• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Team
  • Services
  • Contact
  • Matrimony

MBM NEWS NETWORK

Indian News

  • होम
  • हिमाचल प्रदेश
    • सिरमौर
    • सोलन
    • मंडी
    • उद्योग
    • दुर्घटनाएं
    • उद्योग
    • खेलकूद
  • सामान्य ज्ञान
  • साहित्य
  • विडियो
  • फिल्मी दुनिया
    • मनोरंजन
  • राजनैतिक
  • मनोरंजन
  • युवा
  • क्राइम
  • नेशनल
  • अंतर्राष्ट्रीय 

Bilaspur news

बिलासपुर अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी, हिमाचल सरकार पर साधा निशाना

May 14, 2022 by MBM News Network

बिलासपुर,14 मई : जिला अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी, अवैध खनन, अवैध कटान व नशा माफियाओं की सक्रियता को लेकर नैना देवी से कांग्रेस पार्टी के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर और पूर्व लोकसभा सांसद सुरेश चंदेल ने प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है।

बिलासपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिलासपुर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों व तीमारदारों को परेशानी का सामना करने की बात कही। उन्होंने कहा कि खनन, कटान व नशा माफियाओं के सक्रिय होने और उन्हें भाजपा नेताओं सहित पुलिस प्रशासन का संरक्षण मिलने की बात कही है।

नैना देवी से कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर का कहना है कि जोनल अस्पताल में आने वाले मरीजों को अधिक कीमत पर दवाइयां दी जा रही है। यही नहीं अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की कमी का हरजाना मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों के रुख करना पड़ता है।

वहीं हमीरपुर से पूर्व लोकसभा सांसद सुरेश चंदेल ने भी जिला में चोरी व नशा तस्करी से जुड़ी घटनाओं में पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने के बजाय पार्टी बनने व मुख्य आरोपियों को सलाखों के पीछे ना कर पाने की बात कहते हुए प्रदेश सरकार इन सभी मामलों का संज्ञान लेते हुए अवैध खनन, अवैध कटान व नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

जिला अस्पताल में खाली पड़े स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के पदों को जल्द से जल्द भरने की भी अपील की है। आने वाले समय में इस दिशा में सरकार द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।

Filed Under: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां, बरतें ये सावधानियां…

May 14, 2022 by MBM News Network

बिलासपुर, 14 मई : अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने जिले में बढ़ते तापमान तथा आगामी दिनों में गर्म हवाए/ लू चलने के आसार को देखते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी है। उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि गर्मी के प्रभाव से बचने के लिए जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर निकलने से बचें, जब भी बाहर धूप में जाएं हल्के रंग के और ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें, धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें, गमछे या टोपी से अपने सिर को ढकें और हमेशा जूते या चप्पल पहनें।

अधिक तापमान में कठिन काम न करें। जहां तक संभव हो कड़ी धूप में बाहर के काम से बचें तथा पर्याप्त पानी पिएं व प्यास न लगने पर भी पानी पीते रहें और यात्रा के दौरान अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें। उन्होने कहा कि अपने घरों को ठंडा रखें, पर्दे आदि का इस्तेमाल करें तथा रात में खिड़कियां खुली रखें मिर्गी, दिल, किडनी, जिगर की बीमारी से पीड़ित व्यक्ति, जो द्रव-प्रतिबंधित हैं, आहार या द्रव प्रतिधारण की समस्या बढ़ने पर डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।

हल्का भोजन करें, अधिक पानी की मात्रा वाले फल जैसे तरबूज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन करें तथा ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन का सेवन न करें। जैसे -मांस व मेवे जो शारीरिक ताप को बढ़ाते हैं। उन्होने बताया कि शरीर में पानी की उचित मात्रा बनाए रखने के लिए ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) का प्रयोग करें, घर का बना पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल पानी), नींबू पानी, छाछ, नारियल पानी आदि का नियमित सेवन करें। बुजुर्गों, बच्चों, बीमार या अधिक वजन के लोगों को विशेष रूप से ध्यान रखें, वे अत्यधिक गर्मी का शिकार होने की संभावना ज्यादा रहती हैं।

