• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

HPPR

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

Hamirpur News

हिमाचल में कॉलेज प्रवक्ता की कोरोना से मौत

April 21, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 21 अप्रैल : बाबा बालक नाथ डिग्री कॉलेज चकमोह के एक प्रवक्ता की कोरोना महामारी के चलते मृत्यु हो गई। प्रवक्ता कोरोना पॉजिटिव आया था। उसके बाद उसका इलाज शुरू करवाया गया, लेकिन उसकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती गई। प्रवक्ता के पॉजिटिव आने के बाद जब कॉलेज के स्टाफ के कुछ अन्य कर्मचारियों के टेस्ट करवाएंगे तो वह भी कोरोना से प्रभावित पाए गए थे।

प्रवक्ता की मंगलवार शाम को मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना पर कॉलेज स्टाफ के अलावा क्षेत्र के लोगों ने भी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। प्रवक्ता बिलासपुर जिले से संबंधित था तथा पिछले कई सालों से कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहा था।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

हमीरपुर डिपो की धोल-दिल्ली रूट की बस सेवा बंद, चार रूट रहेंगे बहाल 

April 21, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 21 अप्रैल : हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर ने दिल्ली का एक और रूट बंद कर दिया है। दिल्ली में लॉकडाउन के चलते ही रूट को बंद किया गया है। हालांकि निगम की बसें दिल्ली के अन्य रूटों पर रोजाना की तरह ही चलेंगी। ऐसे में यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हाल ही में दिल्ली सरकार ने अपने राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया है, लेकिन बस अड्डों को बंद नहीं किया गया है, ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न झेलनी पड़े।

हमीरपुर डिपो की धोल-दिल्ली रूट की बस सेवा बंद, चार रूट रहेंगे बहाल 

दिल्ली में लगे लॉकडाउन को देखते हुए हमीरपुर डिपो ने अपना संधोल-दिल्ली वाया कालाअंब रूट बंद कर दिया है। निगम की यह बस दोपहर 12 बजे हमीरपुर से पहले संधोल जाती थी, उसके बाद संधोल से शाम तीन बजे वाया कालाअंब नादौन होते हुए दिल्ली चलती थी। जो कि यात्रियों की कमी से भी जूझ रही थी। ऐसे में निगम ने उक्त रूट को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है।निगम ने इससे पहले अवाहदेवी-दिल्ली वाया उखली बस रूट को यात्रियों की कमी के चलते बंद कर दिया था।

अब एक और बस रूट दिल्ली का बंद कर दिया गया है। हमीरपुर बस अड्डा से अब दिल्ली के लिए चार बस रूट चल रहे हैं। इनमें दो ऑर्डिनेरी, एक वोल्वो और एक सेमी डीलक्स बस शामिल है। निगम की मानें तो कोरोना महामारी के बाद 100 से अधिक रूट बहाल कर दिए थे, लेकिन दोबारा से कोरोना के केस बढ़ने से निगम के रूट प्रभावित होने शुरू हो गए हैं, जो कि चिंता का विषय है।

दिल्ली के लिए ये चल रहे रूट हमीरपुर से दिल्ली वाया धनेटा शाम 5:20 बजे, हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा शाम 6:30 बजे, हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा सेमी डीलक्स, शाम 7:30 बजे और हमीरपुर से दिल्ली वाया भोटा वॉल्वो रात नौ बजे रोजाना रूट पर चल रही।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

आयुर्वेद विभाग में OSD का पदभार संभालेंगे डॉ. विक्रम आदित्य

April 21, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 21 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश के आयुर्वेदिक जगत में जाने-माने डॉ. विक्रम आदित्य अब आयुर्वेद विभाग शिमला में ओएसडी का पदभार संभालेंगे। डॉ. विक्रम आदित्य जिला ऊना  से संबंध रखते हैं। इससे पहले लाहौल-स्पीति में सब डिविजनल आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात थे। अब उनको एक बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने दी है। उन्हें अब ओएसडी का पद संभालना है।

आयुर्वेद विभाग में OSD का पदभार संभालेंगे डॉ. विक्रम आदित्य

इस मौके पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ हमीरपुर ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। वहीं माननीय मुख्यमंत्री  व स्वास्थ्य मंत्री  के साथ आयुर्वेदिक सचिव का डॉक्टर विक्रम आदित्य गौतम को विशेष कार्यकारी अधिकारी ओएसडी नियुक्त करने पर हार्दिक धन्यवाद किया  है।

संघ का कहना है कि  डॉ. विक्रमादित्य बहुत ही विद्वान, जुझारू चिकित्सक हैं। विभाग को उनके ओएसडी बनाने से काफी फायदा मिलेगा संघ के सदस्य डॉ सुनील, डॉ रविंद्र, डॉ. कुलभूषण,  डॉ. दीक्षा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

