहयोग का रुख अपनाना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पता नहीं शांता कुमार बे-मौके का यह राग इस समय क्यों गा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज उस शांता कुमार की तलाश है, जिसने केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री होते हुए भी वर्ष 2002 में गुजरात में हुए भीषण दंगों के बाद वहां के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से अपना राज धर्म न निभा पाने के कारण त्याग पत्र मांगा था।राजेश धर्माणी ने कहा कि चाहिए तो यह था कि शांता कुमार उसी प्रकार राज्य सरकार व केंद्र सरकार से कोरोना का मुकाबला करने में असफल रहने पर अथवा हजारों लोगों की मौत के लिए सीधे रूप से उत्तरदायी भाजपा नेताओं से त्याग पत्र मांग कर मेधावी, अनुभवी व सुयोग्य नेताओं की मांग करते ताकि कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ सकते।

उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी विपक्ष हर रोज कोरोना प्रबंधन में की जाने वाली गलतियों में सुधार लाने के लिए निरंतर सावधान करता आ रहा है किन्तु भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने विपक्ष के उस सहयोग व सलाह को सार्थकता से नहीं लिया और उसे केवल मात्र विरोध पक्ष की आलोचना मानते हुए अवहेलना की, जिसके भयानक परिणाम हजारों मौतों के रूप में सामने आए हैं।

राजेश धर्माणी ने कहा कि यदि भाजपा की प्रदेश व केंद्र की सरकारें विपक्ष द्वारा सुझाई गई सावधानियों पर समय रहते ध्यान देतीं तो आज देश के करोड़ों लोगों का जीवन खतरे में न पड़ता। उनका कहना था कि कोरोना के अत्यंत भयानक खतरे का मुकाबला करने के लिए बहुत पहले से ही विरोध पक्ष को विश्वास में लेना चाहिए था। इसे राष्ट्रीय विपत्ति मानते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एक होकर उचित निर्णय लेकर उस पर अमल सुनिश्चित करना चाहिए ताकि लोगों के जीवन को इस भयानक जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके। 

Filed Under: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: bilaspur hindi news, himachal hindi news

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 8
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022