नाहन, 16 मई : सिरमौर बास्केटबॉल संघ ने अंडर-17 बास्केटबॉल टीम का चयन कर लिया है। टीम में लक्ष्य चौहान, अभव चौहान, मित्ती, पार्थ व आरव का चयन किया गया है। मंगलवार से चयनित टीम का कैंप शुरू हुआ है। ये कैंप, 20 मई तक चलेगा। संघ ने 13 मई को टीम के चयन के लिए गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में ट्रायल आयोजित किए थे।

मिशन स्कूल में ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 मई तक किया जा रहा है। एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि प्रतियोगिता जीतने के लिए टीम पूरे दमखम से मैदान में उतरेगी।