उन्होंने नियोक्ताओं से अपील की कि वे श्रमिकों के लिए कार्यस्थल पर पर्याप्त ठंडा पीने का पानी उपलब्ध कराएं। कर्मचारियों को आराम करने के लिए छाया,स्वच्छ पानी, छाछ, आइस-पैक के साथ प्राथमिक चिकित्सा किट और सभी के लिए आ. आर.एस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन)प्रदान करें। बाहरी गतिविधियों के लिए ब्रेक या आराम की आवृत्ति/ समय को बढ़ाना। उच्च ताप वाले क्षेत्रों में नए श्रमिकों को हल्का काम और कम समय का काम लें।

उन्होने बताया कि कामगारों को लू की चेतावनी के बारे में सूचित करें। मवेशियों, पालतू जानवरों को पार्क किए हुए वाहनों में अकेला ना छोडें। जानवरों को छांव में रखें और उन्हें अधिक मात्रा में ठंडा और साफ पानी पीने को दें। यदि किसी व्यक्ति को लू लग जाए तो उसेे छांव में लिटा दें। अगर तंग कपड़े हों तो ढीला कर दें या हटा दें। ठंडे गीले कपडे़ से शरीर पोछें या ठंडे पानी से नहलायें। व्यक्ति को ओ आर एस,नींबू पानी/नमक-चीनी का घोल पीने को दें, जो कि शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके। यदि व्यक्ति पानी की उल्टियां करे या बेहोश हो, तो उसे कुछ भी खाने व पीने को न दें, अगर लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाएं।

क्या न करें…
उन्होने कहा कि खासकर दोपहर 12.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे के बीच धूप में बाहर जाने से बचें। दोपहर के दौरान भारी गतिविधियां करने से बचें। नंगे पांव धूप में बाहर न निकलें। शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें, जो शरीर को निर्जलित करते है। उच्च प्रोटीन, नमकीन, मसालेदार और अधिक तेल वाले तथा वासी भोजन भोजन का सेवन ना करें।

Filed Under: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

हिमाचल : चाचा ने दराट के हमले से भतीजे को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

May 13, 2022 by सुनील ठाकुर

 बिलासपुर, 13 मई : पुलिस थाना घुमारवीं के तहत संडियार पंचायत के गांव सियोथा में वीरवार देर रात चाचा ने अपने भतीजे की दराट से हमला कर हत्या कर दी। खबर के बाद क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई हैं। मामला देर रात करीब 11:30 का है।

 पुलिस को संडियार पंचायत की प्रधान सुमन चंदेल की तरफ से जानकारी मिली कि गांव सियोथा में कोई लड़ाई हो गई है। जब पुलिस टीम  मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां बेसुध अवस्था में एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सारे मामले की पूछताछ की और मृतक अरविंद उर्फ गीका के हत्यारे उसके चाचा जगदीश चंद को गिरफ्तार कर लिया है। 

 पुलिस ने बताया कि अमित कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह स्थानीय निवासी है। रात को उसे प्रधान का फोन आया और चाचा-भतीजा, जगदीश और अरविंद के बीच झगड़े की सुचना दी। जब वह मृतक अरविंद के घर गया तो वो घर पर नहीं था। इसके बाद वह उसे ढूंढता हुआ बरठीं छत्त सड़क की तरफ बढ़ा तो पास में लगे हैंडपंप के पास अरविंद घ्याल अवस्था में मिला। उसके दोनों बाजुओं को किसी तेजधार हथियार से काटने का निशान था। इस बात की जानकारी अमित ने प्रधान व बीडीसी श्रवण जम्वाल को दी। 

 मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घुमारवीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपित जगदीश चंद सुपुत्र प्यार चंद निवासी सियोथा को गिरफ्तार कर लिया है।

Filed Under: हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

बिलासपुर : HRTC ड्राइवर यूनियन ने गेट मीटिंग कर सरकार से मांगा अपना हक़… 

May 12, 2022 by सुनील ठाकुर

बिलासपुर, 12 मई : राज्यव्यापी आह्वान पर हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन की बिलासपुर इकाई ने अन्य परिवहन कर्मचारियों के साथ गेट मीटिंग कर प्रबंधन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों की मांगों के प्रति अनदेखी पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।