आयुर्वेदिक चिकित्सक संघ हमीरपुर के सदस्यों का कहना है कि कोरोना के इस काल में डॉ. विक्रम आदित्य का ओएसडी बनना प्रदेश के लिए काफी हितकारी होगा। आयुर्वेदिक पद्धति से भी कोरोना से लड़ा जा सकता है। इस कदम को डॉ. विक्रम आदित्य बखूबी से आगे बढ़ाएंगे। 

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

हिमाचल : कोरोना से होनहार युवक की मौत, दिल्ली से इलाज को आ रहा था घर

April 20, 2021 by MBM News Network

 हमीरपुर, 20 अप्रैल : बड़सर उपमंडल क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव के एक युवक की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। मृतक युवक ने एमसीए की थी और विदेश जाकर नौकरी के लिए संघर्ष कर रहा था। सरकारी नियमों का पालन करते हुए उसका अंतिम संस्कार बड़सर के समीपवर्ती श्मशान घाट में किया गया।        

मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले विदेश जाने के लिए इंटरव्यू दिया था। युवक ने एमसीए की थी, लेकिन साक्षात्कार के कुछ दिन बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उसका परिवार दिल्ली में रहता है। जब उन्होंने अपने पैतृक परिवार में इसकी सूचना दी तो परिवार के लोगों ने उसे दिल्ली से हिमाचल लाने की बात कहीं। उसका इलाज यहां करवाने का निर्णय लिया। लेकिन घर आते समय  रास्ते में मोहाली के पास युवक की मृत्यु हो गई।

क्षेत्र के लोगों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। परिवार का चिराग बुझ गया। इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। वहीं एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है। उसका अंतिम संस्कार एसओपी नियमों के तहत करवा दिया गया है।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

कोरोना : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने स्थगित की ये छंटनी परीक्षाएं…

April 20, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 20 अप्रैल:  हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलग-अलग वर्गों की प्रारंभिक  परीक्षाओं  को स्थगित करने का फैसला लिया है।

 पोस्ट कोड संख्या 892 के तहत स्टाफ नर्स, पोस्ट कोड संख्या 886 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, पोस्ट कोड संख्या 870 के तहत स्टेनो टाइपिस्ट व पोस्ट कोड संख्या 838 के तहत जूनियर ड्राफ्ट्समैन की छंटनी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं का आयोजन 25 अप्रैल 2021 से 2 मई 2021 के बीच प्रातः कालीन व संध्याकालीन सत्र में किया जाना था।   

   आयोग के उप सचिव राजीव ठाकुर ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा आयोग ने पोस्ट कोड संख्या 793 व 794 के अंतर्गत टीजीटी मेडिकल  व टीजीटी नॉन मेडिकल की मूल्यांकन प्रक्रियाओं को भी स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस प्रक्रिया का आयोजन 26 अप्रैल से 7 मई के बीच आयोग के मुख्यालय में ही प्रस्तावित किया गया था।

आयोग ने कहां है कि इस बारे संशोधित शेड्यूल को जल्द ही जारी किया जाएगा। 

Filed Under: मुख्य समाचार, हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

500 परिवारों ने नहीं दिया हाउस टैक्स, नप हमीरपुर ने भेजे नोटिस

April 20, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 20 अप्रैल : नगर परिषद हमीरपुर में गृह कर न देने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। यह बात नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कही है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर में तकरीबन चार हजार मकान है, जिसमें से 500 परिवारों के द्वारा गृह कर अदा नहीं किया जा रहा है। ऐसे परिवारों से नगर परिषद हमीरपुर द्वारा अभी तकरीबन 50 लाख रुपए गृह कर वसूला जाना बाकी है।

जानकारी के मुताबिक अभी डिफाल्टर लोगों से नगर परिषद हमीरपुर की बकाया राशि 50 लाख रुपए है।अगर डिफाल्टर लोगों द्वारा जल्द ही गृह कर जमा नहीं करवाया गया, तो शीघ्र ही उनको नोटिस जारी किया जाएगा और उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर के द्वारा 31 मार्च तक एक करोड़ 66 लाख के करीब गृह कर वसूला गया है। इसके अलावा एक से 17 अप्रैल तक एक लाख 75 हजार रुपए गृह कर वसूला गया है।

कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर में तकरीबन चार हजार परिवार है, जिसमें से 500 परिवार गृह कर अदा नहीं कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे ताकि गृह कर की राशि समय पर जमा हो सके।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News

हिमाचल की इस पंचायत को मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड, ये है वजह 

April 17, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 17 अप्रैल : हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल की किटपल पंचायत को देशभर में जीपीडीपी ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान के तहत राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा और बाकायदा पांच लाख रुपए पुरस्कार भी मिलेगा, तो पंचायत समिति नादौन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए भी चयन हुआ है। जिसमें 25 लाख इनाम राशि भी पंचायत समिति को मिलेगी। यह दोनों पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर विज्ञान भवन दिल्ली में दिया जाएगा। वहीं देश भर में किटपल पंचायत और पंचायत समिति को पुरस्कार मिलने की सूचना मिलते ही पंचायत में खुशी की लहर है। 