नारेबाजी करते  एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के सदस्य  

उन्होंने आरोप लगाया कि दिन रात ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा भाव से कार्य करने वाले परिवहन कर्मचारियों को अपने वित्तीय लाभों को पाने के लिए हमेशा लंबी लडाई लडनी पड़ रही है। अभी तक भी एचआरटीसी के चालकों व परिचालकों को पिछले 36 माह के ओवरटाइम का भुगतान नहीं हुआ है। वहीं अब तक छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को एचआरटीसी प्रबंधन व सरकार ने लागू नहीं किया है। जबकि अन्य विभागों में छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कर दिया गया है।

इससे पहले एचआरटीसी कर्मचारियों व अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग की सिफारिशें एक साथ लागू की जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा 19 जून तक गेट मीटिंग जारी रहेंगे। उन्होंने सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन ने उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया तो उसके बाद आगामी रणनीति तय की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।

इस अवसर पर यूनियन के बिलासपुर इकाई के कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा ने भी सरकार से लंबित पड़ी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

Filed Under: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

दर्दनाक : बाइक व बस की टक्कर में 21 वर्षीय ITI प्रशिक्षु की मौत

May 11, 2022 by सुनील ठाकुर

बिलासपुर, 11 मई : जिला में एक दर्दनाक हादसे में आईटीआई प्रशिक्षु की मौत हो गई है। घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले भदरेट गांव के पास यह हादसा पेश आया है। पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह के समय युवक बाइक पर आईटीआई घुमारवीं जा रहा था। इसी दौरान जाहू से घुमारवीं की तरफ जा रही निजी बस को देख युवक ने अचानक ब्रेक लगाई, जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर करीब 25 फुट आगे जाकर बस से टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान (21) दिनेश कुमार, पुत्र मनोहर लाल गांव  हम्बोट के रूप में हुई है। जो अपने ननिहाल बाड़ा दा घाट में रहता था। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की। उन्होंने बताया मृतक का पोस्टमार्टम घुमारवीं अस्पताल में करवाया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Filed Under: दुर्घटनाएं, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

अल्टो कार से 1.46 किलोग्राम चरस बरामद

May 11, 2022 by सुनील ठाकुर

बिलासपुर, 11 मई : सदर पुलिस ने गश्त के दौरान दो व्यक्तियों से 1 किलो ग्राम 46 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सदर पुलिस टीम उपनिरीक्षक मोहर सिंह की अगुवाई में एनएच चंडीगढ़ मनाली पर यातायात गश्त कर रहे थे।

यातायात चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने घागस की तरफ से आ रही अल्टो कार (HP01K-4805) को रोका। पुलिस में कार में बैठे दो लोगों से दस्तावेज दिखाने को कहा। जिस पर कार चालक घबरा गया। उसने कार में रखे कैरी बैग को आगे धकेलने लगा। जिस पर पुलिस को कुछ शंका हुई।

पुलिस ने कार की तलाशी ली। तो उन्होंने कैरी बैग के अंदर कागज में लिपटे हुए 1 किलो ग्राम 46 ग्राम चरस बरामद की। बाद मे कार में सवार लोगों की पहचान बुद्धि सिंह निवासी बलागाड़ जिला कुल्लू व प्रेमचंद निवासी नगठार कुल्लू के रूप में हुई। पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। एसपी एसआर राणा ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Filed Under: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

बिलासपुर : 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार 

May 10, 2022 by सुनील ठाकुर

बिलासपुर, 10 मई : तलाई थाना पुलिस ने एक प्रवासी मजदूर को 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रवासी मजदूर हमीरपुर में किराए के कमरे में रह रहा था। घटना सोमवार शाम की है। 

सब इंस्पेक्टर थाना तलाई नरेश कुमार ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान के अनुसार, आरोपी पीड़िता को शाम करीब 5 बजे एक अकेले कमरे में ले गया, जहां उसने उस लड़की के साथ दुष्कर्म किया। परिवारजनों ने कमरे के अंदर ही प्रवासी मजदूर को दबोच लिया और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने बताया कि लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग हैं।

आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत धारा 376 में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है मंगलवार को उनका सिविल अस्पताल बरठीं में चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया।

Filed Under: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

स्वारघाट में सड़क हादसा, चालक की मौत…मेडिकल सुविधाओं की कमी पर बरपा गुस्सा

May 9, 2022 by MBM News Network

बिलासपुर, 9 मई : रविवार रात निर्माणाधीन फोरलेन पर कंकरीट मिक्सर हादसे का शिकार हो गया। अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरने पर चालक ने दम तोड़ दिया। चालक, रात करीब 11 बजे सड़क निर्माण कार्य के लिए कंकरीट मिक्सर की सामग्री लेकर जा रहा था। जैसे ही ये समलेतु के नजदीक पहुंचा तो वहां तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

मौके पर करीब 100 स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। लेकिन चालक को बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों का आरोप है कि इस प्वाइंट पर रोजाना ही सड़क हादसे होते हैं, लेकिन इसकी सुध नहीं ली जा रही। स्वारघाट में मेडिकल सुविधाएं शून्य हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर कहा कि अगर स्वारघाट में मेडिकल सुविधाएं होती तो हादसे के घायल को बचाया भी जा सकता था।

स्वारघाट के थाना प्रभारी की गहरी खाई में गिर जाने से चालक की मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे की जांच जारी है।

Filed Under: बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

हिमाचल में दुर्घटनाग्रस्त हुई उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की बस…

May 9, 2022 by सुनील ठाकुर

बिलासपुर, 9 मई: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जनपद के गरामोड़ा के समीप उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार है। हादसा, बीती देर रात का है। ये बस गरामोड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बस को चालक बब्बू चला रहा था। तेज रफ्तारी के कारण बस फोरलेन के डंगे के साथ टकरा गई।

हादसे में चालक बब्बू व रवि को काफी चोटें आई हैं। हादसे के वक्त बस में तीन व्यक्ति की मौजूद थे। स्वारघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले आकाश गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।

इसके मुताबिक वो बस का कंडक्टर है। यात्रियों के लॉन्ग रूट होने की वजह से बस में दो चालक तैनात रहते हैं। हादसे के वक्त बस में कोई यात्री नहीं था।

Filed Under: दुर्घटनाएं, बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

रोजगार मेले पर राजनीति, पूर्व MLA व BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का बेटा आमने-सामने 

May 4, 2022 by MBM News Network

बिलासपुर, 4 मई :  जिला में आयोजित रोजगार पर्व के आयोजन के बाद इस पर सियासत गर्माने लगी है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर ने इस रोजगार मेले पर सवाल खड़े करते हुए प्रदेश में काम कर रही नामी कंपनियों को शामिल करने के बजाए दूर दराज के राज्यों की कंपनियों को यहां बुलाकर कम पैकेज में युवाओं को रोजगार देने का आरोप लगाया है। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष का बेटा हरीश व् पूर्व MLA बंबर ठाकुर

कांग्रेस नेता बम्बर ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में कार्यरत एसीसी, एनटीपीसी, जेपी कंपनी सहित एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, रेलवे व फोरलेन निर्माण कंपनियों को मेले में क्यों नहीं शामिल किया गया। इन कंपनियों के एचआर के आने से प्रदेश के बड़े प्रोजेक्ट्स में ही युवाओं व विस्थापितों के परिवारों को रोजगार के अवसर मिल जाते। युवाओं को अन्य राज्यों का रुख नहीं करना पड़ता। 

साथ ही बम्बर ठाकुर ने सरकारी विभागों की भर्तियों में भी जिला के युवाओं के साथ अनदेखी होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व सीएम जयराम ठाकुर से सरकारी विभागों व प्रदेश की निजी कंपनियों में युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की अपील की है। 

वहीं, रोजगार पर्व के सफल आयोजन के बाद अब हरीश नड्डा जून माह में एक नए अभियान की शुरुआत करने की बात कह रहे हैं। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे, समाजसेवी व अधिवक्ता हरीश नड्डा का कहना है कि रोजगार पर्व के बाद अब वह जून महीने में जिला में 400 स्पोर्ट्स किट वितरित करेंगे।

ताकि युवा पीढ़ी खेलों की ओर बढ़ सके और नशे से दूर रहते हुए खेल जगत में अपना नाम रोशन कर सके। वहीं हरीश नड्डा का कहना है कि उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर कांग्रेस पार्टी नेता चाहे कुछ भी कहे उनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वह समाज सेवा के क्षेत्र में इसी तरह कार्य करते रहेंगे। 

Filed Under: बिलासपुर, युवा, राजनैतिक, हिमाचल प्रदेश Tagged With: Bilaspur news, Himachal News In Hindi

  • Go to page 1
  • Go to page 2
  • Go to page 3
  • Interim pages omitted …
  • Go to page 48
  • Go to Next Page »

Copyright © 2022