हिमाचल की इस पंचायत को मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड, ये है वजह 
किटपल पंचायत

बता दे कि किटपल ग्राम पंचायत को बेहतर विकास कार्यों के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार के लिए चुने जाने पर क्षेत्रवासियों का गौरव बढ़ा है तो राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार के लिए चयन होने से पूरे प्रदेश का मान भी देश भर में बढा है। ग्राम पंचायत प्रधान किटपल मीरा देवी ने पंचायत समिति नादौन और किटपल पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने सरकार का भी आभार जताते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से और विकास कार्य करवाने के एवज में अवार्ड मिलेगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को नई दिल्ली में पीएम मोदी के द्वारा अवार्ड दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में ही इसी तरह विकास कार्य करवाए जांएंगे। ग्राम पंचायत किटपल के वार्ड सदस्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत समिति और किटपल पंचायत को राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चुना है जिसके लिए सभी ग्राम पंचायत के वाशिंदों में खुशी है। उन्होंने बताया कि पंचायतों में विकास कार्य बहुत ज्यादा करवाए गए है, जिसके चलते ही अवार्ड मिल रहा है। बीडीओ नादौन अपराजिता ने किटपल पंचायत को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की और कहा कि पांच लाख रुपए की राशि भी इनाम के तौर पर मिलेगी।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में पंचायत के विकास के लिए सराहनीय काम करने पर अवार्ड दिया जाएगा। साथ ही पंचायत समिति नादौन को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय स्तर का भी पुरस्कार मिलेगा, जिसमें 25 लाख का इनाम राशि भी मिलेगी। उन्होंने उपायुक्त और कर्मचारियों का भी आभार जताया है जिसके चलते ही यह मुकाम हासिल हो सकता है। 

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

डॉ. कमल किशोर शर्मा ने संभाला टौणी देवी के BMO का कार्यभार

April 17, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 17 अप्रैल : डॉ. कमल किशोर शर्मा ने टौणी देवी में खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले वह मंडी जिला के बलद्वाड़ा में खंड चिकित्सा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग में कई वर्षों से सराहनीय सेवाएं दे रहे डॉ. कमल किशोर शर्मा हमीरपुर में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

डॉ. कमल किशोर शर्मा ने संभाला टौणी देवी के BMO का कार्यभार

जिला सिरमौर और उसके बाद घुमारवीं में भी उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। टौणी देवी में खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार संभालने के बाद डॉ. कमल किशोर शर्मा ने बताया कि वह इस क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे।

  इस अवसर पर डॉ. सुशील शर्मा, डॉ. अरविंद कौंडल, स्वास्थ्य शिक्षक सुनील कुमार, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अंजलि और टौणी देवी अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने डॉ. कमल किशोर शर्मा का स्वागत किया और खंड चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

नगर पंचायत की पूर्व पार्षद ने घर में उगाई स्ट्रॉबेरी 

April 16, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 16 अप्रैल : स्थानीय नगर पंचायत की पूर्व पार्षद ने अपने घर में स्ट्रॉबेरी उगाकर नई मिसाल पेश की है। जहां इस औषधीय फल को उगाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है वही पूर्व पार्षद ने घर के गमलों में ही इसे लगाया है। इन दिनों गमलों में अच्छी खासी स्ट्रॉबेरी लगी हुई है। 

नगर पंचायत की पूर्व पार्षद ने घर में उगाई स्ट्रॉबेरी 
नगर पंचायत पूर्व पार्षद

जाहिर है कि स्ट्रॉबेरी का फल औषधीय गुणों से भरपूर होता है तथा अच्छी खासी कीमत में बाजार में बिकता है। बीमारी की हालत में भी कई बार मरीजों को इस फल को खाने की सलाह दी जाती है। नगर पंचायत की पूर्व पार्षद रिंका देवी के पति मेल राज का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले स्ट्रॉबेरी को गमलों में लगाया था।

उम्मीद नहीं थी कि स्ट्रॉबेरी के पौधे कामयाब हो जाएंगे लेकिन इनकी सही देखभाल के चलते आज इनमें फल लगे हैं। बाजार में स्ट्रॉबेरी 250 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है। 

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

हमीरपुर : ससुराल में आए व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान

April 15, 2021 by MBM News Network

हमीरपुर, 15 अप्रैल : उपमंडल भोरंज के अंतर्गत एक (55) व्यक्ति ने अपने ससुराल ढो में ज़हरीला पदार्थ निगल कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपने ससुराल कंजयान के गांव ढो में गया था, जिसने ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।

हमीरपुर : ससुराल में आए व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल दी जान

जब परिजनों को इसके बारे में पता चला तो व्यक्ति को इलाज़ के लिए सिविल अस्पताल भोरंज ले जाया गया, जहां व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ढो में ससुराल में आए व्यक्ति की ज़हरीले पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Filed Under: हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Hamirpur News, Himachal News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 28
  • Go to Next Page »

Copyright © 